बिना महंगे रिचार्ज के कॉल-SMS चालू रहेंगे सालभर, फटाफट जानिए पूरा तरीका

7 mins read
2 views
December 30, 2025

Jio sim validity: अगर आप Jio Users हैं और बार-बार महंगे रिचार्ज से बचना चाहते हैं, तो यह ट्रिक आपके काफी काम आ सकती है। बहुत से लोग ऐसे होते हैं जिन्हें फोन पर सिर्फ इनकमिंग कॉल, OTP और जरूरी मैसेज चाहिए होते हैं। लेकिन महंगे अनलिमिटेड प्लान लेना उनके लिए जरूरी नहीं होता। ऐसे यूज़र्स के लिए Jio का एक सस्ता विकल्प मौजूद है, जिससे सिम पूरे साल चालू रखी जा सकती है।

Jio का सस्ता रिचार्ज प्लान बना सकता है आपकी सिम को सालभर एक्टिव। जानिए कैसे 44 रुपये में मिलेगा पूरा फायदा।

बिना रिचार्ज कितने दिन तक चालू रहती है Jio सिम?

Jio की पॉलिसी के मुताबिक, जब आपका एक्टिव प्लान खत्म हो जाता है, तो उसके बाद करीब 90 दिनों तक सिम पूरी तरह बंद नहीं होती। इस अवधि में आउटगोइंग सेवाएं बंद रहती हैं, लेकिन इनकमिंग कॉल और मैसेज आते रहते हैं। अगर 90 दिनों तक कोई रिचार्ज या उपयोग नहीं होता, तो सिम डिएक्टिवेट कर दी जाती है और दोबारा किसी और को अलॉट की जा सकती है।

11 रुपये का छोटा रिचार्ज, बड़ा फायदा

कम ही लोगों को पता है कि Jio के पास 11 रुपये का एक स्टैंडअलोन डेटा पैक मौजूद है। इस JioRecharge प्लान में 1 घंटे की वैधता के साथ 10GB हाई-स्पीड 4G डेटा मिलता है। यह पैक किसी बेस प्लान के बिना भी काम करता है और एक्टिवेट होते ही यूज़र डेटा इस्तेमाल कर सकता है।

READ MORE: बिना खर्च, बिना लिमिट बड़ी फाइल भेजनी है? भेजें फ्री में, जानिए Google प्रोसेस

एक घंटे का डेटा, लेकिन वैधता 90 दिन की!

यहां सबसे बात यह है कि भले ही डेटा पैक सिर्फ एक घंटे के लिए हो, लेकिन इसका असर सिम की वैधता पर पड़ता है। जैसे ही आप इस 11 रुपये वाले पैक को इस्तेमाल करते हैं, Jio सिस्टम इसे एक्टिव यूज़ मान लेता है और इसके बाद सिम के बंद होने की 90 दिन की गिनती फिर से शुरू हो जाती है।

सही समय पर रिचार्ज करना है जरूरी

इस ट्रिक को अपनाने के लिए आपको अपने आखिरी प्लान खत्म होने के बाद मिलने वाले 90 दिनों की ग्रेस पीरियड के खत्म होने से एक दिन पहले 11 रुपये का डेटा पैक रिचार्ज करना होगा। ऐसा करने से आपकी सिम अगले 90 दिनों तक सुरक्षित रहेगी, भले ही आपने कोई बड़ा प्लान न लिया हो।

READ MORE: WhatsApp ने 2026 के लिए लॉन्च किए फेस्टिव फीचर्स

कितनी बार अपनाई जा सकती है यह ट्रिक?

इस प्रोसेस को बार-बार दोहराया जा सकता है। हर 90 दिन में सिर्फ 11 रुपये का रिचार्ज करके आप सिम को एक्टिव रख सकते हैं। अगर पूरे साल की बात करें तो करीब 4 बार यह रिचार्ज करना होगा, यानी कुल खर्च लगभग 44 से 45 रुपये के आसपास आएगा।

कब तक मिलेगा फायदा, किनके लिए है खास

सालभर इनकमिंग कॉल्स चालू रहेंगी। OTP और जरूरी SMS मिलते रहेंगे। सिम डिएक्टिवेट नहीं होगी। कोई महंगा प्लान लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यह खासकर उन यूजर्स के लिए उपयोगी होगा जो सेकेंडरी सिम इस्तेमाल करते हैं। बैंकिंग और OTP के लिए नंबर रखते हैं। बहुत कम कॉल या इंटरनेट इस्तेमाल करते हैं। सिर्फ नंबर एक्टिव रखना चाहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

दिल्ली में होगा विश्वभर के टेक दिग्गजों का महासंगम, PM मोदी करेंगे नेतृत्व

Latest from News

Don't Miss