बड़े काम का है Google Map का ये फीचर, बचेंगे पैसे

4 mins read
110 views
Google Map
January 4, 2025

Google Map आज के समय में एक बेहतरीन नेविगेशन टूल बन गया है। इसकी मदद से लोग नई जगहों पर आसानी से अपनी लोकेशन का पता लगा सकते हैं।

Google Map Feature : Google Map दूनिया भर में काफी लोकप्रिय है। आज के समय में Google Map बेहतरीन नेविगेशन टूल बन गया है। इसकी हेल्प से लोग नई-नई जगहों पर आसानी से अपनी लोकेशन पता कर सकते हैं, लेकिन यकिनन आपको Google Map के इस फीचर के बारे में पता नहीं होगा।

जानें कैसे काम करता है Google Maps

यूजर को बस अपना स्टार्टिंग पॉइंट और डेस्टिनेशन पॉइंट डालना होता है, जिसके बाद Google Map आपको पूरे रूट की जानकारी देता है। इतना ही नहीं यह टोल खर्च बचाने का ऑप्शन भी देता है, जिसके लिए आपको Google Map का एक खास फीचर एक्टिवेट करना होगा।

यह फीचर आपके पैसे बचाएगा

आपको जानकरा हैरानी होगी कि Google Map में एक ऐसा फीचर है, जो आपको ऐसे रास्ते दिखाता है, जहां टोल नहीं लगता। हालांकि, बहुत से लोगों को इस फीचर के बारे में पता नहीं है और वे इसका फायदा नहीं उठा पाते। यह फीचर आपके पैसे और समय दोनों बचा सकता है।

Google Map पर टोल और हाईवे से कैसे बचें

  • Google Maps ऐप खोलें।
  • अपनी यात्रा की शुरुआत और डेस्टिनेशन दर्ज करें।
  • तीन लंबवत बिंदुओं पर क्लिक करें।
  • यहां ‘विकल्प’ पर जाए।
  • ‘Avoid tolls’ और ‘Avoid motorways’ विकल्पों को चालू करें। अब ऐप आपको ऐसे मार्ग दिखाएगा जहां टोल नहीं है और ट्रैफिक जाम से बचकर आपकी यात्रा आसान हो जाएगी।

अपने रिस्क पर करें Google Map का यूज

ऊपर दिए गए इस स्टेप्स को फॉलो कर के आप भी Google Maps की मदद से अपना टोल टैक्स बचा सकते हैं। हालांकि, कई बार किसी तकनीकी गड़बड़ी या अन्य कारणों से Google Maps आपको गलत जगह पर ले जा सकता है, जिसके हाल ही में कई मामले सामने आ चुके हैं। ऐसे में आपको सलाह दी जाती है कि किसी भी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल अपने रिस्क पर ही करें। इसके अलावा, ज्यादातर लोग Google Maps का इस्तेमाल लोकेशन ट्रैकिंग के लिए ही करते हैं, लेकिन इससे आप अपने आस-पास की दुकानों के बारे में भी पता लगा सकते हैं।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Technical News
Previous Story

Metro से सफर करने वाले इस Scam से बचें, वरना हो जाएंगे कंगाल

AI
Next Story

AI में आया नया अपडेट, अब बिना कमांड के सारे काम करेगा एजेंट

Latest from Latest news

Don't Miss