लॉन्च से पहले लीक हुआ इस नया फोन का कीमत…फटाफट जानिए सबकुछ

7 mins read
31 views
RealmeP4x5G
December 1, 2025

RealmeP4x5G:  Realme इस बार अपने नए स्मार्टफोन के साथ भारतीय मार्केट में जबरदस्त धमाका करने की तैयारी में है। लेकिन लॉन्च से पहले ही फोन के फीचर्स लीक हो चुके हैं। इनमें सबसे ज्यादा चर्चा इसकी 7000mAh की भारी भरकम बैटरी को लेकर है। कंपनी ने इस फोन के लिए Flipkart और अपनी आधिकारिक साइट पर भी एक अलग माइक्रोसाइट बना दी है, जिससे साफ है कि Realme इस मॉडल को लेकर काफी गंभीर है। 4 दिसंबर को फोन का लॉन्चिंग होना है।

बड़ा बैटरी पावर और तेज स्पीड वाला एक नया 5G स्मार्टफोन लॉन्च से पहले चर्चा में है. कीमत और फीचर्स की लीक जानकारी सामने आ चुकी है. जानिए क्या है पूरा मामला.

3 वेरिएंट में पेश कर सकती फोन

RealmeP4x5G की लॉन्च से पहले कीमत को लेकर भी जानकारी सामने आई है। टिप्सटर के अभिषेक कुमार के अनुसार कंपनी इसे तीन वेरिएंट में पेश कर सकती है। शुरुआती कीमत लगभग 16000 रुपये से नीचे रहने की उम्मीद है। इस रेंज में 5G सपोर्ट, बड़ा बैटरी बैकअप और हाई रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले मिलना एक बड़ा प्लस पॉइंट माना जा रहा है। अभिषेक ने एक्स पर तीनों वेरिएंट के बारे में जानकारी साझा की है। 6 GB RAM और 128 GB स्टोरेज वेरिएंट को 15999 रुपए।  8 GB 128 GB वेरिएंट को 17499 रुपए और 8 GB-256 GB वाले टॉप वेरिएंट को 19499 रुपए में लॉन्च की जाने की संभावनाएं जताई है। साथ ही,  Realme Watch 5 की जाने की संभावना है।

READ MORE- अगर आप भी चलाते हैं इंटरनेट तो इस वेब से हो जाइए सावधान!

मल्टीटास्किंग और गेमिंग यूजर्स के लिए बेहतर

फोन में MediaTek Dimensity 7400 Ultra प्रोसेसर दिया जाएगा जो इसे मल्टीटास्किंग और गेमिंग दोनों के लिए मजबूत बनाता है। साथ ही, 18 जीबी तक डायनामिक रैम का विकल्प भी मिलने वाला है, जिसे Realme लगातार अपने मिड रेंज फोन में आकर्षण बढ़ाने के लिए उपयोग कर रही है। कैमरा सेक्शन में कंपनी 50 मेगापिक्सल का एआई आधारित प्राइमरी सेंसर दे रही है, जबकि फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का होगा। वहीं, 45 वॉट वायर्ड फास्ट चार्जिंग के 7000 एमएएच की पॉवरफुल बैटरी भी है।

READ MORE- AI का दौर! 20 साल बाद काम नहीं, बस शौक होगा

6.72 इंच की फुल HD+ स्क्रीन मिलने की उम्मीद

डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.72 इंच की फुल एचडी प्लस स्क्रीन और 144 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट दिया जाएगा. यह फीचर खास तौर पर उन यूजर्स को पसंद आएगा जो स्क्रॉलिंग और गेमिंग में स्मूद एक्सपीरियंस चाहते हैं। कंपनी ने यह भी संकेत मिल रहा है कि फोन 1000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस के साथ आएगा।

बजट यूजर्स के लिए हो सकता है बेहतर

कीमत देखकर लगता है कि कंपनी ने बजट में खरीदनेवाले यूजर्स को ध्यान में रखकर इसे लॉन्च करने जा रहा है। जो पॉवरफुल बैटरी और लंबी बैटरी लाइफ और भरोसेमंद 5G फोन खरीदना चाहते हैं उनके लिए बेहतर होगा। अब देखना यह है लॉन्चिंग के बाद यूजर्स इसे कितना होथोंहाथ लेता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Hong Kong IPO के लिए HashKey ने हासिल की बड़ी सफलता
Previous Story

Hong Kong IPO के लिए HashKey ने हासिल की बड़ी सफलता

Latest from Gadgets

Don't Miss