Elon Musk ने दिया iPhone यूजर्स को दिया बड़ा गिफ्ट

5 mins read
129 views
Apple
January 30, 2025

Apple ने एलन मस्क की SpaceX और T-Mobile के साथ साझेदारी की है। इस हफ्ते जारी किया गया iOS 18.3 अपडेट अब Starlink के सैटेलाइट नेटवर्क को सपोर्ट करता है।

Starlink services: Apple ने Starlink सैटेलाइट को iPhone से जोड़ने के लिए एलन मस्क के SpaceX और T-Mobile के साथ पार्टनरशिप की है। नई टेक्नोलॉजी का उद्देश्य इसे उन क्षेत्रों में भी उपलब्ध कराना है, जहां मोबाइल नेटवर्क नहीं पहुंच पाता है। iOS18.3 अपडेट अब Starlink के सैटेलाइट नेटवर्क को सपोर्ट करता है। शुरुआत में यह सुविधा केवल टेक्स्ट मैसेज के लिए उपलब्ध होगी, लेकिन भविष्य में डेटा और वॉयस कॉलिंग को भी जोड़ा जाएगा।

कैसे खास होगी Starlink सेवा

Apple पहले से ही iPhones में सैटेलाइट आधारित SOS सर्विस दे रहा है, जिसमें यूजर को अपना फोन सही दिशा में घुमाकर सैटेलाइट से कनेक्ट करना होता है। लेकिन Starlink सैटेलाइट नेटवर्क की सबसे खास बात यह है कि यह अपने आप कनेक्ट हो जाएगा, यानी कि आपका iPhone आपकी जेब में होने पर भी यह काम करेगा।

T-Mobile ने बीटा प्रोग्राम शुरू किया

T-Mobile  ने इस सर्विस के लिए लिमिटेड बीटा प्रोग्राम शुरू किया है, जिसमें कुछ iPhone यूजर्स को टेस्टिंग के लिए इनवाइट किया गया है। इन यूजर्स को एक मैसेज मिला हैस जिसमें लिखा था ‘आप T-Mobile Starlink बीटा में शामिल हैं। अब आप दुनिया के लगभग किसी भी कोने से सैटेलाइट के जरिए टेक्स्ट भेज सकते हैं।’ फिलहाल यह फीचर सिर्फ iPhone 14 और नए मॉडल में ही मौजूद कराया जा रहा है। आने वाले समय में इसे और भी यूजर्स और देशों में लॉन्च किया जाएगा।

एलन मस्क ने क्या कहा

Elon Musk ने सोशल मीडिया पर इस पार्टनरशिप पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि Starlink की मौजूदा टेक्नोलॉजी पहले से ही इमेज, म्यूजिक और पॉडकास्ट को सपोर्ट करती है। फ्यूचर में इसमें वीडियो सपोर्ट भी जोड़ा जाएगा।

क्या है Apple के नए टेक्नोलॉजी का मकसद

इस साझेदारी से यह साफ है कि Apple का इरादा अपने यूजर्स को शानदार कनेक्टिविटी और इनोवेटिव टेक्नोलॉजी मुहैया कराना है। इस नए फीचर के साथ, iPhone यूजर्स अब दूरदराज और नेटवर्क से कटे इलाकों में भी कनेक्ट रह सकेंगे।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Apple
Previous Story

इस देश में शुरू होने से पहले बंद हुआ DeepSeek, ये रही वजह

ChatGPT
Next Story

OpenAI ने लॉन्च किया ChatGPT Gov, जानें इसमें क्या है खास

Latest from Phones

Don't Miss