2025 में Smartphones में होंगे ये बदलाव! देख लें लिस्ट

5 mins read
40 views
Smartphones
January 9, 2025

कंपनी की पूरी कोशिश रहती है कि वह अपने Smartphone में वह सभी फीचर्स को डालने की कोशिश करें, जो लोगों के हर काम को आसानी से कर सके।

Smartphones in 2025: Smartphone आजकल लोगों के लिए काफी इम्पोर्टेंट हो चुका है। लोगों का आधे से ज्यादा काम Smartphone से हो जाता है। Smartphone में बढ़ते फीचर्स इस बात का सबूत है कि देश में टेक्नोलॉजी काफी तेजी से विकसित हो रही है। कंपनी की पूरी कोशिश रहती है कि वह अपने Smartphone में वह सभी फीचर्स को डालने की कोशिश करें, जो लोगों के हर काम को आसानी से कर सके। ऐसे में आइए जानते हैं कि Smartphone में आने वाले समय में और क्या बदलाव होने जा रहे हैं।

  • Smartphone की स्क्रीन अब न केवल फोल्डेबल होगी बल्कि रोलेबल भी होगी। इससे डिवाइस को छोटे आकार में समेटा किया जा सकेगा और स्क्रीन को जरूरत के हिसाब से बड़ा भी किया जा सकेगा।
  • Smartphone में AI और मशीन लर्निंग का इस्तेमाल ज्यादा होगा। वॉयस असिस्टेंट और पर्सनल AI अब ज्यादा स्मार्ट होंगे और यूजर की आदतों के हिसाब से काम करेंगे।
  • Smartphone में नए प्रकार की बैटरियों का उपयोग किया जाएगा। यानि कि सॉलिड-स्टेट बैटरियां, जिनकी क्षमता अधिक होगी और जिन्हें मिनटों में चार्ज किया जा सकेगा।
  • Smartphone कैमरों में 200MP या उससे ज्यादा रिजॉल्यूशन, नाइट विजन और 3D रिकॉर्डिंग जैसी तकनीकें शामिल होंगी। ये DSLR कैमरों के बराबर होंगी।
  • 5G के साथ ही स्मार्टफोन में सैटेलाइट कनेक्टिविटी भी होगी, जिससे बिना नेटवर्क वाले दूरदराज के इलाकों में भी कॉल करना और मैसेज भेजना संभव हो सकेगा।
  • smartphone में होलोग्राम डिस्प्ले होगा, जो 3D प्रोजेक्शन के माध्यम से वीडियो कॉल और वर्चुअल मीटिंग को और अधिक प्रभावशाली बना देगा।
  • Smartphone अधिक टिकाऊ और रीसाइक्लेबल सामग्रियों से बनाए जाएंगे, जो पर्यावरण के लिए बेहतर होंगे।
  • Smartphone में हार्ट रेट मॉनिटर, ब्लड प्रेशर और शुगर लेवल जांचने वाली तकनीकें सीधे डिवाइस में इंटीग्रेट होंगी। AR और VR सुविधाओं का व्यापक रूप से उपयोग किया जाएगा, जिससे गेमिंग और वर्चुअल अनुभव और भी बेहतर हो जाएंगे।
  • ये smartphone मॉड्यूलर डिजाइन के साथ आएंगे, जिससे यूजर्स अपनी जरूरत के अनुसार कैमरा, बैटरी या स्टोरेज को बदल सकेंगे।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Apple
Previous Story

Siri ने सुन ली सारी प्राइवेट बातें… अब Apple ने कही ये बात

Toyota
Next Story

जापान में बन रही ‘फ्यूचर सिटी’, ड्रोन से होगा आना-जाना, AI से होंगे काम

Latest from Gadgets

Don't Miss