गजब का स्कीम है भाई, पहले फोन इस्तेमाल कीजिए…पसंद आए तो ही खरीदिए

12 mins read
34 views
November 18, 2025

Lava Agni 4: भारतीय स्मार्टफोन बाजार में मोबाईल कंपनी Lava ने यूजर्स के लिए एक अनोखा ऑफर लॉन्च किया है। अक्सर लोग फोन खरीदने से पहले ऑनलाइन रिव्यू, स्पेसिफिकेशंस और दूसरों के अनुभवों पर निर्भर रहते है। लेकिन असल जरूरत तब समझ आती है, जब फोन हाथ में हो और आप उसे अपने उपयोग के मुताबिक चला सकें। इसी सोच को ध्यान में रखते हुए लावा ने अपने आगामी स्मार्टफोन Lava Agni 4 के लिए एक अनोखी डेमो सर्विस लॉन्च की है। इस सर्विस के तहत ग्राहक फोन को घर पर मंगवाकर इस्तेमाल कर सकते हैं। यह बिल्कुल वैसा ही है जैसे किसी कार को खरीदने से पहले टेस्ट ड्राइव ली जाती है। खास बात यह है कि इसके लिए ग्राहक बिना एक पैसा भुगतान किए फोन को अपने हाथों से चलाकर परख सकते हैं। पसंद आए तो खरीदिए नहीं तो वापिस कर दिजिए।

लॉन्चिंग से पहले ही ग्राहकों के घर-घर पहुंच रहा है यह स्मार्टफोन, खरीदने से पहले कर सकते हैं इस्तेमाल…जानिए क्या है कीमत और फीचर्स

घर आकर देगा डेमों, शंकाओं का करेगा समाधान

यह सुविधा लावा ने फिलहाल दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु के यूज़र्स के लिए शुरू की है। कंपनी का प्रतिनिधि आपके घर आकर लावा अग्नि 4 का डेमो देगा। आप कुछ समय तक अपने रूटीन के अनुरूप इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे कैमरा, डिस्प्ले, बैटरी बैकअप, परफॉर्मेंस और डिजाइन का वास्तविक अनुभव मिलता है। यूजर्स को स्मार्टफोन खरीदते समय जो शंकाएं और उलझनें रहती हैं वे काफी हद तक दूर हो जाती है। इसके करना कुछ खास नहीं है। बस, Lava Agni 4 Demo बुक करना होगा। यह मॉडल भारत में जल्द लॉन्च होने वाला है। इस ऑफर से यूजर्स में काफी उत्साह देखी जा रही है।

भारत में कब होगा लॉन्च

Lava Agni 4 को कंपनी 20 नवंबर 2025 को भारतीय मार्केट में लॉन्च करने वाली है। लॉन्च से पहले ही इस फोन को लेकर काफी उत्सुकता बनी हुई है। लॉन्चिंग से पहले लीक हुई रिपोर्ट्स के अनुसार फोन में 8GB RAM और MediaTek Dimensity 8350 प्रोसेसर मिलने की उम्मीद की जा रही है। इस प्रोसेसर के कारण फोन में गेमिंग, मल्टीटास्किंग और हाई-एंड एप्लिकेशंस को बिना किसी रुकावट के चलाने की संभावना बढ़ जाती है। बैटरी मैनेजमेंट भी बेहतर होने की उम्मीद है, जिससे लंबे समय तक उपयोग में सहूलियत होगी। यानी यह फोन अपनी कैटेगरी में प्रीमियम मिड-रेंज Smartphone का अनुभव देने की दिशा में आगे बढ़ रहा है।

दमदार डिजाइन और डिस्प्ले के साथ प्रीमियम लुक भी

डिजाइन और डिस्प्ले के मामले में भी लावा अग्नि 4 एक संतुलित विकल्प माना जा रहा है। इसमें Lava Agni 4 में 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिससे विजुअल एक्सपीरियंस और बेहतर होगा। फोन के रियर पैनल में एक पिल-शेप कैमरा मॉड्यूल के साथ एलईडी स्ट्रिप इंटीग्रेटेड होने की बात कही जा रही है। जो इसे सबसे अलग बनाती है। मेटल यूनिबॉडी फ्रेम और मैट एजी ग्लास बैक दिए जाने की चर्चा है।  फ्लैगशिप जैसा अहसास भी कराते हैं। यह डिजाइन क्वालिटी और स्टाइल पर खास ध्यान देनेवाले यूजर्स के लिए फायदेमंद है।

READ MORE:  इस देश के 𝟖𝟑 फीसदी 𝐆𝐞𝐧𝐙 खुद को मानते हैं कंटेंट क्रिएटर, आखिर क्यों?

इतने तक शुरूआती कीमत रहने का है अनुमान

कीमत की बात करें तो लावा ने अभी आधिकारिक रूप से कोई जानकारी साझा नहीं की है। हालांकि टेक इंडस्ट्री की रिपोर्ट्स में यह अनुमान लगाया जा रहा है कि लावा अग्नि 4 की शुरुआती कीमत लगभग 23999 रुपये से 24999 रुपये के बीच हो सकती है। 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मॉडल में उपलब्ध हो सकता है। यह ब्लैक, सिल्वर, डार्क ग्रे, लूनर मिस्ट और फैंटम ब्लैक जैसे कलर से साथ बाजार में आ सकती है। कम कीमत की वजह से कई ब्रांड को टक्कर दे सकती है।

जानिए स्टेप वाइज बूकिंग के तरीके

अगर आप दिल्ली, मुंबई या बेंगलुरु में रहते हैं और इस फोन को घर पर मंगाकर ट्राई करना चाहते हैं, तो प्रक्रिया काफी आसान है। इसके लिए पहले आपको कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। होम पेज पर सबसे ऊपर लावा अग्नि 4 डेमो बुक करने का विकल्प दिखाई देगा, जहां आपको रजिस्टर नाऊ पर क्लिक करना है। उसके बाद एक छोटा सा सवाल फिलअप करना होगा। जिसमें यह पूछा जाएगा कि आप लावा के बड़े फैन क्यों हैं। इसके बाद नाम, मोबाइल नंबर, शहर, पिन कोड और पूरा पता दर्ज कर पसंदीदा तारीख और समय चुनकर बुकिंग पूरी की जा सकती है। निर्धारित समय पर कंपनी का प्रतिनिधि फोन लेकर आपके घर पहुंच जाता है और आपको इसे आराम से उपयोग करने का मौका मिलता है।

READ MORE: कोई गुप्त डील नहीं हुई… 𝐂𝐙 पर माफी को लेकर नई बहस 

कंपनियों और ग्राहकों के बीच बढ़ेगी पारदर्शिता

कुल मिलाकर देखा जाए तो लावा का यह नया टेस्ट-ड्राइव मॉडल भारतीय स्मार्टफोन बाजार में एक नया कदम साबित हो सकता है। इससे कंपनियों और ग्राहकों के बीच पारदर्शिता बढ़ेगी और लोग अधिक सूझबूझ के साथ खरीदारी का निर्णय ले पाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

Steak n Shake की 15% बढ़ी बिक्री, कंपनी ने शुरू किया अपना Bitcoin Reserve

Next Story

AI का यह तकनीक इंसानों के लिए होगा खतरनाक, Microsoft AI Chief की वार्निंग

Latest from Phones

डेटा सुरक्षा मामले में इस Android फोन के सामने iPhone भी है फेल… रिपोर्ट में खुलासा

डेटा सुरक्षा मामले में इस Android फोन के सामने iPhone भी है फेल… रिपोर्ट में खुलासा

डेटा सुरक्षा में मामले में iPhone से भी एक कदम आगे निकला यह Android, नए रिपोर्ट में खुलासा  Google Pixel 10 Pro  अगर आप यह सोच रहे हैं कि आपने ने iPhone खरीद लिए
Xiaomi-की-हुई-इंटरनेशनल-बेइज्जती-फोन-की-सुरक्षा-पर-उठे-सवाल

Xiaomi की हुई इंटरनेशनल बेइज्जती, फोन की सुरक्षा पर उठे सवाल

Xiaomi Security Issue: चीनी स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi हाल ही में अंतरराष्ट्रीय चर्चा में आ गई है। दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ने कंपनी के फोन की सुरक्षा पर सवाल उठाए हैं, जिससे Xiaomi की अंतरराष्ट्रीय छवि प्रभावित हुई है। यह घटना APEC सम्मेलन के दौरान हुई है जब चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति को उपहार के तौर पर Xiaomi का फोन दिया है।  Xiaomi की अंतरराष्ट्रीय बेइज्जती! दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ने APEC में फोन की सुरक्षा पर सवाल उठाए, जानिए क्या है बैकडोर और क्यों बढ़ रही है यूजर्स की चिंता।  राष्ट्रपति ली जे म्युंग ने फोन देखते ही मजाक में कहा कि क्या इसकी कम्युनिकेशन लाइन सुरक्षित है। इस पर शी जिनपिंग ने भी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि फोन की जांच की जाए कहीं इसमें बैकडोर तो नहीं है। इस छोटे से मजाक ने ही Xiaomi की अंतरराष्ट्रीय प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाया है।  बैकडोर क्या है?  बैकडोर एक छिपा हुआ तरीका होता है, जिससे मोबाइल या ऐप के सिस्टम तक अनधिकृत पहुंच संभव हो जाती है। इसे फोन या एप्लिकेशन की सुरक्षा को बायपास करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। कभी–कभी सरकार या एजेंसियां इसे वैध कारणों से इस्तेमाल करती हैं, लेकिन कई बार प्री–इंस्टॉल्ड ऐप्स या ब्लॉटवेयर के जरिए यूजर्स का डेटा चोरी करने में भी इसका गलत इस्तेमाल होता है।  READ MORE: Free में मिल सकता है Nothing Phone (3), जानें कैसे  READ MORE: Apple का धमाका! टॉप 5 की लिस्ट से बाहर हुई ये चाइनीज मोबाइल कंपनियां  चीन के फोन और सुरक्षा चिंता  Xiaomi समेत कई चीनी स्मार्टफोन ब्रांड्स पर हमेशा से डेटा सुरक्षा और बैकडोर को लेकर सवाल उठते रहे हैं। अमेरिका ने इसी वजह से Huawei और ZTE जैसे ब्रांड्स को प्रतिबंधित कर दिया था। इन कंपनियों के फोन और डिवाइस अमेरिका में बैन कर दिए गए हैं। साइबर एक्सपर्ट का कहना है कि चीन के फोन में प्राइवेसी और डेटा सुरक्षा का खतरा हो सकता है, खासकर अगर इसमें बैकडोर मौजूद हो। 

Don't Miss