Google AI Plus: AI टूल्स अब महंगे और सीमित एक्सेस वाले नहीं रह गए हैं। Google ने Google AI Plus को अमेरिका सहित 35 नए देशों में लॉन्च कर साफ कर दिया है। कंपनी इस एडवांस Artificial Intelligence को आम यूजर्स तक पहुंचाना चाहता है। इस विस्तार के साथ अब यह प्लान हर उस जगह उपलब्ध है, जहां Google के AI सब्सक्रिप्शन ऑफर किए जाते हैं।
अब एडवांस AI सबके लिए! Google AI Plus में Gemini 3 Pro, NotebookLM सहित बहुत कुछ स्टोरेज मिलेगा…35 देशों में लॉन्च कर दिया गया है…आप भी जान लिजिए इसके फायदें।
प्लान एक फायदे अनेक
Google AI Plus का सबसे बड़ा आकर्षण यह है कि एक ही सब्सक्रिप्शन में यूजर्स को कई पावरफुल AI टूल्स मिलते हैं। Gemini ऐप में Gemini 3 Pro और Nano Banana Pro जैसे मॉडल्स से लेकर Flow के AI फिल्ममेकिंग फीचर्स और NotebookLM की रिसर्च-राइटिंग हेल्प तक, यह प्लान क्रिएटिव और प्रोफेशनल दोनों जरूरतों को कवर करता है।
READ MORE- चीन ने Nvidia के H200 AI चिप्स की पहली खेप को दिखाई हरी झंडी
स्टोरेज और फैमिली शेयरिंग भी
यह सब्सक्रिप्शन सिर्फ AI तक सीमित नहीं है। इसके साथ मिलने वाला 200GB क्लाउड स्टोरेज इसे Google One जैसा उपयोगी बनाता है। खास बात यह है कि इन सभी बेनिफिट्स को पांच फैमिली मेंबर्स के साथ शेयर किया जा सकता है। जिससे एक ही प्लान पूरे परिवार के लिए काम का बन सकता है।
पुराने सब्सक्राइबर्स को बोनस
Google ने अपने मौजूदा यूजर्स को भी नजरअंदाज नहीं किया है। जिन देशों में Google AI Plus लॉन्च हुआ है, वहां के Google One Premium 2TB सब्सक्राइबर्स को अगले कुछ दिनों में बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के इस प्लान के सभी AI फीचर्स मिलने लगेंगे।
READ MORE- यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी! Gemini 3 ने बदल दिया AI Overviews का चेहरा
कीमत और नए यूजर्स को ऑफर
अमेरिका में Google AI Plus की कीमत 7.99 डॉलर प्रति माह रखी गई है, जो एडवांस AI टूल्स के हिसाब से काफी प्रतिस्पर्धी मानी जा रही है। यानी भारतीय मुद्रा में करीब 732 रूपए का यह प्लान हो सकता है। वहीं, नए यूजर्स के लिए शुरुआती दो महीनों तक 50% की छूट इसे और ज्यादा आकर्षक बना देती है।
Google का बड़ा AI दांव
Google AI Plus का यह प्रयास बताता है कि वो डेली लाइफ का जरूरी टूल बनाना चाहती है। सर्च, कंटेंट, रिसर्च और क्रिएशन हर जगह AI को सस्ता और सुलभ बनाकर Google सीधे OpenAI और दूसरे AI प्लेटफॉर्म्स को टक्कर दे रहा है।
