क्रिप्टो सुरक्षा की कंपनी Ledger न्यूयॉर्क में लॉन्च

4 mins read
16 views
क्रिप्टो सुरक्षा की कंपनी Ledger न्यूयॉर्क में लॉन्च
January 23, 2026

Ledger IPO 2026: फ्रांसीसी कंपनी Ledger अब संभावित U.S. स्टॉक लिस्टिंग की योजना बना रही है। रिपोर्ट के अनुसार, यह लिस्टिंग कंपनी को 4 बिलियन डॉलर से भी अधिक का मूल्य दे सकती है। Ledger ने 2026 में New York Stock Exchange में लिस्टिंग के लिए Goldman Sachs, Jefferies और Barclays को एंगेज किया है। हालांकि, यह योजना शुरुआती चरण में है और भविष्य में बदलाव संभव है। Ledger के CEO पहले ही कह चुके हैं कि अमेरिका, खासकर न्यूयॉर्क, क्रिप्टो कंपनियों के लिए सबसे बड़ा निवेश केंद्र है। उनका कहना है कि पैसा आज न्यूयॉर्क में है, यूरोप में नहीं।

Ledger 2026 में न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टिंग की तैयारी कर रही है। कंपनी का मूल्य 4 बिलियन डॉलर से अधिक होने की संभावना है।

Ledger के उत्पाद और व्यवसाय

Ledger 2014 में स्थापित हुई। कंपनी छोटे डिवाइस बनाती है, जो USB ड्राइव की तरह दिखते हैं। इन डिवाइस की मदद से उपयोगकर्ता अपनी क्रिप्टोकरेंसी ऑफलाइन स्टोर कर सकते हैं, जिससे ऑनलाइन हैकिंग का खतरा कम हो जाता है। कंपनी 2023 में 1.5 बिलियन डॉलर की वैल्यू पर आंकी गई थी। Ledger ने निवेशकों से फंडिंग भी ली, जिनमें True Global Ventures और 10T Holdings शामिल हैं।

READ MORE: क्रिप्टो यूजर्स सावधान! नया MetaMask फिशिंग स्कैम

बढ़ती मांग और सुरक्षा की चिंता

Ledger की IPO की योजना ऐसे समय में आई है जब कंपनी का व्यवसाय रिकॉर्ड स्तर पर है। CEO गौथियर के अनुसार, रेवेन्यू अब ट्रिपल डिजिट मिलियन्स तक पहुंच चुकी है। इसकी सबसे बड़ी वजह बढ़ती सुरक्षा की चिंता है।

READ MORE: कोलंबिया में 2026 से क्रिप्टो रिपोर्टिंग नियम लागू

पिछले साल क्रिप्टो चोरी और फ्रॉड के मामलों में 17 बिलियन डॉलर का नुकसान हुआ, जो साल पहले 13 बिलियन डॉलर था। हाई-प्रोफाइल हैक, एक्सचेंज बंद और फिशिंग अटैक ने निवेशकों को अपने डिजिटल एसेट्स को ऑफलाइन रखने की तरफ मोड़ा।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

कॉल रिजेक्ट, फिर भी लाइव ऑडियो? Pixel यूजर्स अलर्ट!
Previous Story

कॉल रिजेक्ट, फिर भी लाइव ऑडियो? Pixel यूजर्स अलर्ट!

अश्लील कंटेंट विवाद के बाद झुका Grok, सख्त नियमों पर मलेशिया ने हटाया बैन!
Next Story

अश्लील कंटेंट विवाद के बाद झुका Grok, सख्त नियमों पर मलेशिया ने हटाया बैन!

Latest from Cryptocurrency

Visa-Mastercard से नहीं टकराता USDC

USDC Visa Mastercard: Circle के CEO जेरेमी एलेयर ने साफ कहा है कि उनकी कंपनी का डॉलर से जुड़ा स्टेबलकॉइन USDC किसी बैंक या

Don't Miss