माइक्रोसॉफ्ट का भारत में 17.5 बिलियन का निवेश: अब भारत बनेगा AI पावरहाउस

8 mins read
9 views
December 10, 2025

Microsoft Investment India: दिल्ली में भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और माइक्रोसॉफ्ट के बीच मंगलवार को हुई हाई प्रोफाइल मुलाकात ने तकनीकी दुनिया में नया संदेश दिया है। माइक्रोसॉफ्ट के CEO सत्य नडेला का भारत में 17.5 बिलियन डॉलर का मेगा निवेश की घोषणा यह संकेत है कि दुनिया अब भारत को अगली AI क्रांति का केंद्र मान रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ नडेला की मुलाकात के बाद जो तस्वीर उभरी, वह भारत के टेक्नोलॉजी भविष्य का एक नया खाका पेश करती है। निश्चित तौर यह निवेश युवाओं में तकनीकी के क्षेत्र में कौशल क्षमता में वृद्धि और रोजगार का अवसर प्रदान करेगा।

भारत के AI भविष्य को नई रफ्तार मिली, माइक्रोसॉफ्ट के 17.5 बिलियन डॉलर निवेश से कैसे बदलेगी तकनीक की दिशा जानिए।

भारत की AI अर्थव्यवस्था को गति देने की रणनीति

पीएम मोदी से मुलाकात के बाद सीईओ नडेला ने इसकी जानकारी अपने एक्स प्लेटफार्म के जरिए दी। उन्होंने कहा है कि माइक्रोसॉफ्ट भारत की महत्वाकांक्षाओं के साथ खड़ा है। यह निवेश एशिया में अब तक का सबसे बड़ा निवेश है। यह भारत को AI हब बनान में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा। हमारी प्राथमिकता AI इन्फ्रास्ट्रक्चर, स्किल डेवलपमेंट और डिजिटल क्षमता निर्माण पर रहेगा।

READ MORE:  25% हिस्सेदारी के साथ चीन में बिकेगी Nvidia की H200 AI चिप

PM मोदी का विजन और भरोसा

वहीं, प्रधानमंत्री मोदी ने इस मुलाकात को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि भारत में माइक्रोसॉफ्ट जैसी वैश्विक कंपनी द्वारा इतने बड़े निवेश का निर्णय भारत की क्षमता और उसके युवाओं की प्रतिभा पर दुनिया के विश्वास को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि भारत के युवा AI तकनीक उपयोग कर भविष्य तैयार करेंगे।

माइक्रोसॉफ्ट के इतने बड़े निवेश के क्या है मायने?

माइक्रोसॉफ्ट का फोकस आने वाले वर्षों में भारत के युवा कार्यबल को AI स्किल्स में प्रशिक्षित करना है। कंपनी 2030 तक 1 करोड़ लोगों को AI कौशल देने की योजना पर काम कर रही है। खास बात यह है कि इस अभियान में महिलाओं, ग्रामीण क्षेत्रों और छोटे शहरों पर विशेष ध्यान रखा जाएगा, जिससे AI अधिक से अधिक लोगों तक पहुंच सके। बता दें कि नडेला में इसी जनवरी में 3 बिलियन डॉलर का निवेश करने की घोषणा किया था। उसी दिशा में यह पहला कदम माना जा रहा है। इस यात्रा का उद्देश्य भारत में क्लाउड और AI मार्केट का विस्तार करना है।

READ MORE: YouTube के Neal Mohan को TIME ने दिया 2025 का CEO ऑफ द ईयर

AI सुरक्षा पर फोकस, 2025 के अंत तक

AI को सुरक्षित और नीति-सम्मत बनाने के लिए माइक्रोसॉफ्ट 2025 के अंत तक भारत में Microsoft 365 Copilot का लोकल डेटा प्रोसेसिंग वाला संस्करण लॉन्च करेगा। इससे सरकारी विभागों, बैंकिंग और वित्तीय संस्थाओं तथा स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए डेटा सुरक्षा को मजबूत किया जाएगा। इससे भारत में AI उपयोग ग्लोबल मानकों के अनुरूप और अधिक भरोसेमंद बनेगा।

भारत की टेक्नोलॉजी नेतृत्व की ओर बढ़ते कदम

सत्य नडेला और पीएम मोदी की मुलाकात ने साफ संदेश दिया है कि भारत सिर्फ AI नेतृत्वकर्ता बनने की दिशा में तेजी से बढ़ रहा है। 17.5 बिलियन डॉलर की यह रणनीतिक घोषणा आने वाले वर्षों में भारत की आर्थिक वृद्धि, रोजगार सृजन और तकनीकी प्रभुत्व को नई ऊंचाई देने वाली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Nvidia
Previous Story

25% हिस्सेदारी के साथ चीन में बिकेगी Nvidia की H200 AI चिप

Next Story

OpenAI ने लॉन्च किए सर्टिफिकेशन कोर्स, लाखों लोगों को मिलेगी ट्रेनिंग

Latest from Artificial Intelligence

Don't Miss