Samsung Galaxy S26 Delay: Samsung की Galaxy S सीरीज आमतौर पर साल की शुरुआत में ही टेक की दुनिया में हलचल मचा देती है। लेकिन इस बार कहानी कुछ अलग है। Galaxy S26 सीरीज इसबार अपने तय समय से देर से करती जा रही है। जिससे ग्लैक्सी लवर्स की बेचैनी बढ़ी हुई है। दरअसल, लॉन्च डेट की देरी Samsung की बदली हुई रणनीति बढ़ते प्रतिस्पर्धी दबाव का साफ संकेत लग रहा है।
Samsung Galaxy S26 की लॉन्चिंग टली! अब यूजर्स को थोड़ा और करना होगा इंतजार.. जानिए देरी के पीछे की पूरी रणनीति।
मार्च में दस्तक देगा नया Galaxy
ताज़ा रिपोर्ट्स के मुताबिक, Samsung अब Galaxy S26, S26 प्लस और S26 Ultra को मार्च के बीच में बाजार में उतारने की तैयारी कर रहा है। वही, फ्रांस में इन फोन्स की रिलीज डेट 11 मार्च बताई जा रही है। इससे पहले 26 फरवरी को एक ग्लोबल लॉन्च इवेंट होने की संभावना है, जहां कंपनी पहली बार इस नई सीरीज से पर्दा उठाएगी।
READ MORE- सालों का इंतज़ार खत्म? Google Photos में जुड़ने जा रहे हैं दो जबरदस्त फीचर्स
अन्य देशों में भी वही टाइमलाइन
हालांकि हर देश में लॉन्च की तारीख थोड़ी अलग हो सकती है, लेकिन माना जा रहा है कि अमेरिका, यूरोप के अन्य देश और दक्षिण कोरिया जैसे बड़े बाजारों में भी Galaxy S26 सीरीज लगभग इसी समय बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। यानी इस बार Galaxy S का इंतजार फरवरी से मार्च तक खिंच सकता है।
Galaxy S की सबसे लेट लॉन्च होगा
अगर Galaxy S26 वाकई मार्च में आती है, तो यह हाल के वर्षों में सबसे देर से लॉन्च होने वाली Galaxy S सीरीज होगी। पिछले कुछ सालों से Samsung जनवरी या फरवरी में ही अपने फ्लैगशिप उतार देती थी। इतनी देरी आखिरी बार 2018 में Galaxy S9 के साथ देखने को मिली थी।
READ MORE- ट्रंप की पूर्व सलाहकार को मिली Meta की AI जिम्मेदारी
लाइनअप में भी बड़ा उलटफेर
Galaxy S26 सीरीज की देरी की एक बड़ी वजह इसके मॉडल्स को लेकर हुई उठा-पटक है। पहले चर्चा थी कि Samsung इस बार Pro, Ultra और Edge जैसे नए कॉम्बिनेशन के साथ आएगा। लेकिन वक्त के साथ कंपनी ने इस प्लान को पूरी तरह पलट दिया।
Edge आउट, Plus की वापसी
रिपोर्ट्स के अनुसार, Galaxy S25 Edge के कमजोर प्रदर्शन और बाजार में iPhone Air जैसे विकल्पों की मौजूदगी ने Samsung को Edge मॉडल छोड़ने पर मजबूर कर दिया। नतीजा यह हुआ कि Plus मॉडल की वापसी हुई और पूरी लाइनअप दोबारा डिजाइन करनी पड़ी। इसी बदलाव ने लॉन्च शेड्यूल को पीछे धकेल दिया।
Apple का दबाव भी बना कारण
Samsung की रणनीति पर Apple के फैसलों का भी असर पड़ा है। कहा जा रहा है कि iPhone 17 की कीमतें न बढ़ाने के निर्णय ने Samsung को अपने प्राइसिंग और फीचर्स पर फिर से सोचने के लिए मजबूर किया। यहां तक कि एक लंबे समय से चर्चा में रहे कैमरा अपग्रेड को भी फिलहाल टाल दिया गया।
इस प्रकार देखें तो लॉन्चिंग की तारीख टालने के पीछे Samsung अब जल्दबाज़ी के बजाय सही समय और सही रणनीति पर दांव लगा रहा है।
