iShares Bitcoin ETP: डिजिटल एसेट्स में निवेश करने वालों के लिए एक अहम खबर सामने आई है। iShares Digital Assets AG ने 22 जनवरी को अपने iShares Bitcoin ETP के लिए 1,80,000 नए सिक्योरिटीज जारी किए हैं। ये नए यूनिट 23 जनवरी से लंदन स्टॉक एक्सचेंज के मेन मार्केट में ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध होंगे। कंपनी का कहना है कि यह कदम उन निवेशकों की लगातार बढ़ती मांग को देखते हुए उठाया गया है, जो रेगुलेटेड प्लेटफॉर्म पर बिटकॉइन एक्सपोजर चाहते हैं।
iShares ने Bitcoin ETP में 1.8 लाख नए यूनिट जारी किए हैं, जो लंदन स्टॉक एक्सचेंज पर ट्रेड होंगे, जानिए निवेश, फीस और जोखिम से जुड़ी पूरी जानकारी।
किस योजना के तहत हुआ यह इश्यू
यह इश्यू कंपनी के Secured Cryptoasset Linked Securities Programme के तहत किया गया है। इस स्ट्रक्चर का मकसद बाजार में लिक्विडिटी बनाए रखना और साथ ही बिटकॉइन से जुड़े खर्चों और अन्य कारोबारी जरूरतों को पूरा करना है। इस नई पेशकश को Tranche Number 60 कहा गया है। इसके बाद इस ETP सीरीज में शामिल कुल सिक्योरिटीज की संख्या 9,29,99,328 से बढ़कर 9,31,79,328 हो गई है।
हर यूनिट के साथ कितना बिटकॉइन जुड़ा
इस ETP की हर सिक्योरिटी को secured और limited recourse debt obligation के रूप में तैयार किया गया है। हर एक यूनिट के साथ 0.0001 बिटकॉइन की शुरुआती हिस्सेदारी जुड़ी हुई है। हालांकि, कंपनी ने साफ किया है कि TER की वजह से यह बिटकॉइन एंटाइटलमेंट रोजाना थोड़ा-थोड़ा कम होता रहेगा।
किन कंपनियों की अहम भूमिका
- अधिकृत प्रतिभागी: Flow Traders B.V., Jane Street Financial Limited, Virtu Financial Ireland Limited
- संरक्षक: Coinbase Luxembourg S.A., जो बिटकॉइन को सुरक्षित रखती है
- भुगतान एजेंट और खाता बैंक: Bank of New York Mellon
इन संस्थाओं की मौजूदगी से निवेशकों को सुरक्षा और पारदर्शिता मिलती है।
READ MORE: 2025 में BNB Chain बना सबसे एक्टिव ब्लॉकचेन, Solana को छोड़ा पीछे
UK रिटेल निवेशकों के लिए नया रास्ता
यह इश्यू UK के रिटेल निवेशकों के लिए खास है। 2025 से पहली बार आम निवेशकों को क्रिप्टो ETP में निवेश की अनुमति मिली है। यह बदलाव Conduct of Business Instrument 2025 के लागू होने के बाद आया। इससे पहले 2024 में लंदन स्टॉक एक्सचेंज ने क्रिप्टो ETP को लिस्ट करने की अनुमति दी थी।
READ MORE: Solana ने 24 घंटे में 285 डॉलर को बनाया 6.27 लाख डॉलर
फीस में छूट और आगे की योजना
पहले इस ETP पर 0.25% सालाना TER लगता था। फिलहाल, कंपनी ने बीते साल 31 दिसंबर तक TER को घटाकर 0.15% कर दिया है। इसका मकसद नए निवेशकों को आकर्षित करना और बाजार में हिस्सेदारी बढ़ाना है। कंपनी के पास अपने बेस प्रॉस्पेक्टस के तहत 50 अरब तक सिक्योरिटीज जारी करने की अनुमति है।
