Ripple Singapore License: Ripple को सिंगापुर से बड़ी मंजूरी मिली है। सिंगापुर के केंद्रीय बैंक और वित्तीय नियामक Monetary Authority of Singapore ने कंपनी को उसके Major Payment Institution लाइसेंस के तहत और अधिक पेमेंट सेवाएं प्रदान करने की अनुमति दी है। यह फैसला रिपल की वैश्विक रणनीति के लिए बेहद अहम है क्योंकि सिंगापुर कंपनी के सबसे महत्वपूर्ण बाजारों में से एक है।
Ripple को सिंगापुर में अपने MPI लाइसेंस के तहत और अधिक पेमेंट सेवाएं देने की मंजूरी मिली। नई अनुमति से डिजिटल टोकन्स और Ripple Payments के जरिए तेज, सुरक्षित और कुशल अंतरराष्ट्रीय लेनदेन संभव होंगे।
सिंगापुर ने Ripple की MPI परमिशन बढ़ाई
Ripple Markets APAC Pte. Ltd. अब MAS की नई मंजूरी के बाद पहले से ज्यादा तरह की पेमेंट सेवाएं दे सकेगी। यह कदम दिखाता है कि सिंगापुर डिजिटल एसेट्स और क्रिप्टो के लिए दुनिया में सबसे स्पष्ट और सख्त नियम बनाने वाले देशों में से एक है।
Ripple की प्रेसिडेंट मोनिका लॉन्ग ने कहा कि MAS ने डिजिटल एसेट्स के लिए बेहतरीन रेगुलेटरी मानक तय किए हैं। हम सिंगापुर के इस फॉरवर्ड थिंकिंग एप्रोच की बहुत कद्र करते हैं। Ripple हमेशा ‘रेगुलेशन-फर्स्ट’ सोच के साथ काम करता है और सिंगापुर इसका सबसे अच्छा उदाहरण है। यह नई लाइसेंस अनुमति हमें सिंगापुर में और निवेश करने और वित्तीय संस्थानों के लिए सुरक्षित, तेज और कुशल पेमेंट इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने में मदद करेगी।
Ripple ने 2017 में सिंगापुर में अपने एशिया-प्रशांत APAC मुख्यालय की स्थापना की थी। तब से यह देश कंपनी की रणनीति, संचालन और नियामक ढांचे का केंद्र बना हुआ है।
नई मंजूरी से क्या बदलेगा
अपडेटेड MPI लाइसेंस के बाद Ripple अब अपने Ripple Payments प्लेटफॉर्म के तहत और अधिक सेवाएं दे सकेगा। यह प्लेटफॉर्म डिजिटल पेमेंट टोकन (DPTs) जैसे RLUSD और XRP की मदद से अंतरराष्ट्रीय लेनदेन को तेज और आसान बनाता है।
Huge news from Singapore: https://t.co/KVxTs7IEKc
The @MAS_sg has approved an expanded scope of payment activities for our Major Payment Institution license – enabling us to deliver end-to-end, fully licensed payment services to our customers in the region. 🇸🇬
— Ripple (@Ripple) December 1, 2025
नई अनुमति से क्या-क्या फायदे मिलेंगे
- Ripple Payments अब DPTs के जरिए कुछ ही मिनटों में फंड ट्रांसफर कर सकता है। इससे बैंकों और वित्तीय संस्थानों को खुद की ब्लॉकचेन तकनीक बनाने या रख-रखाव करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
- कंपनियां अब कलेक्शन, होल्डिंग, स्वैप और पेआउट जैसी सेवाओं के लिए अलग-अलग प्रदाताओं पर निर्भर नहीं रहेंगी। Ripple Payments यह पूरा प्रोसेस एक ही सिस्टम से संभाल सकता है।
- संस्थानों को DPTs का उपयोग करने के लिए अपनी कस्टडी सेवाएं या अतिरिक्त बैंकिंग कनेक्शन तैयार करने की जरूरत नहीं होगी। इससे खर्च और जटिलताएं दोनों कम होंगी।
Ripple APAC क्षेत्र की डायरेक्टर फियोना मरे ने कहा कि एशिया-प्रशांत क्षेत्र वास्तविक डिजिटल एसेट उपयोग में दुनिया का नेतृत्व कर रहा है। ऑन-चेन गतिविधि साल दर साल लगभग 70% बढ़ी है और सिंगापुर इस वृद्धि का केंद्र है। नई मंजूरी से हम इस क्षेत्र की बढ़ती जरूरतों को बेहतर तरीके से पूरा कर पाएंगे और अपने ग्राहकों को तेज, सुरक्षित और कुशल पेमेंट सेवाएँ दे पाएंगे।
सिंगापुर की रणनीतिक भूमिका
नई मंजूरी से यह स्पष्ट होता है कि सिंगापुर सिर्फ एक मार्केट नहीं, बल्कि Ripple के लिए मजबूत रेगुलेटरी आधार भी है। देश के नियम पारदर्शिता, ग्राहक सुरक्षा और अनुपालन पर जोर देते हैं। यही कारण है कि वैश्विक डिजिटल एसेट कंपनियाँ सिंगापुर को सुरक्षित और भरोसेमंद केंद्र मानती हैं।
सिंगापुर का लाइसेंसिंग ढांचा रिपल जैसी कंपनियों को स्पष्ट नियमों के साथ नवाचार करने की स्वतंत्रता देता है और जिम्मेदार डिजिटल एसेट विकास को प्रोत्साहित करता है।
READ MORE: Ripple का बड़ा कदम: BNY बैंक को बनाया RLUSD का कस्टोडियन
अबूधाबी ने RLUSD मंजूर किया
सिंगापुर की मंजूरी के साथ ही रिपल को मध्य पूर्व में भी बड़ा regulatory milestone मिला। अबूधाबी के Financial Services Regulatory Authority (FSRA) ने Ripple के डॉलर-बैक्ड स्टेबलकॉइन Ripple USD (RLUSD) को की मान्यता दी। इसका मतलब है कि अब ADGM में लाइसेंसधारी कंपनियां RLUSD का सुरक्षित उपयोग कर सकती हैं।
Ripple के स्टेबलकॉइन प्रमुख जैक मैकडॉनल ने कहा कि FSRA की मंजूरी यह दिखाती है कि RLUSD भरोसे, अनुपालन और सुरक्षा के उच्च मानकों पर खरा उतरता है। संस्थागत वित्त में ये तीनों बातें बेहद महत्वपूर्ण हैं।
READ MORE: Stripe का Open Issuance लॉन्च, अब मिनटों में बनाएं अपना Stablecoin
RLUSD को न्यूयॉर्क डिपार्टमेंट ऑफ फाइनेंशियल सर्विसेज के विशेष लाइसेंस के तहत जारी किया गया था और 2024 के अंत में लॉन्च होने के बाद इसका मार्केट कैप 1.2 बिलियन डॉलर से ऊपर जा चुका है।
