WhatsApp AI Status: WhatsApp अब अपने स्टेटस फीचर को और आसान और क्रिएटिव बनाने जा रहा है। रिपोर्ट में बताया गया है कि WhatsApp Meta AI को सीधे अपने स्टेटस एडिटिंग टूल में जोड़ रहा है। इसका मकसद यूजर्स को बिना किसी थर्ड पार्टी ऐप के सीधे WhatsApp में अपने फोटो और वीडियो को एडिट करने की सुविधा देना है।
WhatsApp अब Meta AI के साथ स्टेटस एडिटिंग को आसान और क्रिएटिव बना रहा है। नए टूल से आप बिना थर्ड पार्टी ऐप के सीधे फोटो और वीडियो को स्टाइल, एडिट और एनिमेट कर सकते हैं।
नया स्टेटस एडिटर
iOS के बीटा यूजर्स ने नया इमेज एडिटिंग इंटरफेस देखा है। पुराने फिल्टर्स के साथ अब AI ड्रिवन टूल्स भी मिलेंगे। इसके जरिए यूजर्स फोटो को आसान तरीके से आकर्षक बना सकते हैं।
- AI स्टाइल्स: बेसिक कलर फिल्टर्स से आगे बढ़कर आर्टिस्टिक स्टाइल्स।
- इमेज ट्रांसफॉर्मेशन: सिर्फ टेक्स्ट प्रॉम्प्ट से फोटो का नया रूप।
- थर्ड-पार्टी ऐप्स की जरूरत नहीं: सीधे स्टेटस स्क्रीन में फोटो को स्टाइल और पॉलिश करना।
AI स्टाइल्स और Redo फीचर
WhatsApp नए एडिटर में कई थीम दे रहा है। जैसे 3D, कॉमिक बुक, एनीमे, पेंटिंग, कावाई, क्ले, फेल्ट, क्लासिकल और वीडियो गेम शामिल है। AI सिर्फ ओवरले नहीं लगाता, बल्कि फोटो को चुने गए स्टाइल में रीकंस्ट्रक्ट करता है। Redo बटन की मदद से अगर पहली बार रिजल्ट पसंद न आए, तो यूजर्स तुरंत उसी स्टाइल में नई वेरिएशन बना सकते हैं।
READ MORE: WhatsApp के बाद सरकार आपका नंबर दूसरी जगहों पर भी करेगी ब्लॉक!
एडवांस एडिटिंग और एनिमेशन
- ऑब्जेक्ट एडिटिंग: फोटो से ऑब्जेक्ट हटाना या जोड़ना।
- कंसिस्टेंट बैकग्राउंड: फोटो के किसी हिस्से को एडिट करते समय बाकी का बैकग्राउंड seamless रहे।
- टेक्स्ट-टू-इमेज: प्रॉम्प्ट से फोटो का मूड या सीन बदलना।
- इमेज एनिमेशन: स्टिल फोटो को छोटे डायनामिक एनिमेशन में बदलना।
READ MORE: Instagram और WhatsApp अधिग्रहण पर अमेरिका का एंटिट्रस्ट केस खारिज
उपलब्धता और रोलआउट
वर्तमान में यह फीचर सीमित iOS बीटा यूजर्स के लिए TestFlight ऐप में उपलब्ध है। कुछ स्टेबल App Store यूजर्स ने भी इसे देखा है। रोलआउट धीरे-धीरे और क्षेत्र-विशेष होगा इसलिए सभी यूजर्स को इसे इस्तेमाल करने में थोड़ा समय लग सकता है।
