Solos कंपनी ने ChatGPT Airgo Vision धूप का चश्मा लॉन्च किया है जो वस्तुओं को पहचानता है, सवालों के जवाब देता है, पाठ का अनुवाद करता है और दिशा-निर्देश प्रदान करता है।
ChatGPT Sunglass Launched : टेक कंपनियां जहां अपने स्मार्टफोन में ChatGPT का इस्तेमाल बढ़ा रही हैं, वहीं हांगकांग की एक कंपनी ने इससे एक कदम आगे बढ़कर सोच है। दरअसल, Solos नाम की कंपनी ने अब ChatGPT सनग्लासेस मार्केट में पेश किया है। कंपनी ने इसे Airgo Vision के नाम से ChatGPT पावर्ड सनग्लासेस लॉन्च किए हैं। इस सनग्लासेस में यूजर्स को AI और कैमरे की सुविधा मिलेगी। बता दें कि Airgo Vision में ChatGPT-4 को इंटीग्रेट किया गया है और इसे सभी के लिए उपलब्ध वियरेबल AI के तौर पर मार्केट किया जा रहा है। कंपनी ने इसके बारें में कहा है कि उसने यूजर की सारी प्राइवेसी का ख्याल रखा है।
क्या है इसकी खासियत
कंपनी ने बताया कि यह डिवाइस रियल-टाइम विजुअल रिकग्निशन और हैंड्स-फ्री ऑपरेशन के साथ मिलेगा। इसके अलावा इसमें यूजर चुन सकेंगे कि उन्हें कब कैमरा इस्तेमाल करना है। इसके साथ ही उन्हें फ्रेम स्वैप करने की भी सुविधा मिलेगी। इसके अलावा इसमें कई अन्य स्मार्ट फीचर्स भी दिए गए हैं। अपनी विजुअल रिकग्निशन की मदद से ये सनग्लास चीजों को पहचानने, सवालों के जवाब देने और टेक्स्ट को ट्रांसलेट करने में सक्षम होंगे।
क्या होगी इसकी कीमत
AirGo Vision सवालों के हिसाब से चीजों की पहचान कर सकेगा। यानी कि जब यूजर इससे पूछेगा कि वह क्या देख रहा है, तो यह सनग्लास उसका जवाब देगा। इसके अलावा आपकी वॉयस कमांड पर यह किसी टेक्स्ट को ट्रांसलेट करने और फोटो खींचने में भी सक्षम होगा। यूजर AirGo Vision से पॉपुलर लैंडमार्क और रेस्टोरेंट का रास्ता भी पूछ सकेंगे। AirGo Vision के फ्रेम का वजन करीब 42 ग्राम है और यह एक बार चार्ज करने पर करीब 2,300 इंटरैक्शन कर सकेगा। अगर इनकी कीमत की बात करें तो यह करीब 9,000 रुपये से शुरू होकर करीब 26,000 रुपये तक जाती है।
मेटा रे-बेन्स को मिलेगी चुनौती
Solos अपनी इस नई पेशकश के साथ Meta Ray-Ban को टक्कर देगा। आपको बता दें कि Meta भी Ray-Ban के साथ मिलकर स्मार्ट ग्लास पेश करता है। इन स्मार्टग्लास में फ्रंट कैमरा और स्पीकर जैसे फीचर भी शामिल होते हैं। इनमें Meta- AI का इस्तेमाल किया गया है