OpenAI में SoftBank इन्वेस्ट करेगा एक्सट्रा 30 अरब डॉलर

4 mins read
15 views
January 28, 2026

SoftBank OpenAI Investment: जापान की बड़ी निवेश कंपनी SoftBank Group Corp. अब OpenAI में एक्सट्रा 30 अरब डॉलर तक का निवेश करने की बात कर रही है। यह जानकारी एक सूत्र ने दी है। SoftBank पहले ही ChatGPT बनाने वाली कंपनी OpenAI पर बड़ा दांव लगा चुका है।

SoftBank OpenAI में एक्सट्रा 30 अरब डॉलर तक निवेश करने की बातचीत कर रहा है, जिससे कंपनी की वैल्यूएशन 830 अरब डॉलर तक पहुंच सकती है और AI सेक्टर में प्रतिस्पर्धा और तेज हो जाएगी।

पहले भी कर चुका है बड़ा निवेश

दिसंबर में SoftBank ने OpenAI में 41 अरब डॉलर का निवेश पूरा किया था। इस निवेश के बाद कंपनी को OpenAI में करीब 11% हिस्सेदारी मिली है। अब SoftBank के सीईओ AI की दौड़ में अपनी स्थिति और मजबूत करना चाहते हैं इसलिए वह OpenAI में और पैसा लगाने की तैयारी में हैं। इसे उनका AI सेक्टर में all-in दांव माना जा रहा है।

OpenAI की वैल्यूएशन में बड़ी छलांग

यह नया निवेश एक बड़े फंडिंग राउंड का हिस्सा होगा, जिससे OpenAI कुल 100 अरब डॉलर तक फंड जुटा सकता है। इस फंडिंग के बाद कंपनी की कुल वैल्यूएशन लगभग 830 अरब डॉलर तक पहुंच सकती है। यह OpenAI को दुनिया की सबसे मूल्यवान टेक कंपनियों में शामिल कर सकता है।

READ MORE: OpenAI ने पेश किया ChatGPT Health, जानें इसकी खासियत

बढ़ती लागत और कड़ी प्रतिस्पर्धा

OpenAI को अपने AI मॉडल्स को ट्रेन करने और चलाने में भारी खर्च उठाना पड़ रहा है। साथ ही Google की पैरेंट कंपनी Alphabet जैसी बड़ी कंपनियों से कड़ी टक्कर भी मिल रही है। ऐसे में नए निवेश से OpenAI को टेक्नोलॉजी और इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत करने में मदद मिलेगी।

READ MORE: ChatGPT को लेकर फिर भिड़े Elon Musk और Sam Altman

बाजार की प्रतिक्रिया और Stargate प्रोजेक्ट

यह खबर सबसे पहले Wall Street Journal ने दी है। इसके बाद टोक्यो में SoftBank के शेयर सुबह के कारोबार में 3.5% तक बढ़ गए। हालांकि, SoftBank ने इस पर कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की। SoftBank और OpenAI दोनों Stargate नाम के 500 डॉलर अरब AI डेटा सेंटर प्रोजेक्ट में भी निवेशक हैं।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

Bluesky Discover फ़ीड में धमाका! बदल जाएगा इस्तेमाल का अनुभव…

Next Story

चीन ने Nvidia के H200 AI चिप्स की पहली खेप को दिखाई हरी झंडी

Latest from News

Don't Miss