ब्रिटेन में X हुआ बैन! Musk की बढ़ी टेंशन

7 mins read
14 views
January 9, 2026

X Ban UK: X पर मौजूद AI चैटबॉट Grok अब विवादों में आ गया है। AI को जहां तकनीक का बड़ा तोहफा माना जा रहा था। वहीं, इसका गलत इस्तेमाल खासकर महिलाओं की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा बनता दिख रहा है। Grok AI के जरिए महिलाओं की आपत्तिजनक और अश्लील तस्वीरें बनाए जाने के आरोप सामने आने के बाद इस टूल को लेकर हंगामा मच गया है। इसके चलते X के मालिक Elon Musk भी सवालों के घेरे में आ गए हैं।

X के AI चैटबॉट Grok पर महिलाओं की आपत्तिजनक तस्वीरें बनाने का आरोप लगा है। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री और भारत में नेताओं ने ऑनलाइन सुरक्षा पर चिंता जताई है।

ब्रिटेन में सरकार सख्त, Ofcom को दिए निर्देश

रिपोर्ट के अनुसार, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने Grok AI से जुड़े मामलों को बेहद गंभीर माना है। रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रधानमंत्री ने मीडिया रेगुलेटर Ofcom से इस मुद्दे पर सभी संभावित विकल्पों पर विचार करने को कहा है। इसका साफ मतलब है कि अगर नियमों का उल्लंघन साबित होता है, तो X पर कड़ी कार्रवाई हो सकती है।

X को प्रधानमंत्री की चेतावनी

रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने X को फोन कर यह साफ चेतावनी दी है कि प्लेटफॉर्म से हर तरह के अश्लील और आपत्तिजनक कंटेंट को तुरंत हटाया जाए। उन्होंने कहा कि इस तरह की सामग्री को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और जरूरत पड़ने पर सरकार सख्त कदम उठाएगी। यह चेतावनी ऐसे वक्त आई है, जब Grok AI का इस्तेमाल कर महिलाओं की कम कपड़ों में हजारों फर्जी तस्वीरें बनाई गईं।

READ MORE: Suno AI Music में Ownership का Confusion

UK में X पर बैन तक की आशंका

10 डाउनिंग स्ट्रीट के सूत्रों के हवाले से टेलीग्राफ ने बताया कि ब्रिटेन का Online Safety Act काफी ताकतवर कानून है। इसके तहत नियम तोड़ने पर कंपनियों पर अरबों पाउंड का जुर्माना लगाया जा सकता है या फिर ब्रिटेन में प्लेटफॉर्म का एक्सेस पूरी तरह बंद भी किया जा सकता है।

X के दुनियाभर में करीब 650 मिलियन यूजर हैं, जिनमें से लगभग 20 मिलियन यूजर सिर्फ UK में हैं। हालांकि, किसी भी बैन से पहले रेगुलेटर को पूरी कानूनी प्रक्रिया अपनानी होगी। इसमें जांच, शुरुआती फैसला और कंपनी को जवाब देने का मौका शामिल है। अगर X, Ofcom की चिंताओं को दूर नहीं कर पाया, तो ब्रिटेन में X पर बैन लग सकता है।

READ MORE: OpenAI ने पेश किया ChatGPT Health, जानें इसकी खासियत

भारत में भी उठे सवाल

यह मामला सिर्फ ब्रिटेन तक सीमित नहीं है। भारत में भी AI के दुरुपयोग को लेकर चिंता बढ़ रही है। सवाल उठ रहा है कि सोशल मीडिया पर हमारी और खासकर महिलाओं की तस्वीरें कितनी सुरक्षित हैं। राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने इस मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखा है। उन्होंने AI टूल्स के जरिए महिलाओं की अश्लील तस्वीरें बनाए जाने पर गहरी चिंता जताई और सरकार से महिलाओं के अधिकारों और ऑनलाइन सुरक्षा को मजबूत करने की मांग की है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

PayPal और Microsoft लेकर आए Copilot Checkout

Next Story

Meta को टक्कर देगा Rokid का स्मार्ट चश्मा, दाम भी कम

Latest from News

Don't Miss