OpenAI ने लॉन्च किया ChatGPT Gov, जानें इसमें क्या है खास

4 mins read
253 views
ChatGPT
January 31, 2025

अमेरिकी सरकार को ChatGPT उपलब्ध कराकर OpenAI यह सुनिश्चित करना चाहता है कि AI नेशनल इंटरेस्ट और पब्लिक वेलफेयर के लिए काम करें।

ChatGPT Gov: OpenAI ने अमेरिकी सरकार के लिए ChatGPT Gov AI टूल लॉन्च किया है। ChatGPT Gov को सरकारी कामकाज के लिए बनाया गया है। कंपनी ने इस मामले में कहा कि अमेरिकी सरकार को ChatGPT उपलब्ध कराकर OpenAI यह सुनिश्चित करना चाहता है कि AI नेशनल इंटरेस्ट और पब्लिक वेलफेयर के लिए काम करें। लोकतांत्रिक मूल्यों के अनुरूप रहे और पॉलिसी मेकर को इन क्षमताओं को जिम्मेदारी से अपनाने में मदद करें, ताकि अमेरिकी नागरिकों को बेहतर सेवाएं मिल सकें।

सुरक्षा और गोपनीयता पर ध्यान

OpenAI के मुताबिक, अमेरिकी सरकारी एजेंसियां Microsoft Azure के वाणिज्यिक क्लाउड में ChatGPT Gov को तैनात कर सकती हैं और उन्हें कस्टम GPT सहित ChatGPT एंटरप्राइज की कई सुविधाएं मिलेंगी। बताया गया है कि ChatGPT Gov सरकारी एजेंसियों को उनकी सुरक्षा, गोपनीयता और अनुपालन आवश्यकताओं पर नियंत्रण रखने में मदद करेगा। यह IL5, CJIS, ITAR और FedRAMP High जैसे कड़े साइबर सुरक्षा मानकों का पालन करता है। इससे OpenAI टूल संवेदनशील और गैर-सार्वजनिक डेटा को तेजी से प्रोसेस करने में मदद करेंगे।

ChatGPT Gov के फायदे

OpenAI के CPO केविन वेइल ने X पर पोस्ट किया है कि ChatGPT Gov में जटिल सार्वजनिक क्षेत्र की चुनौतियों से निपटने की काफी क्षमता है, जैसे पब्लिक हैल्थ, बुनियादी ढांचे में सुधार और राष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूत करना शामिल है।

ChatGPT Enterprise के समान विशेषताएं

OpenAI ने बताया कि ChatGPT Gov में ChatGPT Enterprise के समान कई विशेषताएं हैं, लेकिन बढ़ी हुई सुरक्षा के साथ। यह सरकारी अधिकारियों को सुरक्षित कार्यक्षेत्र में बातचीत को सहेजने और साझा करने की अनुमति देता है, साथ ही टेक्स्ट और छवि फाइलें अपलोड करने की भी अनुमति देता है। GPT-4o मॉडल द्वारा संचालित, यह सिस्टम कर्मचारियों को अपने कार्यस्थल में कस्टम GPT बनाने और शेयर करने की भी अनुमति देता है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Apple
Previous Story

Elon Musk ने दिया iPhone यूजर्स को दिया बड़ा गिफ्ट

Swara Bhaskar
Next Story

इस कारण Swara Bhaskar का X अकाउंट हुआ सस्पेंड

Latest from Artificial Intelligence

Don't Miss