Nothing Bengaluru Store: लंदन की टेक कंपनी Nothing ने ऐलान किया है कि वह भारत में अपना पहला फ्लैगशिप रिटेल स्टोर 14 फरवरी को खोलेगी। यह स्टोर बेंगलुरु में खुलेगा और देश में कंपनी का पहला फिजिकल स्टोर होगा। भारत Nothing के लिए तेजी से बढ़ता बाजार है इसलिए यह कदम कंपनी की मजबूत मौजूदगी का संकेत माना जा रहा है।
Nothing भारत में अपना पहला फ्लैगशिप स्टोर 14 फरवरी को बेंगलुरु में खोलने जा रहा है। यह स्टोर सिर्फ खरीदारी नहीं, बल्कि ब्रांड का पूरा टेक अनुभव देने वाला एक्सपीरियंस सेंटर होगा।
वैश्विक विस्तार की बड़ी योजना
Nothing इस समय दुनिया भर में अपने ब्रांड को आगे बढ़ाने की रणनीति पर काम कर रही है। हाल ही में कंपनी ने Series C फंडिंग राउंड पूरा किया, जिसमें उसकी वैल्यूएशन 1.3 बिलियन डॉलर पहुंच गई। बेंगलुरु का यह स्टोर कंपनी का दूसरा फ्लैगशिप स्टोर होगा। पहला स्टोर सोहो, लंदन में पहले ही खुल चुका है।
A new space. The start of a story.
Flagship store, Bengaluru.
Opening, 14.02. pic.twitter.com/7ZuIsQVlfO— Nothing India (@nothingindia) January 27, 2026
कंपनी के अनुसार, यह जगह सिर्फ सामान बेचने की दुकान नहीं होगी, बल्कि एक ब्रांड एक्सपीरियंस सेंटर की तरह तैयार की जाएगी। यहां ग्राहक Nothing के पूरे प्रोडक्ट इकोसिस्टम को एक साथ देख और समझ सकेंगे।
READ MORE: Free में मिल सकता है Nothing Phone (3), जानें कैसे
स्टोर का डिजाइन और अनुभव
Nothing अपने खास मिनिमलिस्ट और ट्रांसपेरेंट डिजाइन के लिए जानी जाती है। कंपनी ने बताया कि बेंगलुरु स्टोर में भी यही डिजाइन भाषा दिखेगी। स्टोर का लेआउट खुला और मॉडर्न होगा, जहां ग्राहक आराम से प्रोडक्ट्स को आजमा सकेंगे।
यह भारत में Nothing का पहला ऑफलाइन स्टोर होगा। इससे पहले कंपनी का पहला स्टोर 2022 में लंदन में खुला था। कंपनी आने वाले समय में न्यूयॉर्क सिटी और टोक्यो में भी नए फ्लैगशिप स्टोर खोलने की तैयारी कर रही है। इससे साफ है कि Nothing अपने रिटेल नेटवर्क को वैश्विक स्तर पर तेजी से बढ़ा रही है।
READ MORE: Apple के बाद Nothing भारत में खोलेगा पहला ग्लोबल फ्लैगशिप स्टोर
बेंगलुरु क्यों बना पसंदीदा शहर?
बेंगलुरु को भारत की टेक राजधानी कहा जाता है। यहां टेक यूजर्स की बड़ी संख्या है और Nothing के प्रोडक्ट्स की मांग भी तेजी से बढ़ रही है। इसके अलावा, कंपनी की साझेदारी IPL टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ भी है, जिससे इस शहर के साथ उसका जुड़ाव और गहरा हुआ है। कंपनी ने एक टीजर इमेज भी जारी की है, जिसमें कांच से बनी बड़ी आधुनिक बिल्डिंग दिखाई गई है। हालांकि, अभी तक स्टोर की सटीक लोकेशन या लॉन्च इवेंट की जानकारी सामने नहीं आई है।
