कौन है कार्तिक राजाराम? ElevenLabs ने सौंपी भारत की कमान

5 mins read
1 views
कौन है कार्तिक राजाराम? ElevenLabs ने सौंपी भारत की कमान
January 20, 2026

ElevenLabs India: AI वॉयस और ऑडियो टेक्नोलॉजी की जानी-मानी कंपनी ElevenLabs ने भारत में अपने विस्तार को तेज करने के लिए कार्तिक राजाराम को भारत का कंट्री हेड और जनरल मैनेजर नियुक्त किया है। यह कदम ऐसे समय पर उठाया गया है, जब भारत में AI आधारित वॉयस सॉल्यूशंस की मांग तेजी से बढ़ रही है।

ElevenLabs ने भारत में अपने विस्तार के लिए कार्तिक राजाराम को कंट्री हेड नियुक्त किया है, जानिए कैसे यह नियुक्ति AI वॉयस टेक्नोलॉजी में भारत की भूमिका को और मजबूत करेगी।

भारत से ऑपरेशन संभालेंगे कार्तिक राजाराम

कार्तिक राजाराम भारत में रहकर ElevenLabs के बिजनेस की अगुवाई करेंगे। वह कंपनी की गो-टू-मार्केट रणनीति, रेवेन्यू ग्रोथ और पार्टनरशिप इकोसिस्टम पर काम करेंगे। उनका लक्ष्य भारत में मीडिया, कंटेंट क्रिएटर्स, एंटरप्राइज कंपनियों और AI डेवलपर्स के बीच ElevenLabs की पहुंच को बढ़ाना है।

20 साल से ज्यादा का टेक अनुभव

कार्तिक राजाराम को टेक्नोलॉजी इंडस्ट्री में 20 सालों से अधिक का अनुभव है। ElevenLabs से पहले वह इलास्टिक में भारत और साउथ एशिया के जनरल मैनेजर और वाइस प्रेसिडेंट रहे हैं। उनकी लीडरशिप में भारत इलास्टिक के सबसे तेजी से बढ़ते ग्लोबल मार्केट में से एक बन गया।

इसके अलावा, वह Freshworks, Akamai Technologies और Microsoft जैसी बड़ी कंपनियों में भी अहम भूमिकाएं निभा चुके हैं। उन्होंने खास तौर पर Cloud टेक्नोलॉजी, सिक्योरिटी और बड़े भारतीय संगठनों में डिजिटल अपनाने पर काम किया है।

READ MORE: Microsoft ने छंटनी की अफवाह को बताया ‘झूठा’

AI वॉयस के लिए भारत बन रहा ग्लोबल हब

अपनी नियुक्ति पर कार्तिक राजाराम ने कहा कि भारत तेजी से AI और डिजिटल कंटेंट का केंद्र बन रहा है। मीडिया, एंटरटेनमेंट, गेमिंग, शिक्षा और कस्टमर सपोर्ट जैसे क्षेत्रों में मानव जैसी आवाज, स्केलेबल और भरोसेमंद AI वॉयस टेक्नोलॉजी की जरूरत बढ़ रही है। उनका मानना है कि भारत में नई तरह के AI वॉयस एक्सपीरियंस बनाने की अपार संभावनाएं हैं और ElevenLabs इस दिशा में मजबूत भूमिका निभा सकता है।

READ MORE: PayPal और Microsoft लेकर आए Copilot Checkout

ElevenLabs की भारत को लेकर बड़ी योजना

ElevenLabs के वाइस प्रेसिडेंट कार्लेस रेइना ने कहा कि भारत कंपनी के लिए एक महत्वपूर्ण वैश्विक बाजार है। उन्होंने भारत की मजबूत डेवलपर कम्युनिटी, तेजी से बढ़ती डिजिटल इकॉनमी और टेक्नोलॉजी लीडरशिप को इसकी वजह बताया।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Airline CEO ने Elon Musk को कहा ‘इडियट’ मचा बवाल!
Previous Story

Airline CEO ने Elon Musk को कहा ‘इडियट’ मचा बवाल!

Latest from Artificial Intelligence

NVIDIA-AMD पर ट्रंप का टैरिफ

NVIDIA-AMD पर ट्रंप का टैरिफ वार! AI चिप्स पर लगाया 25% टैक्स!

US chip tariff 25 percent: अमेरिकी राष्ट्रपति Donald Trump ने उन्नत कंप्यूटिंग चिप्स पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा की है। बताया जा रहा है कि उन्होंने आधिकारिक आदेश

Don't Miss