Apple iOS26 Reminders: Apple ने iOS 26 के साथ Reminders ऐप को सिर्फ एक टू-डू लिस्ट नहीं रहने दिया, बल्कि इसे ट्रैवल-फ्रेंडली प्लानिंग टूल बना दिया है। iOS 26.2 में शामिल एक नया लेकिन कम चर्चा में रहा फीचर खासतौर पर उन यूज़र्स के लिए उपयोगी है, जो अलग-अलग टाइम ज़ोन में काम या यात्रा करते हैं। इस नए अपडेट से फ्लाइट टाइम, होटल चेक-इन, मीटिंग्स या जरूरी कॉल्स अब सब कुछ सही समय पर याद रहेगा। तो आइए जानते हैं इसके और अधिक खूबियां और इस्तेमाल करने के तरीके।
Apple ने iOS 26 में Reminders को चुपचाप बना दिया है ज्यादा स्मार्ट। खासतौर पर ट्रैवल करने वालों के लिए यह अपडेट क्यों है खास, पढ़ें पूरी खबर।
अब Time Zone नहीं बिगाड़ेगा आपके रिमाइंडर
अक्सर देखा जाता है कि सफर के दौरान फोन की लोकेशन बदलते ही रिमाइंडर का समय गड़बड़ा जाता है। iOS 26 में इस परेशानी का समाधान करते हुए Reminders App में Time Zone कंट्रोल जोड़ा गया है। इससे अब किसी जरूरी अलर्ट या मीटिंग को गलत समय पर मिस करने का खतरा काफी कम हो जाता है।
दो लेवल पर मिला टाइम ज़ोन कंट्रोल
Apple ने इस फीचर को बेहद व्यावहारिक तरीके से पेश किया है। iOS 26 में यूज़र्स को दो अहम सुविधाएं मिलती हैं। अलग-अलग रिमाइंडर के लिए अलग Time Zone तय करने की आज़ादी, सभी रिमाइंडर को एक फिक्स Time Zone में देखने का विकल्प। यह सिस्टम बिल्कुल वैसा ही काम करता है जैसा Apple के Calendar App में पहले से मौजूद टाइम ज़ोन सेटिंग्स करती हैं।
READ MORE- WLFI विवाद में फंसे जस्टिन सन, फ्रीज टोकन से 60 मिलियन डॉलर का नुकसान
किसी एक रिमाइंडर का Time Zone कैसे बदलें?
जब आप नया रिमाइंडर बनाते हैं और उसका समय सेट करते हैं, तो अब आपको नीचे Time Zone नाम का नया विकल्प दिखाई देगा। इसकी मदद से आप यह तय कर सकते हैं कि वह रिमाइंडर किस टाइम ज़ोन के हिसाब से एक्टिव होगा। चाहे आप उस समय किसी भी देश में हों।
READ MORE- Google Gemini कब बनेगा एंड्रॉइड का नया असिस्टेंट?
बार-बार ट्रैवल करने वालों के लिए खास सेटिंग
जो यूज़र्स लगातार ट्रैवल करते हैं और चाहते हैं कि सभी रिमाइंडर एक ही टाइम ज़ोन के अनुसार दिखें, उनके लिए iOS 26 में एक अलग सुविधा दी गई है। इसके लिए सबसे पहले Settings Apps जाना होगा। फिर Reminders में जाकर Time Zone विकल्प चुनना होगा और Set Manually को ऑन कर दें। इसके बाद Reminders ऐप के टॉप में एक छोटा Time Zone आइकन दिखने लगेगा, जिससे आप सीधे वहीं से टाइम ज़ोन देख या बदल सकते हैं।
iOS 26 के साथ Reminders ऐप अब उन यूज़र्स के लिए काफी अच्छा विकल्प बनकर उभरा है जिन्हें समय और जगह दोनों के बीच संतुलन बनाकर काम करना होता हैं।
