SpaceX ने लॉन्च किया Stargaze, सैटेलाइट सुरक्षा में नई पहल

5 mins read
11 views
SpaceX ने लॉन्च किया Stargaze, सैटेलाइट सुरक्षा में नई पहल
January 30, 2026

SpaceX Stargaze: SpaceX ने हाल ही में Stargaze सिस्टम लॉन्च किया है, जो सैटेलाइट ऑपरेटरों को पृथ्वी की कक्षा में मौजूद सभी ऑब्जेक्ट्स की सटीक और मुफ्त ट्रैकिंग की सुविधा देगा। इसका उद्देश्य अंतरिक्ष में सैटेलाइट की सुरक्षा बढ़ाना और टकराव की संभावना कम करना है।

SpaceX का नया Stargaze सिस्टम सैटेलाइट ऑपरेटरों को पृथ्वी की कक्षा में मौजूद ऑब्जेक्ट्स की मुफ्त और सटीक ट्रैकिंग देता है। इससे अंतरिक्ष में टकराव और स्पेस जंक की संभावना कम होगी।

Stargaze क्या है

Elon Musk की कंपनी ने Stargaze में लगभग 30,000 स्टार ट्रैकर का इस्तेमाल किया है। ये ट्रैकर हर दिन लगभग 30 मिलियन ऑब्जेक्ट्स की मूवमेंट का पता लगाते हैं। इससे लो अर्थ ऑर्बिट में मौजूद वस्तुओं की पहचान करने की क्षमता काफी बढ़ जाती है।

READ MORE: Starlink vs Broadband: क्या सैटेलाइट इंटरनेट ब्रॉडबैंड से बेहतर है?

Stargaze कैसे काम करता है

Stargaze ऑब्जर्वेशन डेटा को इकट्ठा करता है और लगभग रियल टाइम में ऑब्जेक्ट की स्थिति और गति का अनुमान लगाता है। यह जानकारी स्पेस ट्रैफिक मैनेजमेंट प्लेटफॉर्म में भेजी जाती है, जो संभावित टकराव की पहचान करती है और Conjunction Data Messages तैयार करती है।

सिस्टम का फायदा यह है कि यह जानकारी मिनटों में उपलब्ध हो जाती है, जबकि अन्य प्लेटफॉर्म में घंटों लग जाते हैं। इससे सैटेलाइट ऑपरेटर तुरंत कार्रवाई कर सकते हैं।

ऑपरेटरों के लिए मुफ्त सुविधा

SpaceX Stargaze का डेटा सभी सैटेलाइट ऑपरेटरों के लिए मुफ्त उपलब्ध कराएगा। जो ऑपरेटर अपने सैटेलाइट के ट्रैजेक्टरी फोरकास्ट प्लेटफॉर्म पर देंगे, उन्हें इस साल से Stargaze डेटा के आधार पर CDM मिलना शुरू हो जाएंगे। इससे ऑपरेटरों को सबसे भरोसेमंद और जल्दी उपलब्ध डेटा मिलेगा।

READ MORE: इन 9 शहरों में सैटेलाइट स्टेशन, हाई-स्पीड इंटरनेट जल्द उपलब्ध

Elon Musk ने कहा कि Spacex अब पृथ्वी की कक्षा में मौजूद वस्तुओं की सटीक स्थिति सभी सैटेलाइट ऑपरेटरों को मुफ्त में दे रहा है। इससे अंतरिक्ष में टकराव और स्पेस जंक की समस्या कम होगी।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Binance का बड़ा दांव: 1 अरब डॉलर का SAFU फंड अब Bitcoin में
Previous Story

Binance का बड़ा दांव: 1 अरब डॉलर का SAFU फंड अब Bitcoin में

OpenAI जल्द कर सकता है IPO, जनरेटिव AI सेक्टर में बड़ा कदम
Next Story

OpenAI जल्द कर सकता है IPO, जनरेटिव AI सेक्टर में बड़ा कदम

Latest from Science

Don't Miss