Solana ने 24 घंटे में 285 डॉलर को बनाया 6.27 लाख डॉलर

5 mins read
11 views
January 20, 2026

Solana ZReaL Trade: Solana नेटवर्क पर एक वॉलेट ने नया रिकॉर्ड बना दिया है। इस वॉलेट ने केवल 285 डॉलर के निवेश को 24 घंटे से भी कम समय में 627,000 डॉलर में बदल दिया है। यह कमाई नए लॉन्च हुए ZReaL टोकन की ट्रेडिंग से हुई, जिससे करीब 2,200 गुना रिटर्न मिला। इतनी बड़ी कमाई के बाद अब इसे संभावित इंसाइडर ट्रेडिंग से जोड़ा जा रहा है।

Solana नेटवर्क पर एक वॉलेट ने ZReaL टोकन ट्रेडिंग से 24 घंटे में 285 डॉलर को 627,000 डॉलर में बदल दिया, जानिए कैसे हुई यह ट्रेडिंग और क्यों उठ रहे हैं इंसाइडर एक्टिविटी के सवाल।

लॉन्च के बाद कीमत में तेज़ उछाल

ZReaL टोकन की लॉन्चिंग के तुरंत बाद इसकी कीमत अचानक बढ़ी। इसी मौके का फायदा उठाकर वॉलेट धारक ने अपने टोकन Raydium लिक्विडिटी पूल में बेच दिए और भारी मुनाफा कमा लिया। इस पूरी प्रक्रिया को बाजार के अन्य निवेशक लाइव ट्रैक कर रहे थे।

कैसे हुई ट्रेडिंग

Solscan डेटा के अनुसार, मुख्य वॉलेट AG2GXk..hqk ने बड़ी मात्रा में ZReaL खरीदा। इसके बाद इस वॉलेट ने टोकन को अलग-अलग सब वॉलेट्स में ट्रांसफर किया। इन सब वॉलेट्स ने टोकन को Raydium के लिक्विडिटी पूल में कीमत के चरम पर बेचना शुरू किया। एक और वॉलेट ZFHvjG..5xAF में अभी भी 17 मिलियन से ज्यादा ZReaL टोकन बचे हुए हैं, जिनकी कीमत लगभग 168,000 डॉलर बताई गई है। इसका मतलब है कि यदि टोकन की कीमत स्थिर रही, तो यह मुनाफा और भी बढ़ सकता है।

READ MORE: Solana Memecoin BONK का SIX स्विस एक्सचेंज पर धमाकेदार लॉन्च

इंसाइडर गतिविधि क्यों बढ़ रही है

पिछले कुछ समय में Meme Coin लॉन्चपैड और DEX प्लेटफॉर्म्स की लोकप्रियता बढ़ी है। इससे डेवलपर्स और शुरुआती खरीदारों को टोकन आम लोगों से पहले खरीदने का मौका मिल जाता है। इतिहास में ऐसे मामलों में देखा गया है कि बड़े मुनाफे अक्सर इनसाइडर जानकारी या ऑटोमेटेड ट्रेडिंग बॉट्स की वजह से मिलते हैं।

READ MORE: क्यों चर्चा में है Meme Coin? ट्रंप को भी देनी पड़ी सफाई

आम निवेशकों के लिए क्या मायने

जहां Solana नेटवर्क के लिए यह खबर ट्रेडिंग वॉल्यूम और यूजर आकर्षण बढ़ाने वाली है। वहीं, रिटेल निवेशकों के लिए यह चेतावनी है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

X पर लिखो और जीतों 1 मिलियन डॉलर

Next Story

कागज जितना पतला, Qi2 जितना दम? जानें यहां…

Latest from Cryptocurrency

दक्षिण कोरिया में 150 अरब वॉन की क्रिप्टो मनी लॉन्ड्रिंग का खुलासा

दक्षिण कोरिया में 150 अरब वॉन की क्रिप्टो मनी लॉन्ड्रिंग का खुलासा

South Korea Crypto Crime: दक्षिण कोरिया की कस्टम एजेंसी Korea Customs Service ने एक बड़े अंतरराष्ट्रीय क्रिप्टो मनी लॉन्ड्रिंग गिरोह का पर्दाफाश किया है।

Don't Miss