Nokia फिर मचाएगा बवाल, सोशल ऐप्स के साथ आ रहा है धांसू अपडेट

7 mins read
1 views
Nokia-फिर-मचाएगा-बवाल
December 6, 2025

Nokia New Keypad Phone : दुनियां में दिन प्रतिदिन बढ़ते नए स्मार्टफोन के प्रचलन के बीच एकबार फिर HMD ने Nokia का नया अप़डेट वर्जन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। कंपनी एक बार फिर उस दौर की याद ताज़ा करने जा रहा है जब फोन मजबूती, टिकाऊपन और भरोसे की पहचान हुआ करते थे। Nokia 800 Tough का नया जनरेशन मॉडल इसी सोच के साथ एक बार फिर वापसी की तैयारी में है। यह सिर्फ एक फीचर फोन का अपग्रेड ही नहीं, यूजर्स के लिए खास है जो लंबी उम्र वाले फोन और हार्ड-यूसेज डिवाइस की खोज में हैं।

Nokia फिर धमाका करने नया कीपैड फोन के बाजार में उतरने जा रहा है…मिलिट्री-ग्रेड मजबूती और कई सारे स्मार्ट खूबियाँ बनाती हैं खास। जानिए इस अपकमिंग मॉडल के सभी अपडेट।

क्यों ज़रूरी था Nokia Tough सीरीज़ का वापसी

आज के समय में स्मार्टफोन शैटर-प्रूफ ग्लास और वॉटरप्रूफ फीचर्स का वादा तो करते हैं, लेकिन रियल लाइफ उसमें अभी भी कई कमियां रह जाती हैं। यहीं Nokia Tough सीरीज़ सबसे अलग साबित होती है। यह फोन उन लोगों के लिए है महत्वपूर्ण है जो आउटडोर, ट्रैवल, एडवेंचर या फील्ड जॉब्स में रहते हैं। जहां फोन का गिरना, भीगना, मिट्टी या धूल लगना बेहद आम बात है।

6 साल बाद अपडेट, लेकिन वही भरोसेमंद DNA

लीक रिपोर्ट्स बताती हैं कि नया Nokia 800 Tough अपग्रेड तो होगा। उसी मजबूत डिजाइन फिलॉसफी को बरकरार रखेगा जिसने 2019 मॉडल को खास बनाया था। सबसे बड़ा बदलाव होगा USB Type-C पोर्ट का आना और KaiOS 3.1 में अपग्रेड करना है। जिससे आधुनिक ऐप्स और इंटरनेट एक्सपीरियंस में सुधार मिलेगा। इस अपडेट के बावजूद फोन की डिजाइन और बिल्ड क्वालिटी मूल रूप से Tough स्टाइल में ही रहेगी। स्मार्टफोन के दौर में फीचर फोन का यही लुक इसकी सबसे बड़ी पहचान है। नया Nokia 800 Tough IP68 रेटिंग और मिलिट्री ग्रेड ड्यूरेबिलिटी के साथ आने की उम्मीद है।

READ MORE- Signature Bank के पूर्व अधिकारियों ने लॉन्च किया N3XT ब्लॉकचेन बैंक

WhatsApp, Facebook भी प्रीलोडेड हैं

नए मॉडल का एक बड़ा फायदा होगा इसका KaiOS 3.1 होना, जो ऐप सपोर्ट को पहले से बेहतर करेगा। ऐसे में उम्मीद है कि WhatsApp, Facebook और जरूरी सर्विस ऐप्स और भी बेहतर तरीके से चलेंगे। फीचर फोन होने के बावजूद यह उन यूजर्स के लिए उपयोगी बन जाएगा। जिन्हें स्मार्टफोन की जटिलता नहीं चाहिए, लेकिन बेसिक सोशल मीडिया और कनेक्टिविटी चाहिए।

पुराने मॉडल की यादें और नए मॉडल से उम्मीदें

2019 वर्जन में 2.4-इंच डिस्प्ले, Snapdragon 205 चिपसेट और 2MP कैमरा थे। फेसबुक और व्हाट्सऐप जैसी ऐप्स भी प्री-लोडेड मिलती थीं, जिसे यूजर्स ने काफी पसंद किया। नया मॉडल भी इसी डीएनए को फॉलो करेगा, लेकिन एक मॉडर्न टच के साथ। 2100mAh की बैटरी भी मिलने की उम्मीद है। हालांकि यह तय नहीं हुई है कब लॉन्च होगा।

READ MORE- बार–बार इनबॉक्स साफ करने की झंझट खत्म! आ गया कमाल का फीचर

डिजिटल कनेक्टिविटी का एक संतुलित

नया Nokia 800 Tough आज के बेसिक डिजिटल कनेक्टिविटी का एक संतुलित मेल है। गिरने, खराब मौसम, आउटडोर वर्क या लंबी बैटरी लाइफ, हर स्थिति में यह फोन एक भरोसेमंद साथी साबित हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Prysm बग से हिला Ethereum, 25% वैलिडेटर हुए ऑफलाइन
Previous Story

Prysm बग से हिला Ethereum, 25% वैलिडेटर हुए ऑफलाइन

Latest from Companies

Don't Miss