Zoho Arattai New Update: भारत में स्वदेशी मैसेजिंग ऐप Arattai एक बार फिर चर्चा में है। वजह हैं Zoho के फाउंडर और CEO Sridhar Vembu। जिन्होंने संकेत दिया है कि अरट्टई को WhatsApp जैसी दिग्गज ऐप्स के मुकाबले खड़ा करने के लिए बड़े बदलावों की तैयारी चल रही है। जल्द ही खास अपडेट सबके सामने आनेवाली है। उनका कहना है कि Zoho फिलहाल प्रचार से ज्यादा प्रोडक्ट क्वालिटी पर फोकस कर रहा है।
अब इंतज़ार खत्म! Zoho फाउंडर श्रीधर वेंबू ने Arattai के बड़े अपडेट्स का किया खुलासा, जानिए WhatsApp से कैसे बदलेगा मुकाबला।
क्यों अभी शांत है Arattai?
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक यूजर ने सवाल उठाया कि अरट्टई को लेकर हाल के दिनों में ज्यादा चर्चा क्यों नहीं हो रही। इस सवाल का जवाब देते हुए श्रीधर वेंबू ने साफ किया कि यह जानबूझकर अपनाई गई प्लानिंग का हिस्सा है। Zoho की टीम फिलहाल पर्दे के पीछे रहकर ऐप के कोर फीचर्स को मजबूत करने में जुटी हुई है, न कि सिर्फ यूजर बेस बढ़ाने में।
हर हफ्ते अपडेट, लेकिन बिना शोर के
वेंबू के मुताबिक, Arattai में लगातार साप्ताहिक अपडेट्स दिए जा रहे हैं। हालांकि, कंपनी तब तक बड़े स्तर पर मार्केटिंग नहीं करेगी, जब तक कि वह खुद फीचर्स से पूरी तरह संतुष्ट न हो जाए। उन्होंने इस सफर को मैराथन बताया है। यानी लंबी दौड़, जिसमें धैर्य और स्थिरता सबसे अहम है। जो आनेवाले दिनों में देखने को मिल सकती है।
READ MORE- Spotify Wrapped के बाद ChatGPT Wrapped! जानिए नया घांसू AI फीचर
Arattai में पहले से क्या है खास?
अरट्टई कोई नया नाम नहीं है। इसे Zoho ने COVID-19 लॉकडाउन के दौरान ही लॉन्च किया था। जिसके बाद से लगातार कार्य चल रहे हैं। नए- नए फीचर्स जोड़े जा रहे हैं। कुछ महीने पहले काफी सुर्खियों में भी रह चुका है। यूजर्स अन्य मैसेंजिंग ऐप की तरह इसके समय-समय पर अपडेट की अपेक्षा रखते हैं जो फिलहाल शांत है जिसका जबाव वेंबू में दे दिया है। कई जरूरी सुविधाएं जोड़ी गईं, जैसे— एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड चैट, ग्रुप और पर्सनल मैसेजिंग, वॉयस और वीडियो कॉल, मीडिया फाइल शेयरिंग, क्लाउड बैकअप और कॉन्टैक्ट सिंक, गायब होने वाले मैसेज आदि जैसी सुविधाएं भी जोड़ी जा चुकी है।
नए अपडेट्स ने बढ़ाई ताकत
हालिया अपडेट्स में Arattai को और ज्यादा प्रोफेशनल और मॉडर्न बनाया गया है। अब इसमें मल्टी-डिवाइस लॉगिन, कस्टम थीम्स और Zoho के अन्य बिजनेस टूल्स के साथ गहरा इंटीग्रेशन मिल रहा है। ये फीचर्स इसे सिर्फ चैट ऐप नहीं, बल्कि एक प्रोडक्टिविटी-फ्रेंडली प्लेटफॉर्म की दिशा में ले जाते हैं।
READ MORE- कौन हैं गेमिंग वर्ल्ड के दिग्गज Vince Zampella?
WhatsApp से सीधी टक्कर, तरीका अलग
हालांकि, मौजूदा समय में अरट्टई का यूजर बेस WhatsApp, टेलीग्राम या सिग्नल की तुलना में काफी छोटा है। लेकिन Zoho का विज़न साफ है भीड़ में शामिल होने के बजाय बेहतर और भरोसेमंद विकल्प बनना। कंपनी पहले प्रोडक्ट को परफेक्ट करना चाहती है। उसके बाद ही बड़े स्तर पर यूजर्स को जोड़ने की योजना है। श्रीधर वेंबू के बयान से साफ है कि Arattai को लेकर Zoho जल्दबाजी में कोई फैसला नहीं ले रहा। अगर आने वाले अपडेट्स यूजर्स की जरूरतों पर खरे उतरते हैं, तो यह भारतीय ऐप आने वाले समय में WhatsApp के लिए एक मजबूत देसी विकल्प बन सकता है।
