ChatGPT 5.1: OpenAI ने अपना नया AI मॉडल GPT-5.1 पेश किया है। कंपनी का कहना है कि यह मॉडल अब पहले से कहीं ज्यादा बेहतर, तेज और समझदार है। खास बात यह है कि GPT-5.1 अब मैथ और कोडिंग टेस्ट्स में पहले से बेहतर प्रदर्शन करता है। साथ ही यह अब कठिन विषयों को बहुत ही आसान शब्दों में समझा सकता है ताकि आम लोग भी हर चीज आसानी से समझ सकें।
GPT-5.1 अब कठिन टॉपिक्स को आसान भाषा में समझा सकता है, नया Thinking Mode बातचीत को ज्यादा प्राकृतिक और आसान बनाता है।
OpenAI की लीडर Fidji Simo ने कहा कि यह अपडेट ‘दिमाग और दोस्ताना स्वभाव’ दोनों का मेल है। यानी GPT-5.1 न सिर्फ ज्यादा स्मार्ट है बल्कि अब बातचीत में भी पहले से ज्यादा स्वाभाविक और मजेदार लगेगा।
क्या आपको मिलेगा ChatGPT 5.1 का अपडेट?
OpenAI ने बताया कि GPT-5.1 को सभी यूजर्स तक धीरे-धीरे पहुंचाया जाएगा। इसका मतलब है कि यह अपडेट हर किसी को एक साथ नहीं मिलेगा। कंपनी ऐसा इसलिए करती है ताकि प्लेटफॉर्म स्थिर बना रहे और किसी तकनीकी समस्या से बचा जा सके।
आमतौर पर ऐसे अपडेट पहले पेड यूजर्स को मिलते हैं ताकी नई सुविधाओं को पहले टेस्ट किया जा सके। फ्री यूजर्स को थोड़ा इंतजार करना पड़ता है क्योंकि उनके लिए फीचर्स बाद में जारी किए जाते हैं इसलिए अगर आप चाहते हैं कि यह अपडेट सबसे पहले आपको मिले, तो पेड वर्जन लेना बेहतर रहेगा।
READ MORE: प्यार और तकनीक की अनोखी ‘लव स्टोरी’, महिला ने AI से की शादी
GPT-5.1 के नए फीचर्स क्या हैं?
नए मॉडल GPT-5.1 में सबसे बड़ा बदलाव यह है कि यह अब मैथ और कोडिंग में ज्यादा सटीक और तेज जवाब देता है। इसके अलावा, इसका Thinking Mode फीचर अब जटिल चीजों को बहुत ही सरल भाषा में समझाता है, ताकि किसी को भी कठिन शब्दों या भारी भाषा से परेशानी न हो।
READ MORE: OpenAI ने लॉन्च किया GPT-5, शुरू हुआ इसका इस्तेमाल
कंपनी का कहना है कि GPT-5.1 के आने से छात्रों, प्रोफेशनल्स और क्रिएटर्स को काम करने में और आसानी होगी। बातचीत अब ज्यादा स्वाभाविक और मानवीय लगेगी, जिससे यूजर्स को एक बेहतर अनुभव मिलेगा।
