US- TikTok डील पक्की, ऐप रहेगा चालू

7 mins read
9 views
January 23, 2026

US TikTok Deal: अमेरिका में TikTok को लेकर पिछले कई सालों से जो अनिश्चितता बनी हुई थी, वह अब खत्म हो गई है। इन सबके बीच TikTok यूजर्स हमेशा यही सोचते रहे कि ऐप बंद तो नहीं हो जाएगा। ऐसे में लोगों के लिए अब राहत की खबर यह है कि TikTok अमेरिका में चालू रहेगा। कंपनी ने अपने अमेरिकी कारोबार को अलग करके एक नई कंपनी बना ली है। इससे अमेरिका में TikTok के 200 मिलियन से ज्यादा यूजर्स बिना किसी रुकावट के ऐप का इस्तेमाल करते रहेंगे।

अमेरिका में TikTok को लेकर चल रहा लंबा विवाद खत्म हो गया है। नई US डील के बाद TikTok अमेरिका में चलता रहेगा, जानिए कौन मालिक होगा, डेटा और एल्गोरिदम का क्या होगा।

US TikTok डील आखिरकार पूरी हुई

गुरुवार को TikTok ने आधिकारिक तौर पर बताया कि उसने अमेरिका के लिए एक नई जॉइंट वेंचर कंपनी बना ली है। कंपनी के मुताबिक, यह नया ढांचा अमेरिकी सरकार की सुरक्षा चिंताओं को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। TikTok ने कहा कि नई कंपनी में यूजर डेटा की सख्त सुरक्षा, एल्गोरिदम पर मजबूत नियंत्रण, कंटेंट मॉडरेशन के कड़े नियम और सॉफ्टवेयर से जुड़ी सुरक्षा गारंटी जैसे कदम शामिल होंगे।

कौन-कौन कंपनियां इस नई TikTok US में शामिल हैं

इस नई अमेरिकी कंपनी में Oracle, Silver Lake और UAE की MGX तीन बड़े निवेशक जुड़े हैं। इन तीनों के पास 15-15 प्रतिशत हिस्सेदारी है। TikTok की पैरेंट कंपनी ByteDance अब सिर्फ 19.9 प्रतिशत हिस्सेदारी रखेगी। बाकी शेयर अन्य अमेरिकी पार्टनर्स के पास होंगे। रिपोर्ट के अनुसार, TikTok US की अनुमानित वैल्यू करीब 1.16 लाख करोड़ है।

अब अमेरिका में TikTok कौन चलाएगा

नई TikTok US कंपनी के CEO एडम प्रेसर होंगे। वह पहले TikTok में ऑपरेशंस और ट्रस्ट एंड सेफ्टी के हेड रह चुके हैं। उनके साथ 7 सदस्यों का बोर्ड काम करेगा, जिसमें बहुमत अमेरिकी सदस्यों का होगा। TikTok के मौजूदा CEO भी इस बोर्ड का हिस्सा रहेंगे।

मालिकाना ढांचे के अहम पॉइंट

  • Oracle, Silver Lake और MGX: 45% हिस्सेदारी
  • ByteDance: 19.9% हिस्सेदारी
  • बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में अमेरिकी बहुमत

READ MORE: TikTok अमेरिका में अपने कारोबार का बड़ा हिस्सा अमेरिकी निवेशकों को बेचेगा

Oracle की खास भूमिका क्या होगी

इस डील में Oracle को सबसे अहम जिम्मेदारी दी गई है। Oracle को trusted security partner बनाया गया है। कंपनी सिस्टम की निगरानी करेगी, सुरक्षा नियमों का पालन कराएगी और एल्गोरिदम और डेटा से जुड़े सिस्टम की ऑडिटिंग करेगी। व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने पहले कहा था कि Oracle अमेरिका के लिए TikTok का नया एल्गोरिदम सुरक्षित तरीके से तैयार और स्टोर करेगा।

READ MORE: Instagram Algorithm TikTok और YouTube से कैसे अलग है?

TikTok का एल्गोरिदम और यूजर डेटा अब किसके पास रहेगा

सबसे बड़ा सवाल हमेशा TikTok के एल्गोरिदम को लेकर रहा है। अब इस समझौते के तहत TikTok US का एल्गोरिदम अमेरिकी यूज़र डेटा से दोबारा ट्रेन होगा, पूरा डेटा Oracle के सर्वर पर सुरक्षित रहेगा, ByteDance को अमेरिकी यूज़र डेटा का कोई एक्सेस नहीं होगा और ByteDance का एल्गोरिदम पर कोई कंट्रोल नहीं रहेगा। हो सकता है कि समय के साथ यूजर्स और क्रिएटर्स को फीड में हल्के बदलाव महसूस हों, लेकिन कोई बड़ा बदलाव तुरंत नहीं होगा।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

iNvent Apple Store Delhi
Previous Story

दिल्ली में Apple फैन्स के लिए खुशखबरी, खुला iNvent का सबसे बड़ा स्टोर

Next Story

अब मीम बनाने के लिए किसी ऐप की ज़रूरत नहीं! Google Photos लाया कमाल का फीचर

Latest from News

Don't Miss