इस देश के वैज्ञानिकों ने किया कमाल! अब पतंग से तैयार होगा बिजली

9 mins read
45 views
इस देश के वैज्ञानिकों ने किया कमाल! अब पतंग से तैयार होगा बिजली
November 18, 2025

Wind Power चीन ने ऊर्जा उत्पादन के क्षेत्र में एक ऐसा प्रयोग किया है जिससे पूरी दुनियां हैरान है। पारंपरिक बिजली स्त्रोत हो या फिर सौर पैनल जैसी तकनीकों सबसे अलग हटकर चीन ने आसमान में बिजली तैयार करने की ओर कदम बढ़ा दिया है। दरअसल, चीन ने एक ऐसा बड़ा पतंग तैयार किया है जो  हवा में उड़कर बिजली पैदा करती है। इसकी टेस्टिंग भी सफलतापूर्वक कर ली गई है। इसे हाई एल्टीट्यूड विंड एनर्जी टेक्नोलॉजी की दिशा में यह Innovation एक बेहतर कदम बताया जा रहा है।

पतंग से बिजली बनाने की इस खोच से हैरान है दुनियां, हजारों घरों को रोशन करने की है क्षमता…जानिए पूरी डिटेल्स

नवीकरणीय ऊर्जा के भविष्य

इसता साइज लगभग 5,000 वर्ग है तेज व स्थाई हवाओं को पकड़ने की क्षमता प्रदान करता है। इस एक्सपेरिमेंट की टेस्टिंग इनर मंगोलिया के अल्क्सा लेफ्ट बैनर इलाके में की गई, जहाँ हवा की गति अधिक और मौसम अपेक्षाकृत स्थिर रहता है। चीन की राष्ट्रीय अनुसंधान एवं विकास परियोजना का हिस्सा होने की वजह से इसे देश में नवीकरणीय ऊर्जा के भविष्य के रूप में देखा जा रहा है। यह Testing 5,000 वर्ग मीटर की इस यूनिक पतंग ने वैज्ञानिकों के लिए नई संभावनाओं के दरवाजे खोल दिए हैं

READ MORE-  जापान में क्रिप्टोकरेंसी नियमों में बड़ा बदलाव

ऐसे तैयार करता है बिजली

इसे जमीन से लगभग 300 मीटर की ऊंचाई तक एक हीलियम-भरे गुब्बारे की मदद से उठाया जाता है। इस ऊंचाई पर पहुंचने के बाद पतंग पूरी तरह से फैल जाती है और अपने विशाल पंखों की मदद से हवा के बहाव को पकड़ती है। जमीन पर मौजूद कंट्रोल सिस्टम से पतंग एक मजबूत ट्रैक्शन केबल द्वारा जुड़ी रहती है। जैसे-जैसे हवा पतंग को आगे खींचती है। केबल का तनाव जमीन पर लगे जेनरेटर को घुमाता है और वहीं से बिजली पैदा होती है। इसे आप ऐसे समझ सकते हैं कि हवा पतंग को खींचती है और वह खिंचाव जेनरेटर को स्पिन कराकर बिजली में बदल देता है। यह पूरी प्रक्रिया तीन हिस्सों, एयर स्ट्रक्चर, ट्रैक्शन केबल और ग्राउंड जेनरेटर सिस्टम के तालमेल पर आधारित है।

कम लागत पर तैयार होगी बिजली

कम लागत और उच्च क्षमता यही इस तकनीक की सबसे बड़ी ताकत है। पारंपरिक पवन चक्र के मुकाबले यह पतंग सिस्टम जोड़ने और संचालित करने में कहीं कम संसाधनों की मांग करता है। अनुमान है कि यह तकनीक जमीन की जरूरत को 95% तक और स्टील की जरूरत को 90% तक घटा सकती है, जिससे बिजली उत्पादन की कुल लागत करीब 30% तक कम हो जाती है। ऊर्जा उद्योग के लिए यह कमी बहुत मायने रखती है, क्योंकि कम लागत में ज्यादा बिजली पैदा करना ही भविष्य की सबसे बड़ी चुनौती है।

READ MORE–  https://hindi.analyticsinsight.net/tech-news/elon-musk-optimus-robot-human-skill-replication-in-healthcare/

10 घरों के बिजली उत्पन्न करने की क्षमता

जहाँ तक पावर आउटपुट की बात है, वह भी बेहद प्रभावशाली है। वैज्ञानिकों का अनुमान है कि इस तरह का एक 10 मेगावाट  पावर-काइट सिस्टम साल भर में लगभग 20 मिलियन किलोवाट-घंटे बिजली उत्पन्न कर सकता है। इतनी बिजली 10 हजार घरों की सालाना जरूरत को पूरा करने के लिए पर्याप्त है। इतनी अधिक क्षमता के कारण चीन इस तकनीक को भविष्य के बड़े पैमाने के ऊर्जा समाधानों में बदलना चाहता है।

भविष्य आसमान में बिजली उत्पादन पर काम

अगर ऐसे सिस्टम बड़े पैमाने पर लागू होते हैं, तो आने वाले समय में टावरों और टरबाइनों वाले विशाल विंड फार्म की जगह आसमान में उड़ती विशाल पतंगें ले सकती हैं जो कम संसाधनों में अधिक ऊर्जा पैदा करेंगी और पर्यावरण पर भी कम दबाव डालेंगी। चीन द्वारा की गई यह टेस्टिंग इस बात का संकेत है कि ऊर्जा का भविष्य जमीन से ऊपर, आसमान में भी खोजा जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

x402 क्रिप्टो प्रोजेक्ट्स में सुरक्षा खतरों की चेतावनी
Previous Story

𝐱𝟒𝟎𝟐 क्रिप्टो प्रोजेक्ट्स में सुरक्षा खतरों की चेतावनी

Latest from Robotics

Don't Miss