Swiggy ने AI चैटबॉट्स के साथ ऑर्डरिंग को बनाया आसान

4 mins read
6 views
Swiggy ने AI चैटबॉट्स के साथ ऑर्डरिंग को बनाया आसान
January 27, 2026

Swiggy MCP Integration: Swiggy ने अपने यूजर्स के लिए एक बड़ा अपडेट पेश किया है। अब आप ChatGPT, Claude और Google Gemini जैसे AI चैटबॉट्स के जरिए सीधे Swiggy Food, Instamart और Dineout से ऑर्डर कर सकते हैं। इसका मतलब यह है कि अलग-अलग ऐप खोलने की जरूरत नहीं है, बस AI चैट में अपनी जरूरत बताएं और पूरा ऑर्डर एक ही जगह पूरा हो जाएगा।

Swiggy अब ChatGPT, Claude और Google Gemini जैसे AI चैटबॉट्स के साथ कनेक्ट हो गया है। Instamart, Swiggy Food और Dineout पर ऑर्डर करना अब आसान और तेज हो गया है।

MCP इंटीग्रेशन से हुआ कनेक्शन

Swiggy ने अपने प्लेटफॉर्म को Model Context Protocol के साथ जोड़ा है। MCP एक ऐसा ओपन-सोर्स फ्रेमवर्क है, जो AI चैटबॉट्स को लाइव सर्विस और डेटा से सुरक्षित तरीके से जोड़ता है। इस लॉन्च के साथ Instamart दुनिया का पहला क्विक-कॉमर्स प्लेटफॉर्म बन गया है, जिसने MCP अपनाया है। यूजर्स अब 40,000 से ज्यादा प्रोडक्ट्स को AI चैट में बताकर ऑर्डर कर सकते हैं।

ऑर्डरिंग में आसानी

Swiggy का कहना है कि यह अपडेट रोजमर्रा की ऑर्डरिंग को आसान बनाने के लिए है। अब स्क्रीन बदलने या अलग-अलग ऐप्स में जाने की जरूरत नहीं। बस AI चैट में अपनी इच्छा बताएं और ऑर्डर पूरा हो जाएगा। Swiggy के CTO मधुसूदन राव ने कहा, भारत में लोगों की सुविधा की जरूरतें उनके रोजमर्रा के पल, परिवार की आदतें और समय पर निर्भर करती हैं। Swiggy हमेशा सुविधाजनक अनुभव देने पर ध्यान देता रहा है और अब AI चैट के जरिए यह और आसान हो गया है।

READ MORE: क्रिप्टो डेटा प्लेटफॉर्म CoinGecko बेचने पर कर रहा विचार

AI के जरिए क्या कर सकते हैं यूजर्स

  • Instamart से ग्रॉसरी और रोजमर्रा की जरूरतें ऑर्डर करना
  • Swiggy Food से फूड डिलीवरी ऑर्डर करना
  • Dineout के जरिए रेस्टोरेंट खोजना और टेबल बुक करना
  • कूपन अप्लाई करना और डिलीवरी ट्रैक करना

READ MORE: क्या AI बन सकता है आपका थैरेपिस्ट? जानिए चैटबॉट्स कैसे तैयार करते हैं जवाब

Swiggy को AI से कैसे जोड़ें

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

iOS 26.3 में Apple ने जोड़ा नया प्राइवेसी फीचर
Previous Story

अब नेटवर्क नहीं जानेगा आपकी सटीक लोकेशन, iPhone यूज़र्स को राहत!

Next Story

iPhone यूजर्स अलर्ट हों? Apple-Google पार्टनरशिप में छुपा है ये बड़ा सवाल…

Latest from Artificial Intelligence

Google और Khan Academy का AI शिक्षा में नया बदलाव

Google और Khan Academy का AI शिक्षा में नया बदलाव

Khan Academy AI: Google ने हाल ही में Khan Academy के साथ साझेदारी की घोषणा की है। इसका उद्देश्य AI सहायता वाले लर्निंग टूल्स तैयार करना है, जो छात्रों और शिक्षकों दोनों की कक्षा में मदद करेंगे। इस साझेदारी की जानकारी इस साल ब्रिटिश Bett कॉन्फ्रेंस में दी गई है, जिसमें Google ने बताया है कि वह Gemini AI मॉडल्स को Khan Academy के लर्निंग प्लेटफॉर्म में शामिल करेगा।  Khan Academy में Google का Gemini AI शामिल, Writing और Reading Coach छात्रों की पढ़ाई को आसान और प्रभावी बनाएंगे।   शिक्षक की जगह नहीं, मदद के लिए AI  Google और Khan Academy का कहना है कि AI का मकसद शिक्षक की जगह लेना नहीं, बल्कि छात्रों की पढ़ाई में मदद करना है। इस साझेदारी का लक्ष्य खासतौर पर मिडल और हाई स्कूल के छात्रों की पढ़ाई और लेखन में कमियों को पूरा करना है।  छात्रों के सीखने के तरीके के अनुसार टूल्स  Google के अनुसार, प्रभावी AI लर्निंग साइंस पर बेस्ड होना चाहिए। Khan Academy के शिक्षकों का सालों का अनुभव AI टूल्स को छात्रों की वास्तविक जरूरतों के अनुसार तैयार करने में इस्तेमाल किया गया है। स्कूलों ने खासतौर पर साक्षरता को बड़ी चुनौती बताया है और यह साझेदारी उसी समस्या को हल करने के लिए बनाई गई है।  AI से मार्गदर्शन  Khan Academy ने अपना नया Writing Coach पेश किया है, जो Gemini AI द्वारा संचालित है। यह टूल छात्रों के लिए निबंध नहीं लिखता, बल्कि उन्हें आउटलाइन बनाने, लेखन और संपादन करने की प्रक्रिया में मार्गदर्शन करता है। इसका उद्देश्य छात्रों को सोचने और विचार व्यक्त करने की क्षमता देना है।  शिक्षक इसे पूर्ण इंटरएक्टिव मोड या केवल फीडबैक मोड में इस्तेमाल कर सकते हैं। टूल अमेरिका में कक्षा 7 से 12 के छात्रों के लिए उपलब्ध है और बीटा वर्जन कक्षा 5 और 6 के छात्रों के लिए भी है। यह persuasive writing, expository

Don't Miss