ChatGPT में ऐड हुआ लोकल क्राइसिस हेल्पलाइन फीचर

6 mins read
41 views
November 21, 2025

ChatGPT Crisis Helpline: OpenAI ने ChatGPT की सुरक्षा और मदद के विकल्पों को और मजबूत करने के लिए एक नया फीचर पेश किया है। अब अमेरिका में यूजर्स मानसिक या भावनात्मक संकट में फंसने पर सीधे स्थानीय क्राइसिस हेल्पलाइन तक पहुंच सकते हैं। यह फीचर ग्लोबल क्राइसिस सपोर्ट संगठन ThroughLine के सहयोग से तैयार किया गया है।

ChatGPT और Sora में नया फीचर: अब अमेरिका के यूजर्स 988 हेल्पलाइन से सीधे जुड़कर मानसिक स्वास्थ्य और संकट संबंधी सहायता ले सकते हैं।

यह सुविधा ChatGPT और Sora दोनों में उपलब्ध है। यूजर्स बस एक टैप करें और तुरंत पेशेवर सहायता और समर्थन विकल्प मिलते हैं। OpenAI का कहना है कि इसका उद्देश्य है कि जरूरत पड़ने पर विशेषज्ञ मदद आसानी से उपलब्ध हो, खासकर तब जब कोई व्यक्ति अकेला, डर या तनाव में हो।

क्राइसिस हेल्पलाइन क्या करती है?

क्राइसिस हेल्पलाइन उन लोगों को प्रशिक्षित काउंसलरों से जोड़ती है जो भावनात्मक रूप से परेशान, आत्महत्या की सोच में या मानसिक स्वास्थ्य की आपात स्थिति में हों। यह सेवाएं गोपनीय और मुफ्त हैं और 24 घंटे फोन, टेक्स्ट या चैट के जरिए उपलब्ध रहती हैं।

इसका मुख्य कार्य तनाव को कम करना, सुरक्षा योजना बनाना, तुरंत मदद प्रदान करना, स्थानीय मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं का रेफरेंस देना है।

यूजर्स कैसे सहायता ले सकते हैं?

किसी भी व्यक्ति को हेल्पलाइन कॉल करने के लिए आपात स्थिति में होना जरूरी नहीं है। लोग केवल भावनात्मक कठिनाइयों या मानसिक दबाव में भी काउंसलर से बात कर सकते हैं। उपयोगकर्ता अपनी स्थिति को अपने शब्दों में बता सकते हैं और काउंसलर उन्हें सहानुभूतिपूर्ण सुनवाई और सुरक्षित कदम तय करने में मदद करते हैं। आप किसी अन्य व्यक्ति के लिए भी हेल्पलाइन का उपयोग कर सकते हैं, अगर आप उसके मानसिक स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हैं।

READ MORE: OpenAI ने लॉन्च किया Sora 2, टेक्स्ट से वीडियो बनाने की नई क्रांति

अमेरिका में हेल्पलाइन नंबर

अमेरिका में यूजर्स 988 पर कॉल या टेक्स्ट कर सकते हैं। इससे सीधे Suicide & Crisis Lifeline से संपर्क होता है। अमेरिका के बाहर रहने वाले लोग Find A Helpline डायरेक्टरी में जाकर स्थानीय विकल्प खोज सकते हैं।

READ MORE: OpenAI ने Sora वीडियो टूल में बड़े अपडेट का ऐलान किया

यह नया फीचर OpenAI के मौजूदा क्राइसिस टूल का एक एडवांस संस्करण है। अब यह अधिक स्थानीयकृत और व्यक्तिगत हो गया है ताकि मानसिक संकट में फंसे व्यक्ति को तुरंत और भरोसेमंद सहायता मिल सके।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Google ने UK कर्मचारियों के लिए शुरू किया स्वैच्छिक एग्जिट ऑफर
Previous Story

Google ने UK कर्मचारियों के लिए शुरू किया स्वैच्छिक एग्जिट ऑफर

Latest from Artificial Intelligence

Don't Miss