Xiaomi17Ultra Launch: Xiaomi ने चीन के प्रीमियम स्मार्टफोन बाजार में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए Xiaomi 17 Ultra को आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है। यह फोन न सिर्फ Xiaomi 17 सीरीज का टॉप मॉडल है, बल्कि कंपनी का सबसे पावरफुल फ्लैगशिप भी माना जा रहा है। दमदार कैमरा, अल्ट्रा-फास्ट प्रोसेसर और हाई-एंड डिजाइन के साथ इसे मार्केट में उतारकर साफ संकेत दिया है कि वह चीन में Apple को कड़ी टक्कर देने के मूड में है।
Apple को सीधी चुनौती देने आया Xiaomi 17 Ultra। जानें इसकी चीन कीमत, Leica कैमरा सेटअप और लेटेस्ट फ्लैगशिप स्पेसिफिकेशंस।
Xiaomi 15 Ultra का बनेगा उत्तराधिकारी
Xiaomi 17 Ultra को पिछले साल आए Xiaomi 15 Ultra का सक्सेसर माना जा रहा है। यह 2025 की Xiaomi 17 लाइनअप का चौथा और सबसे प्रीमियम स्मार्टफोन है। Xiaomi ने इस बार अल्ट्रा मॉडल को खास तौर पर उन यूज़र्स के लिए तैयार किया है, जो बिना किसी समझौते के फ्लैगशिप एक्सपीरियंस चाहते हैं।
कितनी है कीमत और वैरिएंट
Xiaomi 17 Ultra की शुरुआती कीमत चीन में 6999 युआन रखी गई है, जो भारतीय मुद्रा में करीब 90,000 रुपये के बारबर होती है। यह कीमत 12GB रैम और 512GB स्टोरेज वाले बेस मॉडल की है। वहीं, अगर 16GB रैम और 1TB स्टोरेज वाले टॉप वैरिएंट की बात करें तो यह कीमत 8499 युआन यानी करीब 1.09 लाख रुपये की है। इसके अलावे, Leica Edition भी पेश किया गया है, जिसकी कीमत 8999 युआन यानी लगभग 1.15 लाख रुपये तक जाती है।
READ MORE– Polymarket हैक का खुलासा: थर्ड पार्टी लॉगिन खामी बनी बड़ी वजह
कब से मिलेगी खरीदने की सुविधा?
Xiaomi 17 Ultra की लॉन्च के बाद इसकी बिक्री चीन में 27 दिसंबर से शुरू हो रही। यह Smartphone कई रंगों में उपलब्ध कराया जाएगा ताकि यूज़र अपनी पसंद के अनुसार डिवाइस चुन सकें। फिलहाल इसके ग्लोबल लॉन्च को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन अब अगला पड़ाव इसी ओर है तो संभावना है कि जल्द ही इसकी भी घोषणा हो जाए।
READ MORE– Hyper Foundation ने 3.75 करोड़ HYPE टोकन को स्थायी रूप से किया बर्न
अत्याधुनिक सॉफ्टवेयर और बड़ा AMOLED डिस्प्ले
यह स्मार्टफोन Android 16 पर काम करता है, जिसके ऊपर कंपनी की नई HyperOS 3 लेयर दी गई है। फोन में 6.9 इंच का 1.5K LTPO AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। स्क्रीन की पीक ब्राइटनेस 1060 निट्स तक जाती है और इसे Dragon Crystal Glass 3 से प्रोटेक्शन दिया गया है।
अभी तक का सबसे तगड़ा Snapdragon प्रोसेसर
Xiaomi 17 Ultra में Qualcomm Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट दिया गया है, जो 3nm प्रोसेस टेक्नोलॉजी पर आधारित है। जो फोन को परफर्मेंस को नई उंचाई प्रदान करती है। ग्राफिक्स के लिए इसमें Adreno 840 GPU मौजूद है। वहीं, फोन में 16GB तक LPDDR5X Ultra RAM और UFS 4.1 स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है, जिससे हाई परफॉर्मेंस टास्क और गेमिंग बेहद स्मूद हो जाती है। यानी गेमिंग लवर्स के लिए काफी मजेदार।
200MP बना सबसे बड़ा आकर्षण
Xiaomi 17 Ultra का कैमरा सेटअप इसकी सबसे बड़ी ताकत है। फोन में Leica ब्रांडिंग के साथ क्वाड कैमरा सिस्टम दिया गया है। 50MP का 1-इंच प्राइमरी सेंसर, OIS सपोर्ट के साथ। 50MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा, 200MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा, हाई क्वालिटी 4K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट। साथ ही सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 50MP का फ्रंट कैमरा भी मौजूद है।
बड़ी बैटरी, फास्ट चार्जिंग और सुरक्षा पर्याप्त
इस फ्लैगशिप फोन में 6800mAh की बड़ी बैटरी दी गई है जो 90W वायर्ड फास्ट चार्जिंग, 50W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। जिनके पास वक्त कम है चार्जिंग फटाफट करने की लगी रहती है उनके लिए किसी वरदान से कम नहीं है। सुरक्षा का भी विशेष ख्याल रखा गया है। यह फोन IP66, IP68 और IP69 रेटिंग्स के साथ आता है। यानी धूल, पानी और हाई प्रेशर वॉटर जेट से भी सुरक्षित रह सकता है।
भारतीय यूजर्स को अभी करना होगा इंतजार
कुल मिलाकर यह कह सकते हैं कि कैमरा, परफॉर्मेंस और प्रीमियम डिजाइन में किसी भी प्रकार का कोई समझौता नहीं करना चाहती। अब देखना है कि Xiaomi इस अल्ट्रा फोन को ग्लोबल और भारतीय बाजार में कब उतारती है।
