क्यों चर्चा में है Meme Coin? ट्रंप को भी देनी पड़ी सफाई

4 mins read
120 views
Meme Coin
January 22, 2025

डोनाल्ड ट्रंप और मेलानिया ट्रंप के मीम्स वाले सिक्के इन दिनों सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं। इसकी वैल्यूएशन 8 बिलियन डॉलर तक पहुंच गई है।

Meme Coin: सोशल मीडिया पर इन दिनों अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप के नाम पर Meme Coins वायरल हो रहे हैं। 24 घंटे के अंदर ही इन Meme Coins की कीमत आसमान छूने लगी, जिसके बाद खुद ट्रंप को इसके बारे में सफाई देनी पड़ी। 21 जनवरी को ट्रंप ने अपने नाम से वायरल हो रहे इस 8 बिलियन डॉलर के Meme Coins प्रोजेक्ट से अलग कर लिया और साफ किया है कि उन्हें इस बारे में कुछ भी पता नहीं है।

12 हजार फीसदी तक की बढ़ोतरी

मेलानिया ट्रंप ने भी X पर उनके नाम पर एक meme coin की जानकारी शेयर की। उनके इस पोस्ट के वायरल होते ही इस meme coin की कीमत में 12 हजार फीसदी तक की बढ़ोतरी देखी गई। बता दें कि इन दिनों क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में meme coin टॉप ट्रेंड में बना हुआ है, जिन्हें लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स अपनी दिलचस्पी दिखा रहे हैं। इन  सबके बीच आइए जानते हैं आखिर क्या हैं ये meme coin।

क्या होता है Meme Coin

Meme Coin एक तरह की क्रिप्टोकरेंसी होती है जो वायरल होने वाले Meme से बनाती है। इनमें भी Meme की तरह ही मजेदार कैरेक्टर होते हैं। इन Meme Coin को कई बार Shitcoin भी कहते हैं, यानी की ऐसी क्रिप्टोकरेंसी जिसकी कोई वैल्यू नहीं है, न ही इसकी प्रामाणिकता है और न ही इसकी उपयोगिता है। क्रिप्टोकरेंसी मार्केट की आलोचना करने के लिए भी Meme Coin को वायरल किया जाता है।

एलन मस्क भी करते हैं यूज

कई बार ऐसे meme coins का यूज सोशल करेंसी के तौर पर भी किया जाता है। Tesla CEO और डोनाल्ड ट्रंप के समर्थक एलन मस्क ने जब से Dogecoin का प्रचार शुरू किया है, तब से meme coin काफी चर्चा में बना हुआ है। 2013 में Dogecoin को कुछ सॉफ्टवेयर इंजीनियरों ने Doge मीम्स का मजाक उड़ाने के लिए बनाया था। 2021 में 121 Dogecoin बाजार में सर्कुलेट किए गए।  मस्क 2022 से ही X पर Dogecoin के बारे में लगातार पोस्ट कर रहे हैं।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Artificial Intelligence
Previous Story

AI से दुनिया को मिलेंगे 4.4 ट्रिलियन डॉलर

Mark Zuckerberg
Next Story

WhatsApp, Instagram और Facebook यूजर्स के लिए जरूरी अपडेट

Latest from Cryptocurrency

crypto venture

ट्रंप के क्रिप्टो वेंचर पर लगा आंतकवादियों के साथ टाई-अप का आरोप

ट्रंप की जीत के बाद से क्रिप्टो मार्केट में उत्साह है। मार्केट वैल्यू के लिहाज से सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन की कीमत एक लाख

Don't Miss