बिना खर्च, बिना लिमिट बड़ी फाइल भेजनी है? भेजें फ्री में, जानिए Google प्रोसेस

8 mins read
5 views
December 30, 2025

Data Transfer: आज की डिजिटल दुनिया में फोटो, वीडियो, प्रोजेक्ट फाइल और बैकअप का साइज लगातार बढ़ता जा रहा है। ऐसे में जब 10-15 GB या उससे भी ज्यादा डेटा भेजने की जरूरत पड़ती है, तो आम मैसेजिंग ऐप्स हाथ खड़े कर देते हैं। WhatsApp जैसी सेवाएं भी एक लिमिट के बाद काम नहीं आतीं। लेकिन Google के कुछ स्मार्ट टूल्स इस बड़ी परेशानी का बेहद आसान समाधान बन चुके हैं। इस तरीके से सिर्फ Android ही नहीं, iPhone से भी डेटा बड़ी सहजता से ट्रांसफर किया जा सकता है। तो आइए जानते है कैसे भारी-भरकम डेटा को आसानी से शेयर करने का तरीका।

अगर आपको भी भारी वीडियो या फोल्डर भेजने में दिक्कत आती है, तो यह Google ट्रिक जरूर जानें, फ्री, तेज और पूरी तरह सुरक्षित।

बिना चार्ज और टेंशन के 100GB तक डेटा ट्रांसफर

अगर आप सोचते हैं कि इतना बड़ा डेटा भेजने के लिए पैसे खर्च करने पड़ेंगे या कोई खास सॉफ्टवेयर चाहिए, तो ऐसा बिल्कुल नहीं है। Google Drive और Gmail की मदद से आप 100GB तक का डेटा बिना किसी एक्स्ट्रा खर्च के शेयर कर सकते हैं। इस प्रोसेस में न केबल की जरूरत है और न ही किसी अनजान थर्ड-पार्टी ऐप पर भरोसा करने की।

बड़े फोल्डर भेजने का सबसे सुरक्षित माध्यम

Google Drive बड़े डेटा ट्रांसफर के लिए सबसे भरोसेमंद प्लेटफॉर्म माना जाता है। चाहे पूरा फोल्डर हो या भारी वीडियो फाइल, बस उसे Drive में अपलोड करें। अपलोड पूरा होने के बाद शेयर लिंक बनाएं और जिसे चाहें उसे भेज दें। सामने वाला व्यक्ति फाइल को सीधे देख सकता है या अपने हिसाब से डाउनलोड कर सकता है, वो भी बिना किसी साइज लिमिट की टेंशन के।

READ MORE: UP पुलिस की चर्चा बनी ग्लोबल हिट, 2 घंटे तक क्यों ट्रेंड हुआ ये हैशटैग

Gmail खुद कर देता है बड़ी फाइल की समस्या

जब आप Gmail के जरिए भारी फाइल भेजते हैं, तो आपको अलग से कुछ सोचने की जरूरत नहीं पड़ती। जैसे ही फाइल साइज ज्यादा होती है, Gmail उसे अपने आप Google Drive लिंक में बदल देता है। रिसीवर को ईमेल के साथ सिर्फ लिंक मिलता है, जिस पर क्लिक करते ही फाइल आसानी से एक्सेस की जा सकती है। यही वजह है कि ऑफिस और प्रोफेशनल कामों में Gmail सबसे ज्यादा भरोसेमंद विकल्प माना जाता है।

Google One से मिलती है ज्यादा स्टोरेज

अगर आपके पास Google One सब्सक्रिप्शन है, तो बड़े डेटा ट्रांसफर और भी आसान हो जाते हैं। कई टेलीकॉम यूजर्स को Google One का फायदा फ्री में भी मिल जाता है, जिसमें ज्यादा क्लाउड स्टोरेज उपलब्ध होता है। एक बार डेटा Drive में अपलोड हो जाए, तो लिंक के जरिए किसी को भी एक्सेस दिया जा सकता है। चाहे सामने वाले के पास सब्सक्रिप्शन हो या नहीं।

READ MORE: अब Apple Wallet से खुलेगी Tesla कार? नए अपडेट ने बढ़ाई उम्मीदें

Android और iPhone के लिए एक जैसा समाधान

इस तरीके की सबसे बड़ी खासियत यह है कि फोन का प्लेटफॉर्म मायने नहीं रखता। Android यूजर्स के लिए Google Drive पहले से मौजूद होता है, जबकि iPhone यूजर्स ऐप स्टोर से Drive डाउनलोड कर सकते हैं या ब्राउजर से काम चला सकते हैं। इससे अलग-अलग फोन के बीच डेटा भेजना बेहद आसान हो जाता है।

फायदे और जरूरी सावधानियां जानना भी है जरूरी

डेटा को Google Drive और Gmail के जरिए भेजना सिर्फ फ्री हीं नहीं काफी सुरक्षित भी माना जाता है। फिर भी लिंक शेयर करते समय एक्सेस सेटिंग जरूर जांचें। जरूरी न हो तो फाइल को पब्लिक न रखें और सिर्फ View की अनुमति दें। काम खत्म होने के बाद लिंक हटाना भी एक अच्छा सिक्योरिटी स्टेप है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

whatsapp ai powered status editing features
Previous Story

WhatsApp स्टेटस होगा और क्रिएटिव, जानें नए एडिटिंग फीचर्स

Next Story

WhatsApp ने 2026 के लिए लॉन्च किए फेस्टिव फीचर्स

Latest from News

भारत में Starlink की एंट्री में देरी क्यों? सिंधिया ने बताई असली वजह

Starlink India Delay: केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि भारत में सैटेलाइट कम्युनिकेशन सेवाएं तभी शुरू होंगी, जब सभी कंपनियां सरकार

Don't Miss