बार–बार इनबॉक्स साफ करने की झंझट खत्म! आ गया कमाल का फीचर

8 mins read
6 views
बार–बार इनबॉक्स साफ करने की झंझट खत्म! आ गया कमाल का फीचर
December 5, 2025

Gmail Update: बार–बार इनबॉक्स साफ करने की झंझट से परेशान यूजर्स के लिए गूगल ने आखिरकार एक ऐसा समाधान निकाल ही लिया है। Google ने अपने Gmail यूजर्स के लिए एक ऐसा फीचर लाया है जो इन परेशानियों को काफी हद दूर कर सकता है। जीमेल का नया Manage Subscriptions फीचर सिर्फ इनबॉक्स व्यवस्थित ही नहीं करेगा। यह आपके ईमेल व्यवहार को समझकर आपको स्मार्ट डिजिटल हाइजीन बनाए रखने में भी मदद करेगा।

Gmail का नया फीचर आपके इनबॉक्स से डिजिटल नॉइज हटाकर ईमेल अनुभव को और साफ-सुथरा बनाता है। जानिए कैसे बदलेंगे आपकी ईमेल आदतें।

इनबॉक्स नहीं, अब आदतें होंगी मैनेज

अब तक यूजर्स को हर Emails को खोलकर यह तय करना पड़ता था कि कौन-सी मेल काम की है और कौन-सी नहीं। कई यूजर्स महीनों तक हजारों प्रमोशनल और न्यूज़लेटर ईमेल्स इकट्ठा होने देते थे, क्योंकि उन्हें अनसब्सक्राइब करना समय लेने वाला और बोरिंग लगता था। Google ने इस समस्या को समझते हुए ईमेल मैनेजमेंट में यूजर बिहेवियर को केंद्र में रखा है। New Feature आपके इनबॉक्स पैटर्न को देखकर बताता है कि कौन-से सेंडर्स आपको सबसे ज्यादा ईमेल भेजते हैं और कौन-सी मेल्स आप कभी ओपन ही नहीं करते।

इनबॉक्स सफाई अब डेटा पर आधारित

इतना ही नहीं Manage Subscriptions की सबसे बड़ी खासियत यह भी है कि यह लिस्ट नहीं दिखाता, बल्कि यह इनबॉक्स में अवरोध पैदा करने वाले ईमेल स्रोतों को प्राथमिकता के साथ सबसे ऊपर रखता है। इसे एक तरह से ईमेल रिपोर्ट कार्ड भी कह सकते हैं। जिसमें यह साफ दिख जाता है कि कौन-सा ब्रांड या वेबसाइट आपकी इनबॉक्स स्पेस ले रही है। यह तरीका यूजर को सोचने पर मजबूर करता है कि जिन्हें वह रोज नजरअंदाज करता है, क्या वह वाकई में नोटिफिकेशन के लायक हैं?

READ MORE- Digital Blackout: एक साथ क्यों ठप पड़े Gmail, Snapchat और Spotify?

समय की बचत, अनचाहे ईमेल स्पैम

बहुत से यूजर्स के लिए अनचाहे ईमेल स्पैम नहीं डिजिटल नॉइज की तरह है। यह  नया फीचर इस नॉइज को कम करता है क्योंकि अब एक-एक मेल खोलकर अनसब्सक्राइब करने की जरूरत नहीं होगा। आप एक ही पेज पर उन सभी सब्सक्रिप्शन को मैनेज कर सकते हैं, जो आपकी प्रोडक्टिविटी को silently नुकसान पहुंचा रहे थे।

READ MORE- Gmail यूजर्स सावधान! इस मेल पर गलती से भी न करें यकीन

डिजिटल वेलनेस की दिशा में आगे कदम

Google का यह अपडेट इनबॉक्स को हल्का करने के लिए नहीं क्लटर-फ्री अनुभव को बढ़ावा देने के लिए उयुक्त है। जिस तरह सोशल मीडिया में स्क्रीन-टाइम फीचर लोगों को सजग बनाता है। ठीक उसी प्रकार जीमेल का Manage Subscriptions ईमेल कल्चर को मजबूत बनाने के लिए एक छोटा लेकिन महत्वपूर्ण कदम है। अगर आप चाहते है कि इस फीचर का इस्तेमाल कर बार-बार ईमेल इनबॉक्स को साफ करने से मुक्ति पाएं तो निम्न प्रक्रिया को अपना सकते हैं।

  • Gmail ऐप खोलें और ऊपर दाईं तरफ मेनू आइकन पर टैप करें
  • नीचे स्क्रॉल करते हुए Manage Subscriptions पर जाएं
  • यहां आपको सभी एक्टिव सेंडर दिख जाएंगे
  • ऊपर वे सेंडर्स दिखेंगे जिनकी ईमेल सबसे ज्यादा आती है
  • एक-एक टैप में अनसब्सक्राइब कर दें और इनबॉक्स को हल्का करें
  • PC यूजर्स लेफ्ट मेनू में जाकर यही विकल्प पा सकते हैं

इनबॉक्स प्रति जागरूक रहने का भी देता है संदेश

ईमेल ओवरलोड मौजूदा समय की एक सामान्य डिजिटल समस्या बन चुकी है। जिसे दूर करने में Gmail का नया Manage Subscriptions फीचर काफी कारगर साबित हो सकता है। यह फीचर समस्या को कम करता है औऱ यूजर्स को इनबॉक्स को लेकर अधिक जागरूक बनाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Signature Bank के पूर्व अधिकारियों ने लॉन्च किया N3XT ब्लॉकचेन बैंक
Previous Story

Signature Bank के पूर्व अधिकारियों ने लॉन्च किया N3XT ब्लॉकचेन बैंक

Latest from Tech News

Don't Miss