Facebook, Instagram, Whatsapp के बाद अब दुनियाभर में बंद हुआ ChatGPT

4 mins read
218 views
ChatGPT Down
December 12, 2024

AI चैटबॉट ChatGPT इस समय ग्लोबल स्तर पर डाउन हो गया है, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

ChatGPT Down: AI चैटबॉट ChatGPT इस समय वैश्विक आउटेज का सामना कर रहा है। दुनिया भर के लोगों को इस सर्विस को एक्सेस करने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, जबकि कुछ लोग सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी निराशा व्यक्त कर रहे हैं। ऑनलाइन आउटेज ट्रैकर डाउनडिटेक्टर पर ChatGPT समस्या की 25,430 से अधिक रिपोर्ट देखी गईं। उनमें से अधिकांश सामान्य सेवा व्यवधानों के बारे में हैं, जबकि 8% और 5% वेबसाइट एक्सेस और लॉगिन समस्याओं से संबंधित हैं।

OpenAI ने क्या कहा

ChatGPT की मूल कंपनी OpenAI ने एक्स पर आउटेज को स्वीकार किया है। हाल ही में एक पोस्ट में, कंपनी ने कहा हम वर्तमान में एक आउटेज का अनुभव कर रहे हैं। हमने इस मुद्दे की पहचान की है और इसे ठीक करने के लिए काम कर रहे हैं। क्षमा करें और हम आपको अपडेट रखेंगे। यह पहली बार नहीं है जब ChatGPT को डाउनटाइम का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन ऐसा लगता है कि इस आउटेज का स्तर अधिक गंभीर होता जा रहा है।

यूजर्स ने कहा-20 डॉलर बर्बाद!

ChatGPT में व्यवधान के कारण सोशल मीडिया पर यूजर्स शिकायत कर रहे हैं। एक यूजर ने कहा कि मैं हर महीने 20 डॉलर का भुगतान सिर्फ इसलिए करता हूं ताकि आज रात जब मेरा असाइनमेंट सबमिट हो तो यह काम न करे, धन्यवाद। वहीं, एक यूजर ने लिखा कि क्या कोई बता सकता है कि ChatGPT कब तक डाउन रहेगा।

पहले भी डाउन हो चुका है ChatGPT

इससे पहले 8 नवंबर को ChatGPT दुनियाभर में डाउन हो गया था। तब AI चैटबॉट 19,000 से ज्याद यूजर्स के लिए 30 मिनट तक अनुपलब्ध रहा था। उस समय OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन ने ट्वीट कर ChatGPT के 30 मिनट तक डाउन रहने की जानकारी देते हुए कहा था हम पहले की तुलना में विश्वसनीयता के मामले में बहुत बेहतर हैं, लेकिन स्पष्ट रूप से हमारे सामने और भी काम है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Gemini 2.0 Launched
Previous Story

AI अब खुद लेगा सारे फैसले, इंसान का काम करेगा आसान

Gmail
Next Story

Gmail के ये बेहतरीन फीचर्स यकीनन नहीं जानते होंगे आप

Latest from Artificial Intelligence

Technical News

श्री वेंकटेश्वर मंदिर’ में AI चैटबॉट से श्रद्धालूओं को होगा फायदा

तिरुमाला श्री वेंकटेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं की मदद के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चैटबॉट शुरू किया जा सकता है। Tirumala Sri Venkateswara Temple: तिरुमाला स्थित

Don't Miss