Apple Pay भारत में लॉन्च, iPhone की डिजिटल पेमेंट सेवा की तैयारी

7 mins read
1 views
Apple Pay भारत में लॉन्च, iPhone की डिजिटल पेमेंट सेवा की तैयारी
January 21, 2026

Apple Pay Launch: Apple अब भारत में अपने डिजिटल पेमेंट सर्विस Apple Pay को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। कंपनी ने इसके लिए रेगुलेटरी अप्रूवल्स लेने और पेमेंट्स इकोसिस्टम के प्रमुख खिलाड़ियों के साथ व्यावसायिक समझौते फाइनल करने का काम शुरू कर दिया है। सूत्रों के अनुसार, Apple ने Mastercard और Visa जैसी ग्लोबल कार्ड नेटवर्क कंपनियों के साथ बातचीत शुरू कर दी है, ताकि भारत में अपनी सेवा को लॉन्च किया जा सके।

कंपनी का लक्ष्य है कि Apple Pay का प्रारंभिक लॉन्च इस साल हो। फिलहाल, Apple Pay दुनियाभर में 89 मार्केट्स में लाइव है, लेकिन भारतीय कार्ड अभी Apple Wallet में सपोर्टेड नहीं हैं।

क्रिप्टो मार्केट में बड़ा मोड़, पैट्रिक विट ने CLARITY Act को जल्द पास करने की अपील की। स्टेबलकॉइन यील्ड और DeFi प्लेटफॉर्म्स पर नए नियमों का खुलासा।

चरणबद्ध लॉन्च रणनीति

इंडस्ट्री सूत्रों के अनुसार, Apple Pay को भारत में फेज वाइज लॉन्च किया जा सकता है। पहले चरण में मुख्य फोकस कार्ड आधारित पेमेंट सिस्टम पर रहेगा, जो NFC तकनीक के जरिए कॉन्टैक्टलेस पेमेंट की सुविधा देगा।

दूसरे चरण में Apple Pay को भारत के प्रमुख रियल टाइम पेमेंट सिस्टम UPI के साथ जोड़ने पर विचार किया जा सकता है, लेकिन पहले चरण में कंपनी UPI के लिए थर्ड पार्टी एप्लिकेशन प्रोवाइडर लाइसेंस लेने की योजना नहीं रख रही है। UPI इंटीग्रेशन में जटिल रेगुलेटरी प्रक्रिया और पेमेंट आर्किटेक्चर का अंतर इसे चुनौतीपूर्ण बनाता है।

READ MORE: ये 20 ऐप साफ कर सकते हैं आपका crypto wallet, तुरंत करें डिलीट

डिजिटल पेमेंट्स में बढ़ती प्रतिस्पर्धा

भारत में डिजिटल पेमेंट्स का बाजार तेजी से बढ़ रहा है और प्रतिस्पर्धा भी बढ़ी है। Samsung Wallet, जो 2022 में भारत में लॉन्च हुआ था, UPI इंटीग्रेशन की वजह से लोकप्रिय हुआ। इससे Samsung ने तेज़ी से बाजार में पकड़ बनाई, क्योंकि UPI के माध्यम से दैनिक लेनदेन में इसका प्रमुख स्थान है।

Apple Pay, जो Apple Payments Services द्वारा प्रबंधित होगा, यूजर्स को उनके क्रेडिट और डेबिट कार्ड्स को अपने डिवाइस पर सेव करने और टैप एंड पे के जरिए भुगतान करने की सुविधा देगा। विशेषज्ञों के अनुसार, iOS के साथ गहरी इंटीग्रेशन, प्राइवेसी और सिक्योरिटी पर जोर Apple Pay को QR-आधारित भुगतान ऐप्स से अलग पहचान दिला सकता है।

भारत में Apple की बढ़ती पकड़

Apple की भारत में स्मार्टफोन बाजार में भी पकड़ मजबूत हो रही है। 2025 में कंपनी ने भारत में अब तक का सबसे बड़ा शिपमेंट दर्ज किया और लगभग 9-10% मार्केट शेयर हासिल किया, जिससे यह देश के टॉप 5 स्मार्टफोन ब्रांड्स में शामिल हो गया।

READ MORE: Phantom Wallet ने अमेरिका में लॉन्च किया अपना डेबिट कार्ड

एनालिस्ट के अनुसार, भारत अब दुनिया के सबसे बड़े iPhone मार्केट्स में से एक बन चुका है। उन्होंने कहा कि Apple के बढ़ते यूज़र बेस से Apple Pay जैसी सर्विसेज को मजबूत आधार मिलेगा और डिजिटल पेमेंट्स के प्रति आम लोगों की परिचितता इसे अपनाने में आसानी करेगी।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Nvidia डील पर अंदरूनी बगावत, AI को लेकर अमेरिका आमने-सामने
Previous Story

Nvidia डील पर अंदरूनी बगावत, AI को लेकर अमेरिका आमने-सामने

Latest from Digital Payment

Don't Miss