NVIDIA GeForce NOW: Linux यूज़र्स लंबे समय से PC Game Pass और लेटेस्ट AAA गेम्स के सीमित सपोर्ट से परेशान रहे हैं। अब NVIDIA ने GeForce NOW का नेटिव Linux ऐप लॉन्च कर इस कमी को काफी हद तक दूर कर दिया है। फिलहाल इसकी शुरुआत Ubuntu 24.04 और उससे नए वर्ज़न के लिए की गई है, जिससे Linux पर क्लाउड गेमिंग पहले से ज्यादा सहज हो गई है। तो आइए जानते हैं यह कैसे करता है काम और गेमिंग लवर्स के लिए कितने हैं फायतेमंद।
Linux पर AAA गेमिंग अब आसान! RTX 5080 क्लाउड रेंडरिंग के साथ GeForce NOW ने बदल दिया गेमिंग अनुभव।
RTX 5080 क्लाउड पावर का कमाल
GeForce NOW की सबसे बड़ी ताकत इसके RTX 5080 आधारित क्लाउड सर्वर हैं। अब यूज़र्स बिना हाई-एंड GPU के 5K रेजोल्यूशन पर 120 FPS या 1080p पर 360 FPS तक गेमिंग कर सकते हैं। यानी साधारण सिस्टम पर भी Ultra ग्राफिक्स सेटिंग्स का आनंद ले सकते है।
READ MORE: Google Chrome लाया जबरदस्त फीचर, यूजर्स की जगह करेगा ऑनलाइन काम!
काम करने का तरीका Xbox से प्रेरित
GeForce NOW का काम करने का तरीका Xbox Cloud Gaming जैसा है। लेकिन यहां फर्क साफ नज़र आता है। यूज़र NVIDIA के हाई-एंड गेमिंग PC को क्लाउड से एक्सेस करता है और अपने गेम्स स्ट्रीम करता है। Steam और PC Game Pass जैसी लाइब्रेरीज़ एक ही इंटरफेस में उपलब्ध हो जाती हैं।
Linux पर बिना पोर्ट के गेमिंग
Linux प्लेटफॉर्म पर कई पॉपुलर गेम्स के नेटिव पोर्ट नहीं होते। ऐसे में GeForce NOW एक बड़ा समाधान बनकर सामने आता है। Fortnite जैसे फ्री-टू-प्ले गेम्स से लेकर World of Warcraft जैसे बड़े टाइटल्स तक, लगभग किसी भी डिवाइस पर गेमिंग संभव हो जाती है।
READ MORE: AI की रेस में Meta की तेज छलांग, विज्ञापन कमाई ने बढ़ाया दम
लेटेंसी में बड़ा सुधार
पहले क्लाउड गेमिंग को सिर्फ स्लो या टर्न-बेस्ड गेम्स के लिए बेहतर माना जाता था। लेकिन अब GeForce NOW की लेटेंसी इतनी कम हो गई है कि तेज़ एक्शन गेम्स भी सहज लगते हैं। माउस और कीबोर्ड का रिस्पॉन्स कई बार लोकल PC जैसा महसूस होता है।
Linux यूज़र्स के लिए बेहतर
हालांकि Ubuntu और SteamOS पर GeForce NOW काफी स्थिर है, लेकिन कुछ अन्य Linux डिस्ट्रीब्यूशन्स पर अभी समस्याएं बनी हुई हैं। इसके बावजूद यह साफ है कि NVIDIA का यह प्रयास Linux यूज़र्स के लिए क्लाउड गेमिंग को एक मजबूत और भरोसेमंद विकल्प की ओर ले जा रहा है।
