कैमरा वही, पावर डबल! Xiaomi 17T के लीक फीचर्स ने बढ़ाई धड़कनें

5 mins read
11 views
Xiaomi 17T के लीक फीचर्स ने बढ़ाई धड़कनें
January 30, 2026

Xiaomi 17T camera leak: Xiaomi अपने T सीरीज़ Smartphone को लेकर हमेशा चर्चा में रहा है। इसी चर्चा के दौर को आगे बढ़ाने के लिए Xiaomi 17T सुर्खियों में है। कंपनी ने अभी आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा है, लेकिन नए लीक ने फोन की दिशा लगभग साफ कर दी है। विशेष तौर पर कैमरा, बैटरी और परफॉर्मेंस के मामले में। तो आइए जानते हैं लीक के मुताबिक फीचर्स की खासियत।

क्या Xiaomi 17T बनेगा परफॉर्मेंस किंग? 6500mAh बैटरी, 67W चार्जिंग और नए Dimensity प्रोसेसर की पूरी जानकारी यहां जानें।

HyperOS 3 से मिला सुराग

इस बार की जानकारी किसी रेंडर या अफवाह पर नहीं, बल्कि HyperOS 3 के इंटरनल कोड से मिलने का दावा किया जा रहा है। यही वही सोर्स है जिसने Poco X8 सीरीज़ की बैटरी से जुड़ी सटीक जानकारी पहले ही साझा की थी। इसलिए इस लीक को हल्के में नहीं लिया जा रहा।

READ MORE-  Samsung ला रहा है AI-पावर्ड AR Glasses, इसी साल होगी एंट्री

कैमरा में बदलाव से दूरी

लीक के अनुसार, Xiaomi 17T कैमरा हार्डवेयर के मामले में ज्यादा प्रयोग नहीं करेगा। फोन में वही, 50MP का OIS सपोर्ट वाला प्राइमरी कैमरा, 50MP का 2x ऑप्टिकल ज़ूम टेलीफोटो लेंस, 12MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर मिल सकता है। यानी कैमरा अपग्रेड की जगह Xiaomi सॉफ्टवेयर ट्यूनिंग पर फोकस कर सकता है।

बैटरी बनी सबसे बड़ा हाइलाइट

वहीं बैटरी में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। Xiaomi 17T में 6,500mAh की बैटरी दिए जाने की बात सामने आई है, जो पिछले 15T मॉडल से पूरे 1,000mAh ज्यादा होगी। हालांकि, फास्ट चार्जिंग अब भी 67W वायर्ड तक ही सीमित रहेगी।

READ MORE- Microsoft Copilot AI Update 2026, जानिए क्या-क्या बदला और क्यों है ये खास

परफॉर्मेंस में साफ नजर आएगा अपग्रेड

Xiaomi 17T को पावर देगा MediaTek Dimensity 9400 चिपसेट, जो कि 15T में मौजूद Dimensity 8400 से कहीं ज्यादा दमदार माना जा रहा है। इसका मतलब है बेहतर गेमिंग, स्मूद मल्टीटास्किंग और ज्यादा एफिशिएंट बैटरी मैनेजमेंट।

सितंबर लॉन्च से पहले  

अभी Xiaomi 17T की लॉन्च टाइमलाइन सितंबर बताई जा रही है।  फिलहाल, आधिकारिक घोषणा का इंतजार करना होगा। ऐसे में आने वाले महीनों में डिस्प्ले, कैमरा सॉफ्टवेयर और डिजाइन से जुड़ी कई नई जानकारियां सामने आ सकती हैं।

लीक की जानकारी के बाद Xiaomi 17T को लेकर मन में यही सवाल उठ रहा है कि क्या यही फॉर्मूला यूज़र्स को फिर से आकर्षित कर पाएगा?

Rahul Ray

मीडिया क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव। हिन्द पोस्ट हिन्दी मैगज़ीन, ईटीवी भारत और दैनिक भास्कर जैसे प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों के साथ कार्य करते हुए प्रिंट और डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय भूमिका निभाई है। दिल्ली और बिहार के विभिन्न जिलों में न्यूज़ रिपोर्टिंग, ग्राउंड स्टोरीज़, कंटेंट प्लानिंग, कॉपी एडिटिंग एवं कंटेंट एडिटिंग से जुड़ी विभिन्न जिम्मेदारियों को सफलतापूर्वक संभालने का अनुभव है। मैंने भारतीय विद्या भवन, दिल्ली से मास कम्युनिकेशन में डिप्लोमा और गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार से डिग्री प्राप्त की है। पाठक केंद्रित कंटेंट तैयार करना मेरी कार्यशैली में शामिल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

OnePlus यूज़र्स के लिए बड़ी खुशखबरी, चार्जिंग के दौरान गर्म नहीं होगा फोन!
Previous Story

OnePlus यूज़र्स के लिए बड़ी खुशखबरी, चार्जिंग के दौरान गर्म नहीं होगा फोन!

Binance का बड़ा दांव: 1 अरब डॉलर का SAFU फंड अब Bitcoin में
Next Story

Binance का बड़ा दांव: 1 अरब डॉलर का SAFU फंड अब Bitcoin में

Latest from Gadgets

Don't Miss