OnePlus ने हाल ही में अपना फ्लैगशिप डिवाइस लॉन्च किया है, जो सीधे तौर पर iPhone को टक्कर दे रहा है। अगर आप भी दोनों मॉडल के बीच कंफ्यूज हैं, तो इस तुलना पर एक नजर डाल लें।
OnePlus 13 vs iPhone 16 Plus : OnePlus 13 जैसे फ्लैगशिप Android डिवाइस लॉन्च हुए हैं, जो ज्यादा कस्टमाइजेशन ऑप्शन, बड़ी बैटरी और तेज चार्जिंग स्पीड जैसे फीचर्स के साथ बेहतर ऑप्शन में नजर आते हैं। अगर आप iPhone 16 Plus और OnePlus 13 के बीच कंफ्यूज हैं, तो आइए हम आपको बताएंगे कि आपके लिए कौन सा डिवाइस बेस्ट है।
कैसा है दोनों फोन का डिजाइन
IPhone 16 Plus और OnePlus 13 का डिजाइन बहुत अलग है, लेकिन दोनों फोन में Aluminum फ्रेम दिया गया है। बता दें कि IPhone 16 Plus में फ्रॉस्टेड ग्लास बैक दिया गया है, जबकि OnePlus 13 में फॉक्स वेगन लेदर फिनिश दिया गया है। इसमें आपको व्हाइट और ब्लैक कलर वेरियंट भी मिलेगा, जो फोन के बैक पर ग्लास फिनिश के साथ आता है। इसका मतलब ये हुआ कि Android में आप अपनी जरूरत के हिसाब से बैक डिजाइन चुन सकते हैं। वहीं, अगर डिस्प्ले की बात करें तो iPhone 16 Plus में 6.7 इंच की OLED स्क्रीन दी गई है, जबकि OnePlus 13 में 6.82 इंच की AMOLED स्क्रीन दी गई है।
कैसी है स्क्रीन
iPhone 16 Plus में 2025 में 60Hz पैनल भी है, जबकि Oneplus 13 में 120Hz स्क्रीन है, जो UI एलिमेंट्स और स्क्रॉलिंग को जबरदस्त बनाता है। यानी कि नया OnePlus डिवाइस iPhone 16 Plus की तुलना में बहुत स्मूथ है। दोनों फोन IP डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस के साथ आते हैं। OnePlus 13 IP69 रेटेड है, जिसका मतलब यह है कि यह आसानी से हाई-प्रेशर वॉटर जेट को संभाल सकता है, जो iPhone 16 Plus नहीं कर सकता।
कैसा है कैमरा
iPhone 16 Plus में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 48MP का प्राइमरी कैमरा और 12MP का अल्ट्रावाइड लेंस है। वहीं, OnePlus 13 में 50MP का प्राइमरी कैमरा, 50MP का अल्ट्रावाइड लेंस और 3x ऑप्टिकल जूम के साथ 50MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो शूटर है।
अगर आप अक्सर अल्ट्रावाइड शूटर या टेलीफोटो लेंस का यूज करते हैं, तो OnePlus 13 आपके लिए बिल्कुल सही विकल्प है। अगर कम तस्वीरें लेते हैं और पॉइंट-एंड-शूट कैमरा सिस्टम की तलाश में हैं तो आप iPhone 16 Plus खरीद सकते है। वीडियो या फोटो के मामले में iPhone स्पष्ट विजेता हैं।
कैसी है बैटरी और परफॉर्मेंस
iPhone 16 Plus में कंपनी का इन-हाउस A18 चिपसेट है, जो गेमिंग के साथ-साथ रोजमर्रा के यूज के लिए भी बढ़िया है। OnePlus 13 में Qualcomm का Snapdragon 8 Elite है जो Apple के सबसे नए डिवाइस से भी ज्यादा तेज है। वैसे तो दोनों ही फोन काफी तेज हैं। आप चाहे कोई भी फोन यूज करें, आपको लैग-फ्री अनुभव मिलता है, लेकिन अगर आप इसे ज्यादा यूज करते हैं, तो OnePlus 13 अच्छा विकल्प है क्योंकि इसमें 6,000mAh की बड़ी बैटरी है, जो आसानी से एक दिन से ज्यादा चल सकती है।