एडिट्स ऐप में समर्पित इंस्पिरेशन टैब, शुरुआती विचारों के लिए एक जगह और सभी एडिंटिंग टूल शामिल हैं। यह एक हाई-क्वालिटी वाला कैमरा भी प्रदान करता है।
Instagram New App: अमेरिका में TikTok के बैन होने के तुरंत बाद Instagram ने अपना नया ऐप जारी करने की घोषणा की है। दरअसल, कंपनी अपना एक नया वीडियो एडिटिंग ऐप लेकर आ रही है। इसके बारे में Instagram के हेड एडम मोसेरी ने बताया है। हालांकि अभी इसकी रिलीज टाइमलाइन सामने नहीं आई है, लेकिन इसके कुछ फीचर्स की डिटेल मिल गई है। यह ऐप उन लोगों के लिए लाया जा रहा है, जो फोन पर वीडियो बनाना पसंद करते हैं। इसमें कई ऐसे वीडियो एडिटिंग टूल्स होंगे, जो यूजर एक्सपीरियंस को मजेदार बना देंगे।
क्या है META का एडिटिंग ऐप
एडिट्स ऐप सिर्फ एक वीडियो एडिटिंग ऐप नहीं है बल्कि यह वीडियो बनाने और शेयर करने को आसान और सहज बनाने के लिए डिजाइन किए गए टूल का एक पूरा सेट है। ऐप में एक डेडीकेटेड प्रेरणा टैब, शुरुआती विचारों के लिए एक जगह और सभी एडिटिंग टूल शामिल हैं। यह एक उच्च गुणवत्ता वाला कैमरा भी प्रदान करता है, जिसका यूज मोसेरी ने खुद अपने घोषणा वीडियो को फिल्माने के लिए किया था।
वीडियो बनाना हुआ आसान
इस एडिट्स ऐप की खास बात यह है कि इसमें आप ड्राफ्ट शेयर करके दोस्तों और साथी क्रिएटर्स के साथ कोलेब्रेशन कर सकते हैं। iOS ऐप स्टोर लिस्टिंग के अनुसार, एडिट्स इन सुविधाओं के साथ वीडियो बनाने की प्रक्रिया को आसान बनाता है।
- वॉटरमार्क के बिना वीडियो एक्सपोर्ट करें और उन्हें किसी भी प्लेटफॉर्म पर शेयर करें।
- आसान एक्सेस के लिए सभी ड्राफ्ट और वीडियो को एक ही जगह पर स्टोर करें।
- 10 मिनट तक की हाई-क्वालिटी वाली क्लिप कैप्चर करें और तुरंत एडिट शुरू करें।
- Instagram पर 1080p रिजॉल्यूशन में वीडियो शेयर करें।
- Frame-by-frame सटीक वीडियो एडिट करें।
- रिजॉल्यूशन, frame rate और डायनेमिक रेंज के लिए हाई-क्वालिटी वाले कैमरा कंट्रोल।
परफॉर्मेंस भी करेंगे ट्रैक
ये ऐप सिर्फ एडिटिंग तक ही सीमित नहीं है, बल्कि यह क्रिएटर्स को नोटिफिकेशन पर कंट्रोल रखने में भी मदद करता है। लाइव इनसाइट्स डैशबोर्ड वीडियो के परफॉर्मेंस को ट्रैक करता है, जिसमें स्किप रेट और फॉलोअर और नॉन-फॉलोअर इंटरैक्शन जैसे डिटेल दिखाए जाते हैं।
अगले महीने तक नहीं कर सकते डाउनलोड
आप एडिट ऐप को iOS ऐप स्टोर से प्री-ऑर्डर कर सकते हैं। बता दें कि यह जल्द ही Android पर भी उपलब्ध होगा। यह ऐप अगले महीने तक डाउनलोड के लिए उपलब्ध नहीं होगा। ऐसे में Instagram चुनिंदा क्रिएटर्स से फीडबैक लेकर ऐप को बेहतर बनाने की योजना बना रहा है।