अब ChatGPT में जरूरी चैट कभी नहीं होगी गायब, आया धांसू पिन फीचर

6 mins read
16 views
December 19, 2025

ChatGPT Update:  आज के डिजिटल समय में ChatGPT जैसे प्लेटफॉर्म पर काम करते हुए हर दिन कई नई बातचीत जुड़ जाती हैं। ऐसे में जरूरी जानकारी वाली पुरानी चैट ढूंढना अक्सर समय लेने वाला काम बन जाता है। यूज़र्स की इसी परेशानी को ध्यान में रखते हुए OpenAI ने एक ऐसा फीचर पेश किया है, जो इस्तेमाल के तरीके को और सहज बना देता है।

ChatGPT का नया फीचर यूज़र्स के लिए बेहद काम का है। अब जरूरी बातचीत हमेशा ऊपर दिखेगी, बिना स्क्रॉल किए तुरंत मिलेगी। जानिए कैसे।

पहले क्यों होती थी दिक्कत

अब तक ChatGPT बातचीत के विषय के हिसाब से चैट्स को ऑटोमैटिक पहचान जरूर देता था। लेकिन जैसे-जैसे चैट हिस्ट्री बढ़ती जाती थी और जरूरी बातचीत पीछे छूट जाती थी। इससे खासकर प्रोफेशनल और नियमित यूज़र्स को दिक्कत होती थी। लेकिन अपडेट के आ जाने से यह समस्या खत्म हो जाएगी।

अब जानते हैं पिन चैट फीचर क्या है?

ChatGPT के इस नए अपडेट में अब पिन चैट का विकल्प मिल रहा है। इसकी मदद से यूज़र किसी भी जरूरी बातचीत को चुनकर उसे चैट लिस्ट के सबसे ऊपर रख सकते हैं। एक बार पिन करने के बाद वह चैट हमेशा सामने रहेगी, चाहे कितनी भी नई बातचीत क्यों न शुरू हो जाए। इससे यूजर्स को बार-बार स्क्रॉल करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

READ MORE: अब मिस्ड कॉल भी बोलेगी! Truecaller ने लॉन्च किया AI-पावर्ड Voicemail फीचर

iOS, Android और वेब पर उपलब्ध

इस सुविधा को यूजर्स के लिए चरणबद्ध तरीके से iOS, Android और वेब प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराई जा रही है। वेब यूज़र चैट के पास दिए गए ऑप्शन मेन्यू से इसे पिन कर सकते हैं, जबकि मोबाइल पर सिर्फ चैट को कुछ सेकंड दबाकर रखना ही काफी है।

छोटा अपडेट, बड़ा फायदा

भले ही यह अपडेट देखने में छोटा लगे, लेकिन इसका असर काफी बड़ा है। खासतौर पर उन लोगों के लिए जो ChatGPT का इस्तेमाल ऑफिस वर्क, पढ़ाई या कंटेंट तैयार करने में करते हैं, उनके लिए यह फीचर समय की बचत और काम की रफ्तार दोनों बढ़ाएगा।

READ MORE: 200MP कैमरा और बिना नेटवर्क कॉल! Redmi Note 15 Pro+ ग्लोबल वर्जन ने सबको चौकाया

लगातार नए अपडेट्स पर फोकस

इस फीचर के साथ यह भी साफ हो जाता है कि OpenAI लगातार अपने प्लेटफॉर्म को बेहतर बनाने में जुटा है। हाल के दिनों में GPT-5.2, Apple Music इंटीग्रेशन और Adobe Photoshop सपोर्ट जैसे अपडेट्स इसी दिशा में उठाए गए कदम हैं।

यूज़र एक्सपीरियंस पर OpenAI का जोर

कुल मिलाकर देखा जाए तो पिन चैट फीचर दिखाता है कि OpenAI अब सिर्फ नई तकनीक पेश करने तक सीमित नहीं, यूज़र की सुविधा और अनुभव को भी प्राथमिकता दे रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

फीमेल रोबोट की एंट्री से मची हलचल, क्या खा जाएगी रिसेप्शनिस्ट नौकरी?

TikTok अमेरिका में अपने कारोबार का बड़ा हिस्सा अमेरिकी निवेशकों को बेचेगा
Next Story

TikTok अमेरिका में अपने कारोबार का बड़ा हिस्सा अमेरिकी निवेशकों को बेचेगा

Latest from ChatGpt

OpenAI के सह-संस्थापक ने चेतावनी दी: AI सुरक्षा में खामियों से बन सकता है डरावना भविष्य

OpenAI के सह-संस्थापक ने चेतावनी दी: AI सुरक्षा में खामियों से बन सकता है डरावना भविष्य

AI सुरक्षा परीक्षणों में समस्याएं उजागर, hallucinations और sycophancy जैसी खामियां सामने आईं। OpenAI और Anthropic ने सहयोग से समाधान खोजने की पहल की। 

Don't Miss