इन ईयरबड्स और हेडफोन ने लोगों को बनाया दीवाना, तगड़े हैं फीचर्स

5 mins read
203 views
November 5, 2024

फिलिप्स ने दमदार ऑडियो क्वालिटी वाले नए ईयरबड्स और हेडफोन को मार्केट में उतारा है। इन ईयरबड्स के लोग दीवाने हो रहे हैं।

Philips : फिलिप्स ने भारत में अपने ऑडियो लाइनअप को बढ़ाया है। कंपनी अब दमदार ऑडियो क्वालिटी वाले नए ईयरबड्स और हेडफोन भी मार्केट में लेकर आई है। बता दें कि फिलिप्स ने ट्रू वायरलेस स्टीरियो ईयरफोन,  हेडफोन लॉन्च किया है। लोगों के कंफर्ट को ध्यान में रखते हुए इन्हें डिजाइन किया गया है। आइएं बताते हैं कंपनी कौन-कौन से ईयरबड्स लॉन्च किया है।

फिलिप्स TAT1108

भारत में फिलिप्स TAT1108 को 3,599 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है। इनमें 6mm डायनेमिक ड्राइवर और AI पावर्ड माइक्रोफोन दिए गए हैं। इसके अलावा इन्हें पानी से बचाने के लिए IPX4 रेटिंग भी मिली है। ये ईयरबड्स ब्लैक, व्हाइट और ब्लू कलर में मिलेंगे। बता देंकि ये बड्स एक बार चार्ज करने पर 15 घंटे तक चल सकते हैं। आप इन्हें फ्लिपकार्ट और अमेजन से खरीद सकते हैं।

फिलिप्स TAT1179

ये ईयरबड्स 45 घंटे की बैटरी लाइफ के साथ भारत में 3,099 रुपये में लॉन्च किया गया है। इनमें ENC सपोर्ट और 10mm ड्राइवर्स हैं। इनमें IPX4 वाटर रेजिस्टेंस रेटिंग भी है। आप इन्हें डीप ब्लैक, ब्राइट व्हाइट, रेड महोगनी और बेलुगा समर कलर में खरीद सकते हैं।

फिलिप्स TAT1169

भारत में TAT1169 को आप 2,399 रुपये में खरीद सकते हैं। इसमें 55 घंटे चलने वाली बैटरी है। इसमें आपको अच्छी ऑडियो क्वालिटी के लिए 12mm ड्राइवर, क्लियर वॉयस कॉल के लिए AI पावर्ड ENC और IPX4 वाटर रेजिस्टेंस रेटिंग मिलेगी। ये आपको ब्लैक, सन आयरन और रियल टील शैंपेन कलर में मिलेगी।

फिलिप्स TAH4209

फिलिप्स ने भारत में TAH4209 वायरलेस हेडफोन भी लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 4,999 रुपये है। ये हेडफोन 32mm नियोडिमियम ड्राइवर्स के साथ आते हैं। इनकी बैटरी 55 घंटे का बैकअप देती है। इनमें मल्टीपॉइंट शेयरिंग फीचर भी है, जिससे एक साथ कई डिवाइस कनेक्ट की जा सकती हैं। 15 मिनट की क्विक चार्जिंग में ये 2 घंटे तक चल सकते हैं।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

AI की भविष्यवाणी! सामने आया अमेरिका के नए राष्ट्रपति का नाम

Next Story

Google Chrome चलाने वाले सावधान! चोरी हो रही आपकी प्राइवेट इनफार्मेशन

Latest from Latest news

Don't Miss