Gmail के ये बेहतरीन फीचर्स यकीनन नहीं जानते होंगे आप

4 mins read
100 views
Gmail
December 12, 2024

Gmail हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया है। कोई भी प्रोफेशनल मेल करने के लिए सबसे पहले हमारे दिमाग में Gmail का ही नाम याद आता है, लेकिन इसके अलावा उसमें कई फीचर्स होते हैं।

Gmail Useful Features : Gmail के दुनियाभर में काफी यूजर हैं। इससे लोगों को ईमेल भेजने और प्राप्त करने में काफी मदद मिलती है। लोगों को इसमें अपनी खुद की ईमेल आईडी बनानी होती है, जिसके बाद यूजर Gmail के साथ-साथ Google सेवाओं का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। बता दें कि Gmail सिर्फ ईमेल भेजने और प्राप्त करने का ही जरिया नहीं है, बल्कि इसके अलावा इसमें कई और भी फीचर्स है।

आइए जानते हैं Gmail के उन फिचर्स के बारे में, जिनके बारे में अधिकतर लोगों को नहीं पता है। ये फिचर्स जानकर यूजर्स को काफी मदद मिलेगी।

Gmail पर Email शेड्यूल करने की सुविधा

Gmail आपको Email लिखने और उसे किसी भी तारीख और समय के लिए शेड्यूल करने की सुविधा देता है।

Email को म्यूट करने की सुविधा

अगर कोई स्पैम या कम इम्पोर्टें Email आपको परेशान कर रहा है, तो आप उस Email को म्यूट कर सकते हैं। इससे आपको उस नए Email से सूचनाएं प्राप्त करने से रोका जा सकेगा।

कॉन्फिडेंशियल मोड

यदि आप कॉन्फिडेंशियल इन्फॉर्मेशन भेज रहे हैं, तो आप कॉन्फिडेंशियल मोड का यूज कर सकते हैं। इस मोड में आप Email को एक्सपायर करने का टाइम सेट कर सकते हैं। यह भी सुनिश्चित कर सकते हैं कि रिसीवर Email को फॉरवर्ड या डाउनलोड न कर सके।

Email को Snooze करने की सुविधा

अगर आप किसी Email का जवाब बाद में देना चाहते हैं, तो आप उसे Snooze कर सकते हैं। Email आपके इनबॉक्स से हटा दिया जाएगा और Snoozed टैब में ले जाया जाएगा और आप इसे बाद में देख सकते हैं।

Undo करने की सुविधा

अगर आपने गलती से कोई Email भेज दिया है और उसे वापस लेना चाहते हैं, तो आप Undo सेंड फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह फीचर आपको Email को रद्द करने की सुविधा देता है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

ChatGPT Down
Previous Story

Facebook, Instagram, Whatsapp के बाद अब दुनियाभर में बंद हुआ ChatGPT

Lava
Next Story

Lava का सबसे सस्ता स्मार्टफोन, शानदार फीचर्स के साथ और बहुत कुछ

Latest from Latest news

Don't Miss