छोटा अपडेट, बड़ा असर…आ गया iOS 26 में घांसू फीचर…फटाफट देखें

6 mins read
1 views
छोटा अपडेट, बड़ा असर...आ गया iOS 26 में घांसू फीचर...फटाफट देखें
December 23, 2025

Apple iOS26 RemindersApple ने iOS 26 के साथ Reminders ऐप को सिर्फ एक टू-डू लिस्ट नहीं रहने दियाबल्कि इसे ट्रैवल-फ्रेंडली प्लानिंग टूल बना दिया है। iOS 26.2 में शामिल एक नया लेकिन कम चर्चा में रहा फीचर खासतौर पर उन यूज़र्स के लिए उपयोगी हैजो अलग-अलग टाइम ज़ोन में काम या यात्रा करते हैं। इस नए अपडेट से फ्लाइट टाइमहोटल चेक-इनमीटिंग्स या जरूरी कॉल्स अब सब कुछ सही समय पर याद रहेगा। तो आइए जानते हैं इसके और अधिक खूबियां और इस्तेमाल करने के तरीके। 

Apple ने iOS 26 में Reminders को चुपचाप बना दिया है ज्यादा स्मार्ट। खासतौर पर ट्रैवल करने वालों के लिए यह अपडेट क्यों है खासपढ़ें पूरी खबर। 

अब Time Zone नहीं बिगाड़ेगा आपके रिमाइंडर 

अक्सर देखा जाता है कि सफर के दौरान फोन की लोकेशन बदलते ही रिमाइंडर का समय गड़बड़ा जाता है। iOS 26 में इस परेशानी का समाधान करते हुए Reminders App में Time Zone कंट्रोल जोड़ा गया है। इससे अब किसी जरूरी अलर्ट या मीटिंग को गलत समय पर मिस करने का खतरा काफी कम हो जाता है।  

दो लेवल पर मिला टाइम ज़ोन कंट्रोल 

Apple ने इस फीचर को बेहद व्यावहारिक तरीके से पेश किया है। iOS 26 में यूज़र्स को दो अहम सुविधाएं मिलती हैं। अलग-अलग रिमाइंडर के लिए अलग Time Zone तय करने की आज़ादीसभी रिमाइंडर को एक फिक्स Time Zone में देखने का विकल्प। यह सिस्टम बिल्कुल वैसा ही काम करता है जैसा Apple के Calendar App में पहले से मौजूद टाइम ज़ोन सेटिंग्स करती हैं। 

READ MORE- WLFI विवाद में फंसे जस्टिन सनफ्रीज टोकन से 60 मिलियन डॉलर का नुकसान 

किसी एक रिमाइंडर का Time Zone कैसे बदलें? 

जब आप नया रिमाइंडर बनाते हैं और उसका समय सेट करते हैंतो अब आपको नीचे Time Zone नाम का नया विकल्प दिखाई देगा। इसकी मदद से आप यह तय कर सकते हैं कि वह रिमाइंडर किस टाइम ज़ोन के हिसाब से एक्टिव होगा चाहे आप उस समय किसी भी देश में हों। 

READ MORE- Google Gemini कब बनेगा एंड्रॉइड का नया असिस्टेंट? 

बार-बार ट्रैवल करने वालों के लिए खास सेटिंग 

जो यूज़र्स लगातार ट्रैवल करते हैं और चाहते हैं कि सभी रिमाइंडर एक ही टाइम ज़ोन के अनुसार दिखेंउनके लिए iOS 26 में एक अलग सुविधा दी गई है। इसके लिए सबसे पहले Settings Apps जाना होगा। फिर Reminders में जाकर Time Zone विकल्प चुनना होगा और Set Manually को ऑन कर दें। इसके बाद Reminders ऐप के टॉप में एक छोटा Time Zone आइकन दिखने लगेगाजिससे आप सीधे वहीं से टाइम ज़ोन देख या बदल सकते हैं। 

iOS 26 के साथ Reminders ऐप अब उन यूज़र्स के लिए काफी अच्छा विकल्प बनकर उभरा है जिन्हें समय और जगह दोनों के बीच संतुलन बनाकर काम करना होता हैं।  

Leave a Reply

Your email address will not be published.

अब-बदलेगा-चैटिंग-का-खे
Previous Story

अब बदलेगा चैटिंग का खेल! Arattai को WhatsApp के मुकाबले उतारने की तैयारी में Zoho

Latest from Latest news

अब-बदलेगा-चैटिंग-का-खे

अब बदलेगा चैटिंग का खेल! Arattai को WhatsApp के मुकाबले उतारने की तैयारी में Zoho

Zoho Arattai New Update: भारत में स्वदेशी मैसेजिंग ऐप Arattai एक बार फिर चर्चा में है। वजह हैं Zoho के फाउंडर और CEO Sridhar Vembu। जिन्होंने संकेत दिया है कि अरट्टई को WhatsApp जैसी दिग्गज ऐप्स के मुकाबले खड़ा करने के लिए बड़े
WLFI विवाद में फंसे जस्टिन सन, फ्रीज टोकन से 60 मिलियन डॉलर का नुकसान

WLFI विवाद में फंसे जस्टिन सन, फ्रीज टोकन से 60 मिलियन डॉलर का नुकसान

Justin Sun WLFI: क्रिप्टो इंडस्ट्री के बड़े नाम और TRON के संस्थापक जस्टिन सन एक विवाद में फंसे हुए हैं। यह विवाद World Liberty Financial नाम के DeFi प्रोजेक्ट से जुड़ा है, जिसका संबंध अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके परिवार से बताया जाता है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जस्टिन सन के फ्रीज किए गए WLFI टोकनों की वैल्यू करीब 60 मिलियन डॉलर गिर चुकी है। हैरानी की बात यह है कि WLFI के सबसे बड़े निवेशकों में शामिल होने के बावजूद जस्टिन सन पिछले 3 महीने से ज्यादा समय से ब्लैकलिस्टेड हैं और उनके टोकन अब भी लॉक हैं।  WLFI टोकन फ्रीज होने के बाद जस्टिन सन की मुश्किलें बढ़ गई हैं, जानिए कैसे ट्रंप से जुड़े इस क्रिप्टो प्रोजेक्ट में उनका करोड़ों डॉलर का निवेश फंसा हुआ है।   कैसे हुई विवाद की शुरुआत  यह पूरा मामला सितंबर में WLFI के टोकन जेनरेशन इवेंट के बाद शुरू हुआ है। 2 सितंबर को जस्टिन सन ने बताया था कि उन्होंने 200 मिलियन डॉलर के WLFI टोकन क्लेम किए हैं और उनके पास कुल 600 मिलियन टोकन मौजूद हैं। उस समय ब्लॉकचेन डेटा के अनुसार, उनकी कुल WLFI होल्डिंग्स की कीमत लगभग 900 मिलियन डॉलर थी। उस समय जस्टिन सन ने साफ कहा था कि वह टोकन बेचने वाले नहीं हैं और इस प्रोजेक्ट के लंबे समय तक सपोर्टर बने रहेंगे।’  Justin Sun is still blacklisted by WLFI in 3 months, his locked tokens dropped $60m in

Don't Miss