Rockstar Games GTA: Grand Theft Auto 6 अभी कुछ महीनों दूर है, लेकिन गेम को लेकर एक दिल छू लेने वाली खबर सामने आई है। यह कहानी ट्रेलर या लीक के बारे में नहीं है, बल्कि एक ऐसे फैन की है जो गंभीर रूप से बीमार है और जिसे GTA 6 खेलने का सपना कई सालों से था।
GTA 6 का एक बीमार फैन पहले ही खेल सकेगा, Rockstar ने निजी प्ले टेस्ट का मौका दिया। जानिए पूरी दिल छू लेने वाली कहानी।
LinkedIn पोस्ट से शुरू हुई चर्चा
Ubisoft Toronto के UI Integrator Anthony Armstrong ने LinkedIn पर लिखा है कि उनके परिवार का एक सदस्य कैंसर से जूझ रहा है और डॉक्टरों ने उसे 6–12 महीने ही बचे होने का अनुमान दिया है। वह व्यक्ति GTA का बहुत बड़ा फैन है। Armstrong ने पोस्ट में Rockstar Games से मदद मांगी, ताकि फैन को निजी प्ले टेस्ट का मौका मिल सके। पोस्ट तेजी से वायरल हुई, लेकिन बाद में डिलीट कर दी गई।
Ubisoft developer Anthony Armstrong reached out to Rockstar Games on LinkedIn about setting up a GTA 6 playtest for his family member who has been battling cancer for years and just given 6-12 months to live. Anthony says Take-Two’s CEO responded and received great news from… pic.twitter.com/cGfnKKxbIb
— Rebs Gaming (@Mr_Rebs_) January 18, 2026
Rockstar और Take-Two की मदद
बाद में पोस्ट अपडेट किया गया कि Strauss Zelnick ने हस्तक्षेप किया और परिवार को Rockstar Games से जोड़ा। अंतिम अपडेट में लिखा गया है कि हमने आज उनसे बात की और बहुत अच्छी खबर मिली। बस यही कह सकता हूं, लेकिन दिल से धन्यवाद। Rockstar GTA 6 के बारे में बहुत संवेदनशील है और जानकारी को गुप्त रखता है इसलिए पोस्ट डिलीट कर दी गई।
READ MORE: VIDEO: जानें कब आएगा GTA 6 गेम, रिलीज डेट हुई कन्फर्म
पहले भी ऐसा हो चुका है
Rockstar ने पहले भी गंभीर रूप से बीमार फैंस को गेम खेलने का मौका दिया है। उदाहरण के लिए, Red Dead Redemption 2 के लॉन्च से पहले एक बीमार फैन को खेल खेलने का मौका मिला था। अन्य स्टूडियोज ने भी ऐसा किया है।
READ MORE: GTA 6 बनेगा अब तक का सबसे बड़ा गेम लॉन्च, देखें Video
GTA 6 और इंतजार
GTA 6 का 19 नवंबर को लॉन्च होना तय है। Rockstar ने गेम को 2023 में पेश किया था और बाद में रिलीज विंडो को कई बार बदलना पड़ा।
