एलन मस्क का DeepFake वीडियो वायरल, इससे बचने की दी सलाह

5 mins read
99 views
Elon Musk
December 16, 2024

एलन मस्क का एक वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में उन्हें 20 मिलियन डॉलर की क्रिप्टोकरेंसी देने का प्रचार करते हुए दिखाया गया है।

Elon Musk DeepFake Video: आजकल बड़ी-बड़ी हस्तियों के Deepfake वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते रहते हैं। ये वीडियो इतने रियल लगते हैं कि किसी को भी यकीन नहीं होता कि ये फेक वीडियो है। डवांस्ड AI और सुपरफास्ट इंटरनेट के जमाने में आजकल किसी का भी Deepfake वीडियो बनाकर वायरल किया जा सकता है। इस टेक्नोलॉजी की चपेट में अबतक कई सेलेब्स आ चुके हैं। इस बीच दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

क्या है पूरा मामला

एलन मस्क का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जो Deepfake है। इस वायरल वीडियो में एलन मस्क कह रहे हैं कि यह सभी के लिए एक आश्चर्य है। 20 मिलियन डॉलर का crypto giveaway कर रहा हूं, जो 13 दिसंबर से शुरू होकर एक सप्ताह तक चलेगा। क्या मैं गंभीर हूं? हाँ Elon4U.com पर जाएं। यह केवल कुछ मिनटों का काम है।

फर्जी निकला एलन मस्क का वीडियो

आपको बता दें कि एलन मस्क का यह वीडियो फर्जी है। इस वीडियो को AI की मदद से बनाया गया है। इस बात की पुष्टि एक्स यूजर DogeDesigner ने की है। उन्होंने यूजर्स को चेतावनी देते हुए लिखा है कि BREAKING: एलन मस्क का एक Deepfake वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें 20 मिलियन डॉलर के crypto giveaway का प्रचार करते हुए दिखाया गया है। एलन मस्क और उनकी कंपनियां कोई giveaway नहीं कर रही हैं। धोखाधड़ी से बचें। सुरक्षित रहें।

कैसे पहचानें Deepfake वीडियो

Deepfake वीडियो की पहचान करना आसान नहीं है, लेकिन नामुमकिन भी नहीं है। कुछ बातों का ध्यान रखकर आप भी ऐसे वीडियो की पहचान कर सकते हैं।

  • चेहरे के भाव और ट्रांजिशन: अगर चेहरे के भावों में अचानक बदलाव या असमानता आए।
  • लिप-सिंक: होंठों की हरकत और बोले गए शब्दों के बीच मेल ना होना बताता है ये वीडियो फर्जी है।
  • लाइट और बैकग्राउंड: वीडियो में लाइट और बैकग्राउंड लाइट का मेल नहीं होना।
  • बैकग्राउंड: वीडियो की बैकग्राउंड को ध्यान से देखें।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Youtube
Previous Story

YouTube यूजर्स के लिए बुरी खबर! जनवरी से देना होगा इतना पैसा

Apple
Next Story

अगले हफ्ते इन देशों में बंद हो रहे ये 3 iPhone, जानें वजह

Latest from Artificial Intelligence

Technical News

श्री वेंकटेश्वर मंदिर’ में AI चैटबॉट से श्रद्धालूओं को होगा फायदा

तिरुमाला श्री वेंकटेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं की मदद के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चैटबॉट शुरू किया जा सकता है। Tirumala Sri Venkateswara Temple: तिरुमाला स्थित

Don't Miss