Jeff Bezos की Blue Origin ने लॉन्च किया सैटेलाइट इंटरनेट

5 mins read
14 views
January 22, 2026

Blue Origin Satellite Internet: Amazon के फाउंडर जेफ बेजोस की स्पेस कंपनी Blue Origin अब सैटेलाइट इंटरनेट की रेस में उतर चुकी है। कंपनी ने अपने नए सैटेलाइट इंटरनेट नेटवर्क TeraWave की घोषणा की है, जो सीधे SpaceX और उसकी Starlink सर्विस को चुनौती देगा। Blue Origin के मुताबिक, TeraWave सैटेलाइट्स की तैनाती 2027 की चौथी तिमाही से शुरू होगी।

Jeff Bezos की Blue Origin ने नया सैटेलाइट इंटरनेट नेटवर्क TeraWave लॉन्च करने की घोषणा की है, जो 2027 से Starlink को टक्कर देगा और 6 Tbps तक स्पीड देगा।

क्या है TeraWave नेटवर्क?

TeraWave एक नया और तेज कम्युनिकेशन नेटवर्क है। इसके तहत 5,408 सैटेलाइट्स को अंतरिक्ष में भेजने की योजना है। ये सैटेलाइट्स Low Earth Orbit और Medium Earth Orbit में लगाए जाएंगे। इनकी ऊंचाई धरती से करीब 100 मील से लेकर 21,000 मील तक होगी। मल्टी-ऑर्बिट डिजाइन की वजह से यह नेटवर्क दुनिया के अलग-अलग हिस्सों को हाई-स्पीड इंटरनेट से जोड़ सकेगा। खासकर उन इलाकों में जहां फाइबर इंटरनेट बिछाना महंगा, मुश्किल या बहुत धीमा है।

कितनी होगी स्पीड और किनके लिए?

Blue Origin का दावा है कि TeraWave नेटवर्क 6 टेराबिट प्रति सेकंड तक की डेटा स्पीड दे सकता है। यह सर्विस आम घरों के लिए नहीं बनाई गई है। इसका फोकस खासतौर पर बड़ी कंपनियों, डेटा सेंटर्स और सरकारी विभागों पर रहेगा।

कंपनी के अनुसार, यह नेटवर्क बराबर अपलोड और डाउनलोड स्पीड, ज्यादा भरोसेमंद कनेक्शन और तेजी से नेटवर्क बढ़ाने की सुविधा देगा। इसमें फाइबर बैकहॉल के साथ RF और ऑप्टिकल टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल होगा।

READ MORE: SpaceX ने 281 Bitcoin किए ट्रांसफर, क्रिप्टो मार्केट में मची हलचल

Starlink से सीधा मुकाबला

Jeff Bezos ऐसे बाजार में उतर रहे हैं जहां Elon Musk की Starlink पहले से मजबूत पकड़ बनाए हुए है। Starlink के पास फिलहाल 9,000 से ज्यादा सैटेलाइट्स हैं और यह दुनिया भर में करीब 90 लाख यूजर्स को सेवा दे रहा है।

READ MORE: SpaceX ने किए 105 मिलियन डॉलर के Bitcoin ट्रांसफर

Amazon का अलग प्लान

दिलचस्प बात यह है कि Amazon खुद भी सैटेलाइट इंटरनेट पर तेजी से काम कर रहा है। कंपनी ने पिछले साल Project Kuiper का नाम बदलकर LEO कर दिया था। Amazon अप्रैल 2025 से अब तक 180 सैटेलाइट्स लॉन्च कर चुका है। आगे के कई लॉन्च Blue Origin के जरिए ही होने वाले हैं।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

Bluesky से टक्कर लेने उतरा X, ‘Starterpacks’ फीचर की एंट्री

Next Story

Apple और Nvidia पर डेटा खतरा, Luxshare हमले से सबक

Latest from News

Don't Miss