Tether और Ledn की साझेदारी से बिटकॉइन लोन में होगा विस्तार

8 mins read
33 views
Tether और Ledn की साझेदारी से बिटकॉइन लोन में होगा विस्तार
November 19, 2025

Tether VS Ledn: USDT जारी करने वाली कंपनी Tether ने Ledn में निवेश की घोषणा की है। Ledn एक प्लेटफॉर्म है जो बिटकॉइन आधारित लोन प्रदान करने में विशेषज्ञ है। यह कदम डिजिटल एसेट्स को सुरक्षित कॉलैटरल के रूप में इस्तेमाल करके कर्ज लेने की सुविधा बढ़ाने के लिए उठाया गया है।

इस साझेदारी का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि व्यक्तिगत और व्यावसायिक उपयोगकर्ता अपने डिजिटल एसेट्स को बेचे बिना लोन ले सकें। Ledn इसके लिए एडवांस्ड कस्टडी, रिस्क मैनेजमेंट और लिक्विडेशन सिस्टम का इस्तेमाल करता है, ताकि लोन की अवधि के दौरान डिजिटल एसेट्स सुरक्षित रहें।

Ledn में Tether का निवेश बिटकॉइन आधारित लेंडिंग के क्षेत्र में नए अवसर खोलेगा और डिजिटल एसेट्स के वित्तीय उपयोग को बढ़ावा देगा।

Ledn का बाजार प्रदर्शन

Ledn ने अब तक 2.8 बिलियन डॉलर से अधिक बिटकॉइन आधारित लोन जारी किए हैं। 2025 Ledn का अब तक का सबसे मजबूत वर्ष रहा, जब 1 बिलियन डॉलर से अधिक लोन जारी किए गए। विशेष रूप से 2025 की तीसरी तिमाही में 392 मिलियन डॉलर के लोन जारी हुए, जो 2024 के पूरे वर्ष के आंकड़ों के लगभग बराबर हैं।

इस प्रदर्शन के कारण कंपनी का Annual Recurring Revenue (ARR) 100 मिलियन डॉलर से अधिक दर्ज किया गया। क्रिप्टो आधारित लेंडिंग में बढ़ती दिलचस्पी इस वृद्धि का मुख्य कारण है। Data Intelo के अनुसार, यह बाजार 2024 में अनुमानित 7.8 बिलियन डॉलर से बढ़कर 2033 तक 60 बिलियन डॉलर से अधिक होने की संभावना है।

नेतृत्व की राय

Tether के CEO Paolo Ardoino ने कहा कि हमारा निवेश इस विश्वास को दर्शाता है कि वित्तीय नवाचार लोगों को सशक्त बनाना चाहिए। Ledn के साथ मिलकर हम ऐसे कर्ज की पहुंच बढ़ा रहे हैं जिसमें यूजर्स को अपने डिजिटल एसेट्स को बेचना नहीं पड़े। यह तरीका स्व-रखरखाव और वित्तीय मजबूती को मजबूत करता है और डिजिटल एसेट्स के दीर्घकालिक महत्व को बढ़ावा देता है।

Ledn के CEO और को फाउंडर Adam Reeds ने कहा कि यह निवेश बिटकॉइन आधारित लेंडिंग के भविष्य को आकार देने में मदद करेगा। हमारी लोन बुक 2024 के स्तर से लगभग तीन गुना बढ़ने की राह पर है। बिटकॉइन वित्तीय सेवाओं की मांग बढ़ती रहेगी और Tether के साथ यह सहयोग Ledn को इस तेजी से विकसित हो रहे बाजार में अग्रणी बने रहने में मदद करेगा।

READ MORE: बिटकॉइन ने 2025 में दिखाई जबरदस्त तेजी, साल के उच्च स्तर के करीब पहुँच रहा

आयु आधारित लेंडिंग का महत्व

इस साझेदारी के जरिए उपयोगकर्ता बिटकॉइन को बेचने के बजाय कॉलैटरल के रूप में इस्तेमाल करके लोन ले सकेंगे। इससे धन संरक्षण और वित्तीय मजबूती के नए रास्ते खुले हैं। Ledn की मजबूत इन्फ्रास्ट्रक्चर Tether के एसेट्स को नए बाजारों में वितरित करने और उनकी उपयोगिता बढ़ाने के लिए आदर्श है। रिटेल और संस्थागत क्षेत्रों में कर्ज की पहुंच बढ़ने की संभावना है क्योंकि सुरक्षित बिटकॉइन आधारित लेंडिंग उत्पादों की मांग लगातार बढ़ रही है।

READ MORE: जैक डॉर्सी ने बिटकॉइन लेनदेन के लिए छोटे कर छूट की मांगी मांग

भविष्य की दिशा

Tether का Ledn में निवेश डिजिटल एसेट्स लेंडिंग के क्षेत्र में एक और कदम है। यह दोनों कंपनियों की गैर-लिक्विडेशन क्रेडिट विकल्पों को बढ़ावा देने की साझा कोशिश को दर्शाता है। इस साझेदारी से बिटकॉइन के वित्तीय उपयोग बढ़ेंगे और डिजिटल एसेट्स को वास्तविक दुनिया में अधिक सुरक्षित और उपयोगी बनाया जा सकेगा। यह कदम वैश्विक स्तर पर सशक्त और समावेशी वित्तीय सेवाओं की दिशा में भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Instagram और WhatsApp अधिग्रहण पर अमेरिका का एंटिट्रस्ट केस खारिज
Previous Story

Instagram और WhatsApp अधिग्रहण पर अमेरिका का एंटिट्रस्ट केस खारिज

अब YouTube से सीधे वीडियो भेजना हुआ आसान, जानिए कैसे
Next Story

अब YouTube से सीधे वीडियो भेजना हुआ आसान, जानिए कैसे

Latest from Cryptocurrency

Don't Miss