Gemini 3 Flash: Artificial Intelligence के युग में Google ने एक और बड़ा कदम उठाया है। कंपनी ने अपना नया और पावरफुल एआई मॉडल Gemini 3 Flash पेश किया है। जो अब पहले से ज्यादा तेज, समझदार और किफायती बताया जा रहा है। यह मॉडल आम यूज़र्स से लेकर डेवलपर्स और रिसर्चर्स के लिए भी AI के इस्तेमाल को एक नए स्तर पर ले जाने का दावा करता है।
OpenAI को टक्कर देने उतरा Google का Gemini 3 Flash! जानिए क्या इसे बनाता है बाकी AI मॉडल्स से अलग और क्यों हो रही इसकी ज्यादा चर्चाएं।
अब Gemini ऐप का दिमाग बनेगा Gemini 3 Flash
Google ने Gemini 3 Flash को सीधे Gemini ऐप का डिफॉल्ट मॉडल बना दिया है। यानी अब ऐप के भीतर होने वाली सर्च और कई AI-संचालित फीचर्स इसी मॉडल के ज़रिए काम करेंगे। कंपनी ने अपने ब्लॉग पोस्ट में बताया है कि यह मॉडल पुराने Gemini वर्ज़न की तुलना में ज्यादा तेज़ी से जवाब देता है और जटिल सवालों को बेहतर ढंग से समझने में सक्षम है।
रीजनिंग और PhD लेवल का मिलेगा नॉलेज
Gemini 3 Flash की सबसे बड़ी ताकत इसकी डीप रीजनिंग कैपेबिलिटी मानी जा रही है। Google का कहना है कि यह मॉडल PhD लेवल की नॉलेज और लॉजिक के साथ काम करता है। इसकी क्षमता का अंदाज़ा इसी से लगाया जा सकता है कि इसे GPQA Diamond में 90.4% और Humanity’s Last Exam में 33.7% का स्कोर मिला है। ये आंकड़े इसे महंगे और एडवांस फ्रंटियर AI मॉडल्स की श्रेणी में खड़ा कर देते हैं।
READ MORE– Coursera और Udemy का 2.5 बिलियन डॉलर वाला बड़ा मर्जर
डीपफेक पहचान में माहिर
जहां कई AI टूल्स डीपफेक बनाने को लेकर चर्चा में रहते हैं, वहीं Gemini 3 Flash इस खतरे से निपटने में मदद करता है। Google ने इसे Resemble Intelligence प्लेटफॉर्म में इंटीग्रेट किया है। यह मॉडल न सिर्फ डीपफेक कंटेंट की पहचान करता है, बल्कि यह भी बताता है कि उस कंटेंट को किन आधारों पर संदिग्ध या फर्जी माना गया है। इसके पूरे कोड तक बता देता है।
स्पीड में तीन गुना तेज, खर्च में हल्का
परफॉर्मेंस के मामले में भी Gemini 3 Flash ने अच्छी छाप छोड़ी है। Artificial Analysis के मुताबिक, यह मॉडल Gemini 2.5 Pro से करीब तीन गुना तेज है। खास बात यह है कि इतनी तेज़ स्पीड के बावजूद इसकी लागत अपेक्षाकृत कम रखी गई है। 0.50 डालर प्रति 10 लाख इनफुट टोकन और 3 डॉलर प्रति 10 आउटपुट टोकन रखी गई है। यानी भारतीय मुद्रा में इनपुट प्रति 10 लाख 45 रूपए और आउटपुट प्रति 10 लाख टोकन पर करीब 270 रुपए कीमत इसे डेवलपर्स और स्टार्टअप्स के लिए ज्यादा आकर्षक बनाती है।
READ MORE– Poco M8 Pro में क्या है खास, लीक ने खोल दिए बड़े राज
OpenAI को सीधी चुनौती की तैयारी
Gemini 3 Flash के जरिए अपने समकक्ष खड़े OpenAI को यह मैसेज दे रहा है कि प्रतिस्पर्धा के इस दौर में Google भी पीछे हटनेवाला नहीं है। कंपनी का फोकस तेज़, सटीक और किफायती AI मॉडल देकर OpenAI जैसे दिग्गजों को सीधी टक्कर देने का है। Gemini 3 Flash इसी रणनीति का अहम हिस्सा माना जा रहा है।
AI का अगला कदम?
Gemini 3 Flash यह दिखाता है कि आने वाले समय में Google का यह नया AI मॉडल भविष्य में स्मार्टनेस के साथ स्पीड और सेफ्टी देने के लिए हमेशा तत्पर रहेगी।
