रेल यात्रियों को अब इस ऐप से मिलेंगी कन्फर्म टिकट, ऐसे करें डाउनलोड

6 mins read
141 views
November 5, 2024

रेलवे यात्री सेवाओं को एक ही प्लेटफॉर्म पर लाने जा रहा है। इसके लिए रेलवे एक व्यापक मोबाइल एप्लीकेशन भी लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है।

Indian Railway : रेलवे की ओर से यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए लगातार नए कदम उठाए जा रहे हैं। हाल ही में भारतीय रेलवे ने एक व्यापक मोबाइल ऐप लॉन्च किया है। इस ऐप में यूजर्स को कई तरह के फायदें होंगे। यूजर्स को एक ही ऐप में कई सेवाएं मिलेंगी। बता दें कि इसे अभी से तैयार कर लिया गया है, साथ ही कई अन्य पहलुओं पर भी विचार किया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इसे इस साल के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है, जिससे यात्रियों को हर तरह की सुविधाएं मिलेंगी।

यात्रियों को इस ऐप में क्या-क्या मिलेंगी सुविधाएं

  • यूजर इस ऐप की मदद से टिकट बुक कर सकेंगे। प्लेटफॉर्म पास, मॉनिटर शेड्यूल समेत अन्य काम भी यहीं से पूरे किए जा सकेंगे।
  • इस ऐप को सेंटर फॉर रेलवे इंफॉर्मेशन सिस्टम ने बनाया है। यह ऐप डेवलप और डिजाइन करता है। इसकी मदद से इंफॉर्मेशन सिस्टम बनाया जा सकेगा।
  • यह ऐप मौजूदा सिस्टम के साथ काम करेगा। IRCTC के इस नियम में कैटरिंग, टूरिज्म सर्विस का इस्तेमाल किया जा सकेगा। यह आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होगा।
  • IRCTC आगे भी इसी तरह काम करता रहेगा। IRCTC के बीच और प्लान किए गए ऐप पर काम चल रहा है। ऐसे में यह आपके लिए काफी अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है।
  • अभी IRCTC रेल कनेक्ट, ई-कैटरिंग फूड ऑन ट्रैक, रेलवे हेल्प और नेशनल ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम एप्लीकेशन और वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।
  • IRCTC रेल कनेक्ट ने टिकट बुकिंग के अधिकार सुरक्षित रखे हैं। इसकी वजह से ऐप को 10 करोड़ लोग डाउनलोड कर सकते हैं ऐसे में यह आपके लिए काफी अच्छा विकल्प साबित होता है।
  • थर्ड पार्टी बुकिंग प्लेटफॉर्म IRCTC से की जा सकती है और यहीं से इसका इस्तेमाल किया जा सकता है। IRCTC ऐप की मदद से रेलवे ने करीब 4270 करोड़ का रेवेन्यू कमाया है।
  • IRCTC पर करीब 453 मिलियन की टिकट बुकिंग की गई है। यह कुल टिकट रेवेन्यू का 33% है जो काफी फायदेमंद साबित होता है।

इस ऐप को किसने बनाया

रेलवे सुपर ऐप को CRIS (रेलवे सूचना प्रणाली केंद्र) द्वारा विकसित किया जा रहा है। यह रेलवे सूचना प्रणाली को डिजाइन, विकसित, लागू और रखरखाव करता है। IRCTC यात्रियों के साथ CRIS के इंटरफेस के रूप में जारी रहेगा। IRCTC और नियोजित ऐप के बीच एकीकरण का काम चल रहा है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

Jio, Airtel को कड़ी टक्कर देने आ रहा BSNL, शानदार है इंटरनेट स्पीड

Next Story

AI की भविष्यवाणी! सामने आया अमेरिका के नए राष्ट्रपति का नाम

Latest from Latest news