हजारों पन्ने पढ़े बिना कैसे देखें Epstein Files की तस्वीरें?

7 mins read
6 views
हजारों पन्ने पढ़े बिना कैसे देखें Epstein Files की तस्वीरें??
December 22, 2025

Epstein Documents Images: अमेरिका के न्याय विभाग ने हाल ही में जेफ्री एपस्टीन से जुड़ी पहली आधिकारिक फाइलें सार्वजनिक की हैं। इन दस्तावेजों को जारी करने का मकसद पारदर्शिता बढ़ाना था, लेकिन आम लोगों के लिए इन्हें समझना और पढ़ना आसान नहीं है। हजारों पेज, कानूनी भाषा, बार-बार दोहराई गई फाइलें और जगह-जगह ब्लैक किए गए हिस्से इसे और जटिल बना देते हैं। ऐसे में लोगों की दिलचस्पी इन दस्तावेजों में मौजूद तस्वीरों को देखने में ज्यादा है, न कि पूरे रिकॉर्ड पढ़ने में।

अमेरिकी न्याय विभाग द्वारा जारी जेफ्री एपस्टीन फाइल्स में मौजूद तस्वीरें देखना अब आसान हो गया है, जानिए बिना हजारों पेज पढ़े फोटो देखने के आसान तरीके।

Epstein फाइल्स कहां जारी की गई हैं

अमेरिकी न्याय विभाग ने एपस्टीन से जुड़े दस्तावेजों को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एक ऑनलाइन लाइब्रेरी के रूप में अपलोड किया है। इसमें कोर्ट रिकॉर्ड, जांच से जुड़े कागजात और पहले जारी की गई फाइलें शामिल हैं। तकनीकी रूप से ये सभी दस्तावेज सार्वजनिक हैं, लेकिन इनका फॉर्मेट आम यूजर के लिए बिल्कुल भी यूजर-फ्रेंडली नहीं है।

तस्वीरें ढूंढना क्यों है मुश्किल

इन फाइल्स में दस्तावेज अलग-अलग कैटेगरी में बंटे हुए हैं। कई फाइलें एक जैसी हैं और ज्यादातर पेजों पर अहम जानकारी को काला कर दिया गया है। अगर कोई व्यक्ति सिर्फ तस्वीरें देखना चाहता है, तो उसे दर्जनों PDF खोलनी पड़ती हैं और सैकड़ों पेज स्क्रॉल करने पड़ते हैं। यही वजह है कि यह प्रक्रिया समय लेने वाली और थकाने वाली हो जाती है।

आसान तरीका कैसे सामने आया

इस परेशानी को देखते हुए कुछ स्वतंत्र योगदानकर्ताओं ने पहल की। राइस सुलिवन, गेब नुनेज और डेनिस हैकेथल ने सार्वजनिक रूप से जारी की गई तस्वीरों को एक जगह इकट्ठा किया और उन्हें सरल तरीके से व्यवस्थित किया। इससे लोगों को लंबी कानूनी फाइलें पढ़े बिना सीधे तस्वीरें देखने का विकल्प मिल गया।

READ MORE: SC की वॉर्निंग, यह वेबसाइट चुरा रहा आपका प्राइवेट डेटा

Epstein Files Browser क्या है

आज लोग एपस्टीन फाइल्स की तस्वीरें देखने के लिए दो तरीके अपना रहे हैं। पहला, सीधे अमेरिकी न्याय विभाग की वेबसाइट से, जो आधिकारिक जरूर है लेकिन काफी कठिन है। दूसरा तरीका एक अनऑफिशियल वेबसाइट है, जिसे Epstein Files Browser कहा जा रहा है। इस प्लेटफॉर्म पर यूजर्स नामों के आधार पर तस्वीरें फिल्टर कर सकते हैं और बिना कानूनी दस्तावेजों में उलझे इमेज देख सकते हैं।

READ MORE: घर बैठे कमाएं हजारों रुपये, जानिए 7 सीक्रेट वेबसाइट्स

क्यों मिली चेतावनी

यह समझना बेहद जरूरी है कि किसी तस्वीर में किसी व्यक्ति का दिखना अपने-आप में किसी गलत काम का सबूत नहीं होता। कई नाम सामने आए लोगों ने किसी भी तरह की गैरकानूनी गतिविधि से इनकार किया है इसलिए इन तस्वीरों को देखते समय जल्दबाजी में निष्कर्ष निकालना सही नहीं है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

AI युग में स्किलिंग और स्मार्ट इंटेलिजेंस बनेंगे भविष्य की चाबी
Previous Story

AI युग में स्किलिंग और स्मार्ट इंटेलिजेंस बनेंगे भविष्य की चाबी

ChatGPT App Store के साथ AI हुआ पहले से ज्यादा पावरफुल
Next Story

ChatGPT: एक चैट, कई काम! ChatGPT App Store के साथ AI हुआ पहले से ज्यादा पावरफुल

Latest from Latest news

Don't Miss