एक क्लिक में बदल जाएगा Google Account का Gmail ID! जानिए कैसे?

9 mins read
11 views
how to change google account email gmail id
December 26, 2025

Change Gmail ID:  आज के डिजिटल दौर में Google अकाउंट हमारी ऑनलाइन पहचान बन चुका है। Gmail से लेकर YouTube, Drive, Maps और Play Store तक सब कुछ इसी एक अकाउंट से जुड़ा होता है। ऐसे में कई बार यूज़र चाहते हैं कि उनका Google अकाउंट का ईमेल पता बदला जाए, खासकर तब जब पुराना Gmail नाम प्रोफेशनल न लगे या अब उपयोग में न हो।  उनके लिए यह बड़ी अच्छी खबर कि Google ने अब कुछ यूज़र्स के लिए यह सुविधा शुरू कर दी है, जिसके तहत आप अपने Google अकाउंट से जुड़े Gmail पते को दूसरे Gmail पते में बदल सकते हैं।

Google अकाउंट का ईमेल बदलना अब संभव है। जानिए Gmail ID बदलने का नया तरीका, कौन बदल सकता है और पूरी स्टेप-बाय-स्टेप प्रक्रिया।

Google अकाउंट का ईमेल पता आखिर होता क्या है?

Google अकाउंट का ईमेल पता वही होता है, जिससे आप Google की सभी सेवाओं में लॉगिन करते हैं। जब भी आप Gmail, Drive या YouTube खोलते हैं, तो ऊपर दाईं ओर आपकी प्रोफ़ाइल फोटो या नाम के साथ यही ईमेल दिखता है। यही ईमेल, फ़ाइल शेयर करने, Calendar इनवाइट भेजने, “Sign in with Google” का उपयोग करने जैसे कामों में आपकी पहचान बनता है।

क्या Gmail वाला Google अकाउंट ईमेल बदला जा सकता है?

अगर आपके Google अकाउंट का ईमेल @gmail.com पर खत्म होता है, तो Google अब आपको इसे किसी दूसरे @gmail.com पते में बदलने का विकल्प दे सकता है। हालांकि यह सुविधा अभी सीमित यूज़र्स के लिए है। सभी अकाउंट्स में यह ऑप्शन दिखे, यह जरूरी नहीं। अगर आपको सिर्फ नाम बदलना है और Gmail ID वही रखना चाहते हैं, तो ईमेल बदलने की जरूरत नहीं होती।

READ MORE- Instamart में मिनटों में iPhone और लाखों के ऑर्डर

Google अकाउंट ईमेल बदलने के और भी तरीके

कुछ खास स्थितियों में Google अकाउंट का ईमेल अलग तरीके से बदला जा सकता है। अगर आप Gmail को हटाकर किसी non-Gmail ईमेल को मुख्य ईमेल बनाना चाहते हैं, तो इसके लिए Gmail सेवा को हटाना पड़ता है। हालांकि Gmail हटाए बिना भी किसी दूसरे ईमेल को secondary email के रूप में जोड़ा जा सकता है। Non-Gmail अकाउंट को Gmail में बदलना, अगर आपका Google अकाउंट किसी Yahoo, Outlook या अन्य ईमेल से बना है, तो आप उसमें Gmail जोड़कर उसे मुख्य ईमेल बना सकते हैं। वहीं, ऑफिस या स्कूल अकाउंट, अगर आपका Google अकाउंट किसी संस्था द्वारा मैनेज किया गया है, तो ईमेल बदलने के लिए आपको एडमिन से संपर्क करना होगा।

READ MORE- SpaceX का 2025 का धमाकेदार अंत करने Falcon 9 फिर से आसमान में!

Gmail ईमेल बदलने के बाद क्या-क्या बदलेगा?

जब आप पुराने Gmail को नए Gmail पते से बदलते हैं, तो आपका पुराना Gmail पता secondary email बन जाता है। पुराने और नए, दोनों पते पर ईमेल मिलते रहते हैं। आपका डेटा पूरी तरह सुरक्षित रहता है। Photos, Drive फ़ाइलें, YouTube चैनल सब जस का तस रहता है। आप पुराने या नए, किसी भी ईमेल से Google सेवाओं में साइन इन कर सकते हैं

इन बतों को विशेष रूप से ध्यान रखें

नया Gmail पता 12 महीनों तक हटाया नहीं जा सकता। उसी नाम से दोबारा नया Gmail नहीं बनाया जा सकता। Gmail ईमेल बदलने से पहले इन बातों को जान लें कि आप Chromebook इस्तेमाल तो नहीं कर रहे। आपने कहीं Sign in with Google से अकाउंट लिंक तो नहीं किया। Chrome Remote Desktop का उपयोग तो नहीं हो रहा। साथ ही यह सलाह दी जाती है कि फोन और Google डेटा का बैकअप लें। Contacts, Photos और Chrome डेटा को सुरक्षित करें। कुछ ऐप्स की सेटिंग दोबारा करनी पड़ सकती है।

Gmail ईमेल बदलने की स्टेप-बाय-स्टेप प्रक्रिया

सबसे पहले चेक करें कि विकल्प उपलब्ध है या नहीं। अपने ब्राउज़र में जाएं: myaccount.google.com “निजी जानकारी” सेक्शन खोलें। Email “Google खाता ईमेल” पर क्लिक करें। अगर “ईमेल पता बदलें” का विकल्प दिखे, तो आगे बढ़ें। फिर नया Gmail नाम चुनें। ऐसा यूज़रनेम चुनें जो पहले से इस्तेमाल में न हो। हटाए जा चुके पुराने Gmail नाम भी कभी-कभी उपलब्ध होते हैं। और अंतमें, नया ईमेल डालें। “Yes, change email address” पर क्लिक करें। स्क्रीन पर दिए निर्देशों को फॉलो करें। कंफर्म करें।

फिलहाल सभी के लिए नहीं

यह सुविधा फिलहाल सभी के लिए नहीं है। अगर आपको यह ऑप्शन दिखता है, तो सही तैयारी और बैकअप के साथ बदलाव करना समझदारी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

Elon Musk ने बदला Tesla का मिशन

Next Story

Pixel 8 यूज़र्स अलर्ट! कैमरा अपडेट में नया फीचर…खूबियां जान कह उठेंगे वाह!

Latest from Tech News

Hyper Foundation ने 3.75 करोड़ HYPE टोकन को स्थायी रूप से किया बर्न

Hyper Foundation ने 3.75 करोड़ HYPE टोकन को स्थायी रूप से किया बर्न

Hyper Foundation: Hyper Foundation ने आधिकारिक तौर पर 37.5 मिलियन HYPE टोकन को हमेशा के लिए बर्न किए जाने की घोषणा की है। यह फैसला stake weighted गवर्नेंस वोटिंग के बाद लिया गया हैं, जिसमें 85% प्रतिभागियों ने इस प्रस्ताव के पक्ष में वोट दिया। इन टोकन की कुल वैल्यू करीब 912 मिलियन डॉलर बताई जा रही है। ये सभी टोकन एक खास सिस्टम एड्रेस 0xfefefefefefefefefefefefefefefefefefefefe पर रखे गए हैं। इस एड्रेस की सबसे अहम बात यह है कि इसका कोई प्राइवेट एड्रेस नहीं है।  Hyper Foundation ने 3.75 करोड़ HYPE टोकन को स्थायी रूप से बर्न कर दिया है, जानिए यह फैसला क्यों लिया गया, इससे सप्लाई, कीमत और निवेशकों पर क्या असर पड़ सकता है।  Assistance Fund से आए थे ये टोकन  यह HYPE टोकन Assistance Fund में जमा हुए थे। यह फंड Hyperliquid के Layer-1 perpetual futures Blockchain पर स्पॉट ट्रेडिंग फीस का एक हिस्सा लेकर उसे HYPE टोकन में बदलता है। अब इन टोकन को इस बर्न जैसे एड्रेस पर भेज दिया गया है, जिससे बिना किसी फोर्क के इन्हें सर्कुलेशन से पूरी तरह बाहर कर दिया गया है।  कम्युनिटी की प्रतिक्रिया  इस फैसले के बाद कम्युनिटी से ज्यादातर पॉजिटिव रिएक्शन सामने आए हैं। X पर एक यूजर ने लिखा कि सप्लाई घटाने का यह कदम लंबे समय में टोकनॉमिक्स को मजबूत बनाएगा। हालांकि, कुछ लोगों ने चिंता भी जताई है। उनका कहना है कि इससे HLP सेफ्टी फंड पर दबाव बढ़ सकता है और गवर्नेंस वोटिंग में सेंट्रलाइजेशन का खतरा भी नजर आता है।  HYPE in the Assistance Fund system address of 0xfefefefefefefefefefefefefefefefefefefefe has
Vi-के-लिए-सैटेलाइट-नेटवर्क-तैयार.jpg

जहां नेटवर्क नहीं, वहां भी बजेगा फोन! Vi के लिए सैटेलाइट नेटवर्क तैयार

BlueBird Block-2: भारत में मोबाइल कनेक्टिविटी को लेकर एक बड़ा बदलाव होने जा रहा है। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ISRO द्वारा AST SpaceMobile के

Don't Miss